Facebook Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग पर आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज मै आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बताने वाला हूँ , अगर आप अपने मोबाइल से इन्टरनेट चलाते होंगे तो आप फेसबुक का प्रचार जरूर देखते होंगे या फिर आप दुसरे को देखते होंगे फेसबुक चलते हुए , दोस्तों आपके भी मन आता होगा की पी भी फेसबुक चलाऊँ और फेसबुक दोस्त बनाकर उनके साथ बात करू और अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करू लोग आपको भी जाने और एक दुसरे की जीवन में क्या हो रहा है वो भी जाने , अगर आपको अपना फेसबुक अकाउंट बनाना नहीं आता है तो कोई बात नहीं है नीचे मैंने स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया है .
Facebook Account Id Kaise Banaye ? फेसबुक आईडी
फेसबुक कैसे चालू करें : दोस्तों सबसे पहले थोड़ी जानकारी फेसबुक के बारे में जान लेते है , हो सकता है आप इसके बारे में बहुत कुछ जानते होंगे लेकिन यहाँ इस पोस्ट फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी , दोस्तों फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं , यह फेसबुक इंक. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है, इसके सदस्य आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं , इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी , तब इसका नाम द फेसबुक था , अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया , फेसबुक अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी उपलब्ध है।
Mobile में Facebook id Kaise Banaye ? फेसबुक अकाउंट
नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये : दोस्तों फेसबुक दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सोशल वेबसाइट में से एक है और आज के समय मे ऐसे बहुत कम लोग है जो फेसबुक का इस्तेमाल नही करते होंगे , हर किसी का आज फेसबुक पर अपना खुद का फेसबुक अकाउंट होता है , 15 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के लोगो तक का आपको फेसबुक अकाउंट आसानी से देखने को मिल जाता है , क्योंकि आज फेसबुक न केवल मनोरंजन के लिए जरूरी है बल्कि अगर आप अपने किसी निजी व्योसाय को फैलाना चाहते है तो भी फेसबुक अकाउंट आपके लिए बहुत जरूरी होता है , अगर आप नया फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले .
Facebook वेबसाइट से नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ?
नया Facebook Account आसानी से कैसे बनाये : दोस्तों ऊपर में मैंने बहुत सारी जानकारी फेसबुक सम्बंधित दे दिया है , अब नीचे मै आपको नया Facebook Account आसानी से कैसे बना सकते है स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर आसानी से अपना खुद का फेसबुक आईडी बना सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने गूगल वेब ब्राउज़र में हिंदी या अंग्रेजी में फेसबुक / Facebook को लिख कर सर्च करे .
- आपको नीचे में पहले नंबर पर www.facebook.com लिखा मिल जायेगा , आपको इसपर क्लिक कर देना है .
- आगे आपके सामने फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी , आपको एक पेज मिल जायेगा नीचे फोटो में देखे.
- यहाँ आपको Create New Account लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर एक फार्म खुल गया होगा जिसमे कुछ सामान्य जानकारी भर देना है जैसे – आपका नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , जन्मतिथि , जेन्डर .
- आपको एक पासवर्ड बना लेना है , उदाहरण के लिए – #Mohan0011# अपने अनुसार बना ले .
- ऊपर की जानकारी भरने के बाद आपको नीचे SignUp लिखा दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा उसको भर देना है , और बगल में Continue बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपका मोबाइल नम्बर वेरीफाई हो जायेगा और आप चाहे तो आगे में अपनी और जानकारी भर सकते है और अपना फोटो भी लगा सकते है .
- इस तरह से आपका फेसबुक अकाउंट बन जायेगा अब आप अपने फोटो , शायरी , जोक्स, विडियो आदि फेसबुक पर भज सकते है .
- आप चाहे तो किसी को भी मित्र बनाने के लिए Friend Request भेज सकते है . और आपकी बात चीत शुरू कर सकते है .
फेसबुक एप्प से Facebook Account आसानी से कैसे बनाये ?
फेसबुक मोबाइल एप्लीकेशन से Facebook ID : दोस्तों ऊपर में हमने आपको फेसबुक का अकाउंट बनाना फेसबुक वेबसाइट से बताया है , दोस्तों आज के समय में हर चीज का मोबाइल एप्प बना हुआ है इसी प्रकार से फेसबुक का भी मोबाइल एप्प बना हुआ है लगभग हर नए मोबाइल में पहले से डाला रहता है , आइये जानते है कैसे फेसबुक एप्प से फेसबुक अकाउंट बनाना .
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल में चेक कर ले की फेसबुक है या नहीं , अगर नहीं है तो आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर Facebook डाउनलोड कर लें और इसे इंस्टाल कर लें .
- अब इस एप्प को ओपन कर ले और आगे का प्रोसेस करें .
- फेसबुक ओपन करने के बाद आप नीचे में Create New Facebook Account लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
- आगे NEXT के बटन पर क्लिक करदे और आगे अगर परमिसन मागे तो Allow पर क्लिक कर दें .
- अब यहाँ आपको अपना नाम भरना है और Next पर क्लिक कर देना है . आगे अपना जन्मतिथि को डालें , आगे महिला या पुरुष को सेलेक्ट करें , अपना मोबाइल नम्बर डालें .
- आगे अपना खुद का पासवर्ड बनाये छः अंक,अक्षर,मिलाकर जैसे – @Ramu1122# कुछ ऐसा बना लेना है . आगे अपना ईमेल आईडी अगर है तो डालें अन्यथा नीचे SKIP लिखा है उसपर क्लिक कर दें .
- और SignUp बटन पर क्लिक कर दें , कुछ सेकंड बाद तुरंत आपका फेसबुक अकाउंट बन जायेगा .
- आगे अपने जीमेल आईडी को सेलेल्क्ट करके next पर क्लिक कर दें .
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक कोड आया होगा उसको भर देना है और Confirm पर क्लिक कर देना है .
- आगे आप चाहे तो अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते है अन्यथा Skip पर क्लिक कर दें .
- अगर आप किसी को Friend को ऐड करना चाहते है तो कर सकते है अन्यथा Skip पर क्लिक कर दें .
- अंत में दोस्तों आपको जो जानकारी फेसबुक में भरना है भर सकते है , और जो छेज समझ में न आये उसको Skip करते रहे , अब आपका फेसबुक अच्छे से खुल गया होगा .
- इस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है .
फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें ?
Facebook Account Delete Permanently : दोस्तों अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है उसके लिए आपको नीचे बताये गये तरीकों से अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर पाएंगे .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल एप्प या कंप्यूटर में फेसबुक ओपन कर लें .
- फेसबुक ओपन करने के बाद अपने login Id और Password से लॉग इन कर लें .
- फेसबुक लॉग इन पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प/Help विकल्प पर क्लिक करें .
- इसके बाद फिर ‘मैनेजिंग योर अकाउंट’/Manging your Account टैब पर क्लिक करें .
- फिर वहां दिख रहे ‘डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट’ पर क्लिक करें .
- फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे ”लेटअस नो”/Letus Know विकल्प’ पर क्लिक करेंगे .
- अब आप फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे , जहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प दिखे जायेगा .
- अब इस विकल्प “डिलीट माय अकाउंट”/Delete My Account पर क्लिक कर देना है .
- आपका अकाउंट डिलीट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Facebook Account Kaise Banaye उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूंछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है , आज हमने जाना , फेसबुक कैसे चालू करें ,फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं Mobile Me Facebook id Kaise Banaye,फेसबुक एप्प से Facebook Account कैसे बनाये ,Mobile में Facebook id Kaise Banaye,नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////