ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : दोस्तों आजकल के समय में सभी के पास अपना व्हीकल होता है जिसको चलाने के लिए DL का होना बहुत जरूरी है । बहुत से लोग थोड़ा सा समय बचने के चक्कर में एजेंट की मदद लेते हैं और फालतू में ज्यादा पैसे लगा देते हैं । कई बार तो एजेंट फ्रॉड होते हैं और पैसा लेकर गायब हो जाते हैं । इस पोस्ट में आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में समझायेंगे।
भारत में DL बनाने के लिए आप बहुत सारे दलालो या एजेंटों से संपर्क करते हैं यहां पर एजेंट आप से कई हजार की मांग कर लेता है और आप DL नहीं बनवा पाते हैं । यदि आपके पास पूरे कागजात उपलब्ध हैं तो आप लाइसेंस के लिए खुद से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना DL सरकारी कीमत पर पा सकते हैं इससे आपकी काफी ज्यादा बचत हो जाएगी और आप दलालों को पैसे देने से भी बचोगे ।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई इन राजस्थान ?
बसे पहले जान लेते हैं की लाइसेंस बनवाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस कि आप भारत में सड़क के ऊपर कोई भी वाहन नहीं चला सकते हैं अगर आप ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आप से जुर्माना लिया जाएगा ।
- भारत का नागरिक जो मानसिक रुप से सही हो |
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए (बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए सोलह साल की उम्र मान्य है बशर्ते उसके माता पिता की रजामंदी हो )
- यहाँ applicant कम से कम 8th standard पास होना चाहिए The applicant की आयु at least 18 years old (या कुछ राज्यों में ये सीमा minimum age limit 20 years होती है)
- उस applicant को traffic rules and regulations के बारे में जरुर पता होना चाहिए.
- उस applicant के पास valid age proof and address proof documents होना अत्यंत आवश्यक है
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई इन बिहार ?
आपको ड्राइविंग करनी अच्छे से आती है और आप सड़क पर कार ,दोपहिया वाहन ,स्कूटर ,मोटर साइकिल इत्यादि चलाते हैं , तो ऐसी स्थिति में आपको ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है । अगर आप वाहन चलाना सीख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको लर्निंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है ।यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और लर्निंग लाइसेंस बनाने के 1 महीने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे । ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के पश्चात आपको आरटीओ के ऑफिस/RTO OFFICE में जाकर अपना एक ड्राइविंग का टेस्ट देना होगा अगर आप ठीक से ड्राइविंग कर पाते हैं तो आपके लाइसेंस को मान्यता दे दी जाएगी नहीं तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें MP ?
अभी का दौर ऐसा हो गया है कि लोगों के पास थोड़ा भी अधिक समय नहीं है सब चाहते हैं उनका काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाए और इसी को देखते हुए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन करने की सुविधा को शुरू कर दी है । जो कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है वह घर बैठे ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकता है इन्हें ऑफिस का बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है । अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं तो आप इसे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं ।
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते है Driving Licence Online Kaise Banta hai;
Step 1: Go To Website
दोस्तों सबसे पहले आपको Government Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाना है।
Step 2: Select State Name
इसमें आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे सिलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने उत्तर प्रदेश को चुना है स्क्रीन शॉट देखें .
Step 3: Apply Online
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।
Step 4: Instructions For Application Submission
यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5: Learner’s Licence Details
दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।
Step 6: Fill The Form
अब Driving Licence Online Form आपके सामने आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना है। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड कर दें।
Step 7: DL Appointment
एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
Step 8: Pay Fees
एक बार जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाएगा।
अपने अपॉइंटमेंट के दिन, सुनिश्चित करें कि आप कुछ मिनट पहले पहुँच जाएँ और अपना टेस्ट दें।
Step 9: Submit Form
फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है।
फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके। या आप चाहे तो Driving Licence Download भी कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के सवाल और उनके जबाब ?
ड्राइविंग लाइसेंस कितनी उम्र तक बनता है
50 वर्ष से अधिक और 55 से कम आयु वाले को 60 साल तक की उम्र का और 55 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पांच-पांच साल के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके बाद लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होगा। व्यवसायिक लाइसेंस की अवधि पहले तीन साल की होती थी। केंद्र सरकार ने नए एमबी एक्ट में इसे बढ़ाकर पांच साल कर दिया है।
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2020? DL बनाने में कितना खर्च आता है?
ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक महत्वपूर्ण और वैध पहचान प्रमाण है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कई बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लर्नर लाइसेंस बनवाने की फीस 200 रुपये है।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन DL कैसे बनता है?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर जाना होगा. यहां जाने पर आपसे लाइसेंस बनवाने के बारे में पूछा जाएगा. आप फिर राज्य सेलेक्ट करें. अब आपके सामने अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा. यहां न्यू ड्राइविंग लाइसेंस वाले लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप अपने शहर के आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। जिसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में मिलता है?
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें
- Step 1: Open Website. सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।
- Step 2: Click on Online Services & Licence Detail.
- Step 3: Fill Details.
- Step 4: Show Your Driving Licence Details.
ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे
भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।Know Your Licence Details पर क्लिक कर देना है। Licence Number, Date Of Birth और Verification Code को Enter करके नीचे Check Status पर क्लिक कर देना है।इस तरह आप Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare सकते है
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले
डुप्लीकेट डीएल बनवाने के लिए आपको ओरिजिनल डीएल खो जाने की FIR पुलिस थाने में कराके वहां से FIR या NCR की कॉपी लानी होगी। इस कॉपी को ही RTO ऑफिस में दिखाकर डुप्लीकेट डीएल बनवाने का प्रोसेस शुरु होगा। ये ध्यान रहे कि डुप्लीकेट डीएल की वैलिडिटी उतनी ही होगी जितनी आपके ओरिजिनल डीएल की थी।
दोस्तों अब आपको पता चल गया है की Driving Licence Online Kaise Banega इस प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से Driving Licence Online Application भर सकते है। तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस ज़रुर बनवाए और सेफ ड्राइविंग करे। तो दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो लाइक और शेयर ज़रुर करे साथ ही आपके पास कोई आवश्यक सुझाव हो तो हमारे साथ ज़रूर साझा करे। धन्यवाद
Wow, great blog post. Really looking forward to read more. Junia Yuri Alten
You made some nice points there. I looked on the internet for the subject matter and found most individuals will consent with your blog. Wynnie Terencio Yand
@bahis धन्यवाद