Cricket Match Kaise Dekhe : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे इस नए धमाकेदार पोस्ट Cricket Match Kaise Dekhe की जानकारी में , दोस्तों आये दिन क्रिकेट मैच आते रहते है , आज के समय में हर कोई क्रिकेट मैच का दीवाना है चाहे वह उम्र के किसी भी अस्तर पर हो , लेकिन जहाँ क्रिकेट मैच को फ्री में लाइव देखने की बारी आती है तो क्रिकेट मैच के परसंसक मैच देखने के लिए परेशान हो जाते है और उन्हें कहीं न कहीं थोडा तकलीफ होता है , दोस्तों आपको परेशान होने जी जरूरत नहीं है , मै आपको अपने इस पोस्ट Cricket Match Kaise Dekhe के जरिए एक नहीं कई सारे तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप हर लाइव क्रिकेट मैच का आनंद फ्री में उठा सकते है .
लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें फ्री में ?
Cricket Match Kaise Dekhe : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच आता है तो हर कोई चाहता है मै इस मैच को अपने मोबाइल या टीवी में देखूं , आपको बता दूं आज के समय में टीवी पर बहुत कम लोग होंगे जो कि क्रिकेट मैच या अन्य कोई प्रोग्राम टीवी पर देखते होंगे , हर इंसान के पास अपना खुद का स्मार्ट मोबाइल फ़ोन है और वह चाहता है की मै क्रिकेट मैच को लाइव फ्री में अपने मोबाइल में देख लूं , ऐसा करना संभव है लेकिन लोगों को जानकारी न होने के कारण इस चीज का फायदा नहीं ले पाते है , आइये जानते है कैसे लाइव क्रिकेट मैच को फ्री में देखा जाता है .
आज का लाइव मैच कैसे देखें फ्री में ?
दोस्तों 16 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप 2022 प्रारम्भ हो रहा है, तो अगर आप भी क्रिकेट के फैन है तो इस टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आपको बहुत से धमाकेदार मुक़ाबले देखने को मिलने वाले है, इंडिया बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला गया जिसमे इंडिया ने जीत हासिल की ,आज 10 नवंबर को इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होगा . तो चलिए जानते है की इस टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी लाइव मैच फ्री में मोबाइल और टीवी पर कैसे देखें , दोस्तों इस आज के जानकारी में जिन ऍप्स और टीवी चैनल के बारे में बात करने वाले है उन पर आप वर्ल्ड कप के अलावा अन्य क्रिकेट मैच भी लाइव देख सकते है .
फ्री में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें ?
दोस्तों फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऍप्लिकेशन्स मिल जाएंगी , जिनमे से कुछ फ्री एप्प है और कुछ एप्प पर पैसा लगता है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जो लाइव क्रिकेट को फ्री में लाइव दिखाने का दावा करते हैं , लेकिन इस तरह के ऐप्स कब तक उपलब्ध रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है , अगर आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में कई मोबाइल एप्प और टीवी चैनल के बारे बताया गया है जिन पर लाइव क्रिकेट मैच का स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण देख सकते है , वर्ल्ड कप , टेस्ट मैच , वन डे मैच को भी इन ऍप्स और टीवी चैनल्स पर फ्री में देख सकते है .
फ्री में लाइव मैच देखने वाले एप्प कौन – कौन से है ?
फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप्प : जैसा की ऊपर में मैंने बताया आपको बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएँगी जी पर आप क्रिकेट मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है , लेकिन वह फ्री में नहीं दिखाती है मैच देखने के लिए आपको उनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है , आईये जानते है फ्री में लाइव क्रिकेट मैच दिखने वाल्ले एप्प या टीवी चैनल कौन कौन से है .
- Hotstar (हॉटस्टार)
- JioTV (जिओ टीवी)
- OreoTv (ओरियो टीवी)
- ThopTv (थोप टीवी)
- Tata Sky App (टाटा स्काई एप्प)
- Sony Liv (सोनी लिव)
- DD Sports (डी डी स्पोर्ट्स)
- Airtel Xstream (एयरटेल एक्सस्ट्रीम)
- Twitch App (ट्विच ऍप)
- Cricket Tv App (लाइव टीवी ऍप)
- Fire Video Plus (फायर वीडियो)
- Live Cricket Tv (लाइव क्रिकेट टीवी)
- GTV Live (जीटीवी लाइव)
- Live Net Tv (लाइव नेट टीवी)
- ESPN Tv (इएसपीएन टीवी)
Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें ?
हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें : दोस्तों हॉटस्टार भारत में लाइव मैच देखने के लिए मुख्य एप्लीकशन है। लाइव मैच स्ट्रीमिंग का ऑफिसियल राइट्स हॉटस्टार के पास ही है , ज़्यादातर इंडिया के सभी मैच इसी एप्प पर देखने को मिलेंगे। वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल और अन्य टी20 सीरीज आप हॉटस्टार एप्प पर देख सकते है , आप अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में हॉटस्टार प्लान के साथ मोबाइल रिचार्ज करके फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है . इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप Tata IPL 2022, Asia Cup 2022 और T20 World Cup 2022 या अन्य कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते है।
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Cricket Match Kaise Dekhe” उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से समझ गए होंगे की किस तरह से आपको फ्री में लाइव क्रिकेट मैच मोबाइल एप्प या टीवी में देखते है , अगर इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है , यह जानकारी को अपने परिवार , मित्र या दोस्तों तक साझा करना न भूलियेगा .