Electricity Bill Pay By Vi App : दोस्तों अक्सर देखा गया है कि लोग काफी समय से अपने घर में लगे बिजली कनेक्शन का खूब इस्तेमाल करते है , और जब ज्यादा बिजली का बिल आ जाता है , ऐसा तब होता है जब आप कई महीनो से अपना बिजली का बिल नहीं भरा होगा . अगर आप अपने घर का इलेक्ट्रिसिटी समय से नहीं भरेंगे तो आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा .
सोचिये अगर ऐसा हो गया तो आपका बहुत सारा घर का काम रुक जायेगा जैसे – टंकी में पानी नहीं चढ़ा पाएंगे , पंखा , कूलर ,ऐ.सी. नहीं चला पाएंगे , घर में अधेरा हो जायेगा , मोबाइल नहीं चार्ज कर पाएंगे आदि . अगर आप इससे बचना चाहते है तो आपको समय से इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुक्तान ऑनलाइन vi app के माध्यम से कर देना होगा .
Electricity Bill Pay By Vi App : Online
दोस्तों अभी तक आप सब अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए घंटो लाइन में खड़े होकर करते रहे होंगे वो भी बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर . लेकिन आपको पता नहीं होगा आज के इस डिजिटल ज़माने में सब कुछ ऑनलाइन वो भी मोबाइल के माध्यम से हो जाता है .
आप सब के पास बड़ी वाली मोबाइल तो होगी ही , और आप किसी न किसी कंपनी का सिम कार्ड भी चलाते होंगे . जैसे वोडाफ़ोन आइडिया , एयरटेल , जिओ आदि . आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए वोडाफ़ोन – आइडिया का मोबाइल एप्प आता है आप उसके माध्यम से अपना बिजली का पेमेंट कर सकते है .
Electricity Bill Pay By Vi App : Online Process
दोस्तों आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल का स्टेटस , इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट , मोबाइल का रिचार्ज , गैस का बिल , पानी का बिल आदि इस वोडाफ़ोन – आईडिया जिसको vi ने नाम से जानते है . इस vi app के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करना है स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है .
पहला चरण : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में vi app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना होगा .
दूसरा चरण : उसके बाद अपने मोबाइल नम्बर डाल कर OTP द्वारा वेरीफाई कर लेना होगा , इससे आपका vi app पर अकाउंट बन जायेगा .
तीसरा चरण : अगर आपका सिम वोडाफ़ोन – आईडिया का है तो आप यहीं से इस आप की मदद से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है .
चौथा चरण : vi app के अन्दर “यूटिलिटी बिल ” का सेक्शन होगा उसमे जाना होगा , और यहाँ पर कई सारे आप्शन दिख जायेंगे .
पांचवा चरण : आपको “इलेक्ट्रिसिटी ” को सेलेक्ट करना होगा . आगे आपको अपने राज्य के कंपनी को सेलेक्ट करना होगा .
छठा चरण : अब आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल नम्बर या कंजूमर नम्बर डालना होगा , और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा .
अंत में आपका नाम आ जायेगा और पेमेंट करने के तरिके जैसे – UPI , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , गूगल पे , फ़ोन पे आदि से कर देना होगा .
Electricity Bill Pay By Vi App : Utilities Section
दोस्तों आपके मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे मोबाइल एप्प होंगे लेकिन शायद आपको उनका उपयोग क्या क्या काम में होता है , आपको मालूम नहीं चलता होगा . तो आपको एक बहुत ही अच्छे मोबाइल आप के बारे में बताने जा रहे है जिनका नाम Vi App है , इस Vi App के माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते है .
- आप vi App की मदद से अपना हर महीने रिचार्ज कर सकते है , जरूरत पड़ने पर अपने परिवार के लोगों का भी रिचार्ज कर सकते है और इसमें एप्प में कोई अलग से चार्ज नहीं लगता है .
- बिजली बिल / इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा या चेक कर सकते है .
- एलपीजी गैस की बुकिंग अथवा एलपीजी गैस का आर्डर कर सकते है .
- FASTAG का रिचार्ज कर सकते है .
- पानी का बिल भी जमा कर सकते है .
Electricity Bill Pay By Vi App : Explore
दोस्तों आपको शायद इस vi app के बारे में अच्छे से पता नहीं होगा , vi app से न केवल मोबाइल रिचार्ज और बिजली बिल या गैस की बुकिंग आदि की जाती है बल्कि आप vi app की मदद से और भी बहुत सारे जरूरी कर सकते है . अगर आपको कोई नया सिम लेना है तो आप इस vi app की मदद से अपने घर पर नया vi सिम मंगवा सकते है .
और अगर आपको अपना अपना सिम Port करवाना चाहते है तो वो भी आप ई vi एप्प के मदद से कर सकते है , और vi app में नयी – नयी हिंदी या हॉलीवुड की पिक्चर या टीवी सीरियल या बेव सीरीज भी देख सकते है . और इस एप्प के मदद से आप शोपिंग भी कर सकते है .
इसे भी पढ़ें : – Kisto Me Kaise Jama Kare Bijli Bill – यूपी बिजली बिल में 100 % तक की छूट
सारांश : दोस्तों आज के पोस्ट में मैंने आप सब को vi app की खासियत के बारे में बताया है , शायद आप सब ये सब नहीं जानते होंगे , और मैंने जो सबसे जरूरी है अपने घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करने के बारे में बताया है , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है ……धन्यवाद ….