Chat GPT Use Kaise Karen : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे Chat GPT Use Kaise Karen और साथ में Chat GPT क्या होता है और Chat GPT से कंटेंट कैसे लिखा जाता है और साथ में ये भी जानेंगे Chat GPT से पैसा कैसे कमाया जाता है , और भी बहुत से जानकारी Chat GPT की समझेंगे , आप से अनुरोध है आज की पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढियेगा तभी आप अच्छे से Chat GPT की समस्त जानकारी अच्छे से समझ पाएंगे , आइये सबकुछ पता करते है Chat GPT के बारे में .
Chat GPT क्या है (What is Chat GPT) ?
Chat GPT Use Kaise Karen : दोस्तों सबसे पहले आपको इसका ChatGPT का पूरा नाम अंग्रेगी में बताता हूँ , ChatGPT यानी Chat Generative Pre-Trained Transformer इसका फुल फॉर्म होता है और अगर इसकी खास बात के बारे में बात करें तो यह एक Open AI पर आधारित एक सॉफ्टवेर है , जो कि एक प्रकार के चैट बोट की तरह काम करता है , AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है , जो की यह आटोमेटिक काम करता है उदाहरण के तौर पर Chat GPT Google Search Engine की तरह काम करता है . Chat GPT को ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है .
Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है ?
Chat GPT Use Kaise Karen : इसको 30 नवम्बर २०२२ को पूरे देश में पब्लिक कर दिया गया है , इसका कार्य सबसे अलग है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट – chat.openai.com है , अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल किया जा सकलता है , उदाहरण के तौर पर यहां पर आप जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है परन्तु जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती है . चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन इत्यादि लिख सकते है .
Chat GPT की विशेषता कौन कौन सी है ?
दोस्तों अगर इसकी विशेषता की बात करें तो इसकी अनगिनत विशेषताए है , इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो सवाल यहां पर पूछे जाते हैं उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल के प्रारूप में प्रदान होता है ,आपको मै नीचे में इसकी कुछ मुख्य मुख्य विशेषताए पॉइंट्स में समझाता हूँ आपसे निवेदन है नीचे के स्तेप्प्स को देखें .
- कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है .
- यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है .
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है .
- आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध , यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर इत्यादि लिखकर तैयार कर सकते हैं . Cricket Match Kaise Dekhe – लाइव मैच कैसे देखें फ्री में
- Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है.
- अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं.
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Chat GPT) ?
दोस्तों Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट – chat.openai.com पर विजिट करना होगा और अपने जीमेल से अपना एक अकाउंट पंजीकृत करना होगा , अकाउंट बनाने के पश्चात ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे .
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन करना है और उसके पश्चात किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है .
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद इस अधिकारिक वेबसाइट – Chat.openai.com को ओपन कर लेना है .
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उसे लॉगिन और साइन अप इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे .
- यहां पर ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना लेना है .
- जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Continue With Google वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है. Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale – यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023
- अब आपको जो पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम और फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब चैट जीपीटी के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) सेंड किया जाएगा . उसे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देंना है .
फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपका अकाउंट Chat GPT पर बन जाता है , इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं .
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Chat GPT) ?
दोस्तों Chat GPT के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आप Chat GPT के द्वारा पैसे कमा सकते हैं , हालांकि जब इस पर पैसे कमाने के तरीके सर्च किए तो हमें ऐसे कई कारगर तरीके मिले, जो वाकई में Chat GPT से पैसे कमाने के लिए सहायक साबित हो सकते हैं. वर्तमान समय में Chat GPT पर अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है , हालांकि आगे आने वाले समय में अन्य भाषा भी शामिल किए जाएंगे . आप Chat GPT में अपने सवालों के जवाब शब्दों के प्रारूप में प्राप्त कर सकते हैं और इसके जरिए अलग-अलग तरीके पर विचार करके इनकम कर सकते हैं .
Chat GPT से इनकम करने के कौन कौन से तरीके है ?
दोस्तों जैसा की अभी तक इस वेबसाइट पर ऐसा किसी भी प्रकार का तरीका नहीं है जिससे हम Chat GPT के जरिये पैसा कम सके , लेकिन इसके अद्भुत चमत्कार का प्रयोग करके हम Chat GPT से सवाल पूँछ कर बहुत सारे तरीकों से इनकम कर सकते है , आइये जानते है Chat GPT से इनकम कैसे कर सकते है .
- चैट जीपीटी से दूसरों के होमवर्क करके पैसे कमा सकते है .
- चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते है .
- चैट जीपीटी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करके इनकम कर सकते है .
- चैट जीपीटी से इनकम करने के लिए आर्टिकल लिखकर इनकम कर सकते है .
- चैट जीपीटी से ईमेल करके पैसे कमा सकते है .
- चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते है .
और भी बहुत तरीके है जिसके माध्यम से Chat GPT का प्रयोग करके अपने झोली में लाखो और करोडो रूपये कमा कर इकठ्ठा कर सकते है . यह आपके तौर तरीको पर निर्भर करता है .