CSC ID Kaise Banaye – सीएससी केंद्र कैसे खोलें/डिजिटल सेवा केंद्र कैसे खोलें

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

CSC ID Kaise Banaye : Hell Friends स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी csc id Kaise Banaye में , दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है , और सोचते है कि अपना अच्छा सा बिज़नस हो , और अपने गाँव में रह कर खुद की दुकान खोल कर हर महीने तीस हज़ार से पच्चास हज़ार रुपया कमा सके , दोस्तों आपको पता होगा जन सेवा केंद्र के बारे में , यह एक भारत सरकार द्वारा चलाया गया स्कीम है जो व्यक्ति अपना खुद का व्योसाय करना चाहता है उसके लिए फ्री में यह जन सेवा केंद्र खोलने की व्यवस्था सरकार द्वारा सभी नागरिको के लिए किया है , इसको ओपन करने के लिए आप को ऑनलाइन जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन करना होता है , इस पोस्ट में हम इसकी पूरी जानकारी विस्तार से जानेगें .

सीएससी केंद्र कैसे खोलें / डिजिटल सेवा केंद्र कैसे खोलें ?

CSC ID Kaise Banaye : दोस्तों सी यस सी केंद्र या डिजिटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र या फिर ये कहें नागरिक CSC Digital Seva केंद्र आप जिस नाम से भी जानते होंगे ये सभी एक ही चीज है , आप इसे खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की आवश्यकता होगी और कुछ फीस भी जमा करना होगा , और साथ में आपके पास कंप्यूटर ,  प्रिंटर , इन्वर्टर , फिंगरप्रिंट और एक अच्छा सा कमरा होना चाहिए , और भी कुछ महत्वपूर्ण चीजें होना चाहिए जो मै आपको नीचे के पोस्ट में बताया हूँ , जन सेवा केंद्र खोलने से पहले आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) का प्रमाण पत्र होना जरूरी है , दोस्तों कौन सा पेपर कहाँ बनेगा और कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ये सब की जानकारी आपको यहाँ पर नीचे मिल जाएगी .

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा ? 

सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें : दोस्तों आइये जानते है जन सेवा केंद्र खोलने के लिए हम को कौन से दस्तावेजों को इक्कठा करना पड़ेगा , और कौन सा डाक्यूमेंट्स जरूरी है और कौन सा दस्तावेज बनवाने की आवश्यकता नहीं है , और साथ में ये भी जानेंगे जनसेवा केंद्र खोलने के लिए कहाँ जाना पड़ेगा .

  • आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए .
  • आधार कार्ड होना चाहिए .
  • पैन कार्ड .
  • ई मेल आई डी .
  • निवास प्रमाण पत्र .
  • बैंक का खाता और इसका पासबुक
  • जहाँ जन सेवा केंद्र खोलन है उस जगह की फोटो .
  • आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) का प्रमाण पत्र होना जरूरी है
  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आप की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए .
  • जिस क्षेत्र में आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है आप उसी क्षेत्र के निवासी होने चाहिए .
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है .
  • कंप्यूटर में कौशल / कोर्स ज्ञान होना चाहिए  .
  • इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए .
  • फिंगर प्रिन्ट स्कैनर होना चाहिए .
  • यूपीएस या इन्वर्टर होना चाहिए , जो 4 घंटे की बैटरी बैकअप दे सके .
  • 1 कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए .
  • 1 कलर प्रिंटर होना चाहिए .
  • आपकी फोटो छः कलर .

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन कैसे करें : दोस्तों अगर आप सीएससी VLE /जन सेवा केंद्र लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, दोस्तों डिजिटल सेवा केंद्र के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें और आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश अवश्य पढ़ लें .

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा , नीचे फोटो में देखें .
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
  • उसके बाद आपको APPLY/अप्लाई पर क्लिक करना है
  • APPLY पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन/New Registration पर क्लिक करना है।
सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2022 में कैसे करें
सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2022 में कैसे करें
  • न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE , SHG (Self Help Group) , FPO , FPS , E_SHRAM , RDD , NULM_SHG , BANKING , CSC_EMPLOYEE के ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें
  • दोस्तों हमें जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करना है हम Select Application Type में CSE VLE को सेलेक्ट कर लेंगे
  • नीचे TEC CIRTIFICATE NUMBER में टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) का प्रमाण पत्र नम्बर डालेंगे .
  • उसके नीचे मोबाइल नम्बर डालेंगे और नीचे दिया गया कैप्चा कोड को भर कर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देंगे .
  • सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा जो आपको आपके सामने आये Box मैं भर कर Verify करा लेना है इसके बाद आपके ईमेल को भी इसी तरह वेरीफाई कराया जायेगा इसलिए आपको ईमेल भी वेरीफाई करा लेना है और SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा , इसमें आपको अपना नाम , पता और अपने बैंक खाता की जानकारी आदि की जानकारी भरकर NEXT पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको अपने सभी दस्तावेज जैसे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंक पासबुक आदि डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर देना है , और NEXT पर क्लिक कर देना है .
  • अब सभी भरी जानकारी को चेक कर ले अच्छे से उसके बाद अंत में SUBMIT पर क्लिक कर दें आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जायेगा .
  • इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकल कर रख ले  , आवेदन का स्टेटस देखने में काम आएगा .
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं , आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपना कर TEC प्रमाणपत्र बनवा सकते है .

  • दोस्तों टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपकों इस वेबसाइट – http://www.cscentrepreneur.in/register पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा .
  • आप चाहे तो यही से क्लिक कर के टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र बनवाने के लिए वेबसाइट पर जा सकते है .
  • http://www.cscentrepreneur.in/register के होम पेज पर पहुँचने के बाद एक फॉर्म खुला होगा , जल्दी से इसको अच्छे से भर लेना है .
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन फार्म
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन फार्म
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन का शुल्क जमा करना होगा , और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा .
  • जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं .
CSC VLE आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें  : अगर आपने कॉमन सर्विस सेंटर (csc)के लिये Registration अप्लाई किया है , तो आप अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है, CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें ? इसकी प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा , नीचे फोटो में देखें .
  • उसके बाद आपको APPLY/अप्लाई पर क्लिक करना है
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें
  • APPLY पर क्लिक करने के बाद आपको STATUS CHECK पर क्लिक कर देना है . आपके सामने स्टेटस चेक करने के लिए एक फार्म खुल गया होगा .
  • इसमें आपको अपना Application Refrence Number / आवेदन संख्या को भर देना है .
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें
  • नीचे दिया गया कैप्चा कोड को बॉक्स में भरकर SUBMIT पर क्लिक कर देना है .
  • आपके आवेदन की स्तिथि मिल जाएगी .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी जिसको अपना खुद का घर बैठे दुकान खोलना चाहता है उसके लिए यह जन सेवा केंद्र , पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा रास्ता है , उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर आपके मन में कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बंधित , नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके पूँछ सकते है , आज हमने जाना ,सीएससी केंद्र कैसे खोलें / डिजिटल सेवा केंद्र कैसे खोलें ,CSC ID Kaise Banaye,CSC आवेदन का स्टेटस कैसे देखें,सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!