WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Farmer Registry Last Date 2025 : फ्री में घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री करने का सबसे आसान तरीका Step By Step Guide

Farmer Registry Last Date 2025 : फ्री में घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री करने का सबसे आसान तरीका Step By Step Guide इस पोस्ट के माध्यम से करने वाला हूँ . कृपया आज के पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ना है और इसमें दिए गए सभी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप आपको ध्यान से फोलो करना है . आप यह काम अपने मोबाइल से भी कर सकते है और यदि आपके पास कोई कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते है .

Agri Stack Farmer Registry
Agri Stack Farmer Registry

आज कल लोग जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना कोई भी काम पैसा खर्च करके करवा रहे है , लेकिन आज के डिजिटल ज़माने में सब कुछ घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है . जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा . आइये पूरा प्रोसेस Agri Stack Farmer Registry का अच्छे से हिंदी में समझते है .

Agri Stack Farmer Registry क्या है ?

Agri Stack Farmer Registry पोर्टल एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां किसानों की भूमि और उनकी खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ सुरक्षित रूप से संग्रहित की जाती हैं. Agri Stack पोर्टल सरकार और किसानों के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करेगा, जिससे कृषि से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे किसानों को मिल सके .

इसे भी जाने : PM Kisan Update Mobile Number : पीएम किसान में नाम और नम्बर ऐसे बदलें चुटकियो में , बस आपको ये काम करना होगा तुरंत

एग्री स्टैक योजना केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई है, जिसके तहत किसानों की भलाई और कृषि उद्योग की समग्र उन्नति के लिए एक व्यापक डिजिटल ढांचा तैयार किया जाएगा . Farmer Registry 2025 के माध्यम से किसान अपनी डिजिटल पहचान प्राप्त कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकते हैं .

Agri Stack Farmer Registry कैसे करें?

Farmer Registry Apply Online 2025 : एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री 2025 करने का कई कई तरीके है  जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके है . लेकिन अगर आप अपना समय और पैसा दोनों बचाना चाहते है तो आपको मेरे द्वारा बताये गए तरीको को फोलो करके अपना एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री 2025 को आसानी से पूरा कर सकते है .

  1. मोबाइल एप्प के माध्यम से
  2. एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री के अधिकारिक वेबसाइट से
  3. CSC या जन सेवा केंद्र के माध्यम से
  4. कृषि भवन में जाकर .

Agri Stack Farmer Registry Required Documents?

Farmer Registry Apply Online 2025 : एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री 2025 को करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का रखना जरूरी है , अगर कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं रहेगा तब आप अपना एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री 2025 को नहीं कर या करवा सकते है . एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री 2025 को सफलता पूर्वक करके के लिए नीचे में दिए गए सभी दस्तावेजों को इकठ्ठा कर लेना है .

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नम्बर
  • खेत का खसरा /खतौनी (गाटा संख्या)
  • खेत का सर्वे नम्बर
Agri Stack Farmer Registry Through Mobile App?

Agri Stack Farmer Registry 2025 में करने के लिए आप एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है जो की एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री सभी किसान भाई अपने घर पर ही इसको फ्री में कर सकते है . नीचे में दिए गए पूरे प्रोसेस को फोलो करें .

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “Farmer Registry” को सर्च करना होगा . हर राज्य का अलग अलग Farmer Registry का एप्प उपलब्ध है . आप अपने राज्य का Farmer Registry एप्प डाउनलोड करेंगे .
  • उत्तर प्रदेश राज्य वाले Farmer Registry up यहाँ से डाउनलोड कर सकते है .
Farmer Registry Apply Online 2025
Farmer Registry Apply Online 2025
  • अब ऊपर में दिए गए Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा , आगे अपना आधार नम्बर भरना है और OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेना होगा .
  • आगे अपना मोबाइल डाल कर वेरीफाई कर लेना है और साथ में अपना एक पासवर्ड बना लेना होगा .
  • अब अपना जमीन की जानकारी (खसरा/खतौनी नम्बर ) भर देना है .
  • अंत में आपको esign पर क्लिक करके अपना प्रोसेस को पूरा कर लेना है .
  • आपकी जानकारी पीडीएफ के रूप में मिल जाएगी , आप इसको सुरक्षित रख सकते है .
Agri Stack Farmer Registry Through Official Website?

Agri Stack Farmer Registry 2025 को करने के एक दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका है आप अपना Agri Stack Farmer Registry इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है कैसे करना है आइये जानते है पूरा प्रोसेस हिंदी में .

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है . गूगल में Agri Stack Farmer Registry को सर्च करने है .
  • अब आपके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर लेना होगा , यहाँ पर आप अपने राज्य के मुताबिक लिंक पर क्लिक करेंगे .
  • जैसे यूपी राज्य के लिए – “https://upfr.agristack.gov.in/” इस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है .
  • अब यहाँ पर आपको लॉग इन का डैशबोर्ड मिलेगा , नीचे में दिए गए Create New user Acount पर क्लिक करना होगा .
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नम्बर भर कर आधार की ekyc OTP के माध्यम से कर लेना होगा .
  • आगे आपकी पूरी आधार की जानकारी खुल कर आ जाएगी , नीचे आप अपना कोई सा मोबाइल डाल कर OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेना है .
  • अब यहाँ पर आपको एक पासवर्ड बना लेना है उदाहरण के लिए – @Pleaseindia2025 आदि सेट कर लेना है . और Create My Account पर क्लिक कर लेना होगा .
  • अब लॉग इन पेज पर आप अपने मोबाइल नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड के मदद से लॉग इन हो जाना है .
  • अब आगे आप Register as Farmer पर क्लिक कर देना होगा . अपनी आगे की जानकारी भर देना होगा .
  • आगे आपके जमीन सम्बंधित जानकारी को भर देना होगा .
  • अंत में आपको esign करना जरूरी है जिसमे आपसे आधार नम्बर की जानकारी दे देना होगा .
  • UP Ration Card E-KYC Online : यूपी राशन कार्ड में E-KYC नहीं तो राशन नहीं , अब राशन कार्ड E-KYC करवाएं दिसम्बर तक

इस तरह से आपकी Farmer Registry Apply Online 2025 आसानी से हो जाती है , आप इसे पीडीएफ या प्रिंटआउट कर के सुरक्षित रख सकते है .

Agri Stack Farmer Registry से सम्बंधित सवाल और जबाब ?

प्रशन – Farmer Registry Last Date 2025 क्या है ?

उत्तर – आप इसका रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी 2025 तक कर सकते है .

प्रशन – UP Agri Stack Farmer Registry की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर – यूपी एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री की अधिकारिक वेबसाइट – https://upfr.agristack.gov.in/

प्रशन – Agri Stack Farmer Registry का मोबाइल एप्प है नाम बताये ?

उत्तर – एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री करने का हर राज्य का अलग अलग मोबाइल एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , यूपी राज्य के लिए मोबाइल एप्प – Farmer Registry Up है .

प्रशन – Agri Stack Farmer Registry किन किन माध्यम से कर सकते है ?

उत्तर – आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से कर सकते है , इसके मोबाइल एप्प के माध्यम से और इसके धिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Agri Stack Farmer Registry को सफलतापूर्वक कर सकते है .

प्रशन – Agri Stack Farmer Registry करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा ?

उत्तर – आपके पास आधार कार्ड , जमीन का खसरा /खतौनी , और मोबाइल नम्बर होना चाहिए .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.