Challan Kaise Jama Kare – ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें

Challan Kaise Jama Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे पोस्ट की जानकारी में आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज हम लोग Challan Kaise Jama Kare के बारे में अच्छे से समझेंगे , दोस्तों कभी न कभी आपका गाड़ी चलते समय ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा ही होगा , या जाने अनजाने में आपने भी ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागे होंगे या फिर गलती से आपके चार पहिया या दो पहिया वाहन का चालान कटा होगा तो आपको घबडाने की आवश्यकता नहीं है , अगर आप मेरा पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको इसमें इसका उत्तर भी मिल जायेगा , जिसके माध्यम से आप अपने गाड़ी का चालान कटा है या नही चेक कर सकते है और अगर आपका चालान कटा है तो इसका पेमेंट ऑनलाइन कैसे करना है उसको इस पोस्ट की जानकारी में समझेंगे .

ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें
ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे ?

Online Challan Kaise Jama Karen : दोस्तो 1 सितंबर 2019 से हमारे देश की सरकार ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया गया है , इस एक्ट के लागू होने के बाद अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है , सरकार ने अब सड़कों पर भी कैमरा लगवा दिया है, अब जो कोई भी ट्रैफिक नियमों का उलंघन या उसे तोड़ने की कोशिश करेगा तो वहां पर लगे हुए कैमरे उस व्यक्ति और उसके वाहन को कैमरे में कैप्चर कर लेगा और तुर्रंत ऑटोमेटिक ई-चालान जनरेट हो जायेगा इसके बाद मोबाइल फोन पर मैसेज भेज दिया जायेगा . दोस्तों अगर आपका चालान किसी कारण बस कट गया है तो नीचे बताये गए तरीको से सबसे पहले आप अपने चालान का स्टेटस चेक कर लें .

ट्रैफिक चालान स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें ?

ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें : दोस्तों अगर आपके गाड़ी का चालान किसी कारण से कट गया है और आप चाहते है यह गाड़ी का चालान ऑनलाइन चेक करने के बाद इसका भुगतान ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे करना है तो आप मेरे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप को फालो करके यह काम कर सकते है तो आइये सबसे पहले गाड़ी का चालान स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में जानते है .

  •  दोस्तों सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in  पर जाना होगा .
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , आपको वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  .
बाइक का चालान कैसे चेक करें
बाइक का चालान कैसे चेक करें
  • परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपके पास 3 तरीके उपलब्ध है .
  • चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस से अपना चालान चेक कर सकते हैं , आपको किस तरह से चालान चेक करना है यहां आपको सेलेक्ट कर लेना है .
ऑनलाइन चालान कैसे भरे
ऑनलाइन चालान कैसे भरे
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) को भरना होगा .
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड (Captcha Code) भरना होगा , साथ ही आपको अपनी गाड़ी के चेचिस नंबर और इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट की जानकारी भरनी होगी .
  • गाड़ी की सारी जानकारी भरने के बाद नीचे आपको Get Details का बटन दिख रहा होगा , आपको इस बटन पर एकबार क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने आपके चालान की सारी जानकारी आ जाएगी , इस तरह से आप जान जाएंगे कि आपका चालान हुआ है या नहीं .
  • आप चाहे तो इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है और आप चाहे तो यहीं से इसका ऑनलाइन चालान का पेमेंट भी कर सकते है .

ऑनलाइन गाड़ी का ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें ?

Traffic Police Challan Online Payment : दोस्तों ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आसान है , अगर आपका भी ई-चालान कट गया है और आपको ई चालान ऑनलाइन कैसे जमा कैसे करे का तरीका नहीं पता है तो आप नीचे दिये गए प्रक्रिया को फालो कर सकते हैं .

  • सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं , इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के आप्शन  पर क्लिक करे .
  • इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन (Vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर के आप्शन दिखाई देगा यहां आपको वाहन नंबर (Vehicle Number) वाले आप्शन पर क्लिक करना है .
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) डालना है , इसके बाद आपको कैप्चा कोड (Captcha Code) भरना होगा .
  • अब इतना करने के बाद आपके सामने Get Details का आप्शन आ जाएगा , आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना है .
  • आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी , अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा , जल्दी से इस otp को भर देना है .
  • इसके बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है .
  • इतना करने के बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन (Payment Confirmation) का पेज खुल जाएगा , इसके बाद आपको Proceed केबटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से चालान का पेमेंट कर सकते हैं .
पेंडिंग चालान का स्टेटस कैसे चेक करें ?

How to Know Pending e Challan : दोस्तो अगर आपका चालान पेंडिंग में है तो आप इसकी भी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से जान सकते है , पेंडिंग चालान वह होता है जब हम चालान का भुगतान करते है तो कभी कभी इंटरनेट धीमा होने के कारण हमारा चालान फस जाता है इस प्रकार से हमें समय इंतज़ार करके दुबारा अपने पेंडिंग चालान(Pending Transaction Status) का स्तिथि की जाँच करना होता है .

  • सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा , इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद Check Online Service के आप्शन  पर क्लिक कर देना है  .
  • इसके बाद आपको इसमें कई सारे आप्शन दिखाई देगा , इसमें से आपको चौथे नम्बर पर Check Pending Transaction वाले पर क्लिक कर देना है .
  • इसके बाद आपको अपने गाड़ी का नंबर अथवा चालान नम्बर डालना है , इसके बाद आपको कैप्चा कोड (Captcha Code) भरना होगा .
  • अब इतना करने के बाद नीचे Get Details का आप्शन दिख रहा होगा , आपको इस Get Details पर क्लिक कर देना है .
  • इस तरह से आपके पेंडिंग चालान की जानकारी मिल जायेगी और पेंडिंग चालान का स्टेटस sucessful Paid दिख जायेगा .
मोबाइल एप्प से गाड़ी का चालान कैसे चेक और जमा करें ?

गाड़ी नंबर से चालान कैसे पता करें : दोस्तों अगर आप अपने गाड़ी का चालान मोबाइल एप्प के माध्यम से जमा और चालान का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप मेरे द्वारा बताये गए मोबाइल एप्प से आप ये सब काम आसानी से कर सकते है , दोस्तों आपको बहुत सारे चालान जमा और चालान की स्तिथि जांचने का एप्प गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , लेकिन जो मै आपको बताऊंगा उस बहुत ही खास है .

mParivahan App को ऐसे करें इस्तेमाल –

  • दोस्तों आपको बता दें कि भारत सरकार ने mParivahan App एंड्राइड , App Store और एप्पल Ios दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है. ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर जाकर इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
  • mParivahan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा ,  साइन-अप के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आप इस एप्प में लॉगइन हो जायेंगे .
  • ​लॉगइन करने के बाद एप्प के होम पेज पर आपको वर्चुअल डीएल, आरसी व डॉक्यूमेंट्स , गाड़ी चालान का विकल्प मिल जायेगा .
  • आप यहाँ से अपने गाड़ी का चालान भी देख सकते है और यहाँ से गाड़ी के चालान का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है , और पन्डिंग चालान का स्टेटस भी पता कर सकते है .
  • इस एप्प पर आप ड्राइविंग लाइसेंस /गाड़ी की RC सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है .
  • कभी अगर पुलिस रोक भी ले तो आप बेझिझक​ अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाकर चालान कटने से बच सकते हैं .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Challan Kaise Jama Kare उम्मीद करता हूँ आप आज कुछ नया सीखे होंगे , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूंछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे बेझिझक पूंछ सकते है , हमें आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा आज हमने जाना , ई चालान ऑनलाइन कैसे जमा कैसे करे,ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे,गाड़ी नंबर से चालान कैसे पता करें,मोबाइल एप्प से गाड़ी का चालान कैसे जमा करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!