Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe – गाड़ी के नंबर से चालान कैसे चेक करें ?

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe में आज हम लोग इसी के विषय में सम्पुर्ण जानकारी जानेंगे , दोस्तों आज के इस दौर में या ये कहे आज के ऑनलाइन डिजिटल दुनिया में क्या नहीं हो सकता है ,दोस्तों अगर आपके गाड़ी का चालान काट दिया गया है तो आप इस चालान को ऑनलाइन माध्यम से कैसे जमा कर सकते है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे बस आप इस जानकरी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe को अंत तक पढ़े .online challan check,गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें,मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें,e challan check up,चालान चेक करें,e challan parivahan,चालान कैसे चेक करें delhi,rto challan check.

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe
Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe

Apne Gadi Ka Chalan Kaise Dekhen ?Check Vehicle Chalan 

कैसे जाने अपने गाड़ी का चालान : दोस्तों जैसा की आप जानते है लगभग हर काम आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही कर सकते है , इसी में आपका गाड़ी का चालान भी आता है पहले आप अपने गाड़ी का चालान ऑफलाइन RTO के ऑफिस में जाकर उसका शुल्क जमा करते थे , लेकिन समय के साथ हम सभी को ढलना पड़ेगा और यह सुबिधा अच्छी भी है कि हम अपने गाड़ी का चालान ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते है इसमें समय की बचत और भीड़ से दूर रहेंगे तो आइये जानते है .ऑनलाइन कैसे जमा कर सकते है अपने गाड़ी का चालान .।

ऑनलाइन गाड़ी का चालान कैसे चेक कर सकते है ?

ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें : इससे पहले कि हम आपको चालान चेक करने या फिर उसके ऑनलाइन भुगतान का तरीका बताएं, आइए जान लेते हैं कि आखिर यह ऑनलाइन इ चालान क्या होता है। दोस्तों, आपको बता दें कि e-challan मूल रूप से एक सॉफ्टवेर है, जो एंड्रॉयड सॉफ्टवेर पर आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है। मित्रों, आपको बता दें कि इस एप को WAHAN और SARATHI एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्राफिक नियम को पालन करना और चालान को चेक करना और चालान का भुगतान करना आदि .।

ऑनलाइन चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें?

How to check E Challan Status online : दोस्तों आइये जानते है आपका कोई गाड़ी का चालान कटा है नहीं इसके बिषय में कैसे जाँच कर सकते है , दोस्तों गाड़ी का चालान हमारी गलती से या सामने वाले की गलती हो जाती और या तो हम किसी भी ट्रैफिक नियम का उलंघन कर देते है तब यह चालान कट जाता है , कभी कभी तो हमें पता भी नहीं होता है की हमारे गाड़ी का चालान कैसे कट जाता है और उसका भुगतान हमें करना पड़ जाता है . तो आप को अपने चालान से बचे के लिए सोच समझ कर अपने टू व्हीलर या चार व्हीलर को चलाना चाहिए और ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए .।

ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें ? e Chalan Status Online Check

दोस्तों, आपको बता दें कि इस e-chalan से बहुत फायदे हुए हैं , e-challan की वजह से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी, e-chalan की वजह से आपको चालान भरने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपके समय की बचत होगी. वरना, पहले लोगों को चालान जमा कराने के लिए विभागों के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता था,इसका एक और फायदा यह है कि बचे हुए वक्त का इस्तेमाल आप किसी अन्य आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।

ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें का पूरा प्रोसेस ? Pay Challan Online

दोस्तों, अब लोगों के पास यह सुविधा है कि वह घर बैठे जान सकते हैं कि उनका ई-चालान कटा है या नहीं, यह एक बड़ी अच्छी सुबिधा उन्हें प्रदान की गई है। इसको चेक करने के लिए आपको यह कुछ स्टेप्स को फालो करने होंगे –

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं, आप यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
  • इसके बाद सबसे पहले दिए गए Check Chalan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा , पहला chalan number, दूसरा vehicle number और तीसरा DL number दिखाई देगा
  • इन ऑप्शन में से आपको कोई एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे बॉक्स में आपको अपने वाहन का नम्बर या चालान नम्बर या डीएल नम्बर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर Get Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी, आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
  • प्रिंट आप्शन पर क्लीक करके आप अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं।

ऑनलाइन गाड़ी चालान का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

दोस्तों, आप जानते ही हैं कि परिवहन मंत्रालय ने घर बैठे ऑनलाइन गाड़ी का चालान जमा करने की सुविधा दी है। आप भी इसकी वेबसाइट के जरिए E-Challan का payment कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके पश्चात वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के option पर click करें। जैसे की प्रक्रिया ऊपर आपको बताई गई है।
  • इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर के options दिखाई देगें। यहां आपको वाहन नंबर (vehicle number) वाले option पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) दर्ज करना होगा। इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा.
  • अब इतना करने के बाद आपके सामने Get Details का option आ जाएगा। आपको इस option पर click करना होगा।
  • आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसे भरने के बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद आपको Next के option पर click करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन (payment confirmation) का पेज खुल जाएगा। इसके पश्चात आपको Proceed के option पर click करना होगा।
  • अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

तो दोस्तों, यह थी हमारी आज की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe, ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें , चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? E Challan Status के संबंध में जानकारी। यदि आप इसी तरह की कोई अन्य जानकारी हम से लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट हमें लिखकर भेज सकते हैं, हम आपके सवालो का जबाब तुरंत देंगे आप का अपना साथी www.pleaseindia .com ////////

E Challan – ऑनलाइन, e-Challan Status देखें / जमा कैसे करें? , E-Challan Status Online: चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें , ई चालान कैसे चेक करें? e-Challan Status देखें और जमा कैसे करें , गाड़ी का चालान कैसे चेक करें | Gadi Ka Chalan Kaise Check Kare , ऑनलाइन कैसे चेक करें गाड़ी का चालान कितने रुपए का कटा है , Online challan kaise DekhenBike/car Challan status check , Gadi Number Se Challan Kaise Check Kare-गाड़ी नंबर से चालान , आपका चालान हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक , गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें , ऑनलाइन चालान चेक up , ई चालान कैसे चेक करें , बाइक का चालान कैसे चेक करें , ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप , e challan parivahan , गाड़ी का चालान कैसे चेक करें , दिल्ली चालान ऑनलाइन चेक .

किसी भी गाड़ी का चालान कैसे चेक करें FAQs

अपनी गाड़ी पर चालान कैसे चेक करें?

किसी भी गाड़ी का चालान चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ से इसका मोबाइल एप्प – mParivahan app का इस्तेमाल करके कर सकते है .

चालान चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

mParivahan App एक मोबाइल एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने गाड़ी की RC,DL,POC और चालान की जनकारी का पता लगा सकते है .

1 दिन में कितनी बार चालान हो सकता है?

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, किसी भी वाहन चालक पर एक दिन में एक बार ही चालान काटा जा सकता है .

गाड़ी का चालान पता करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

किसी भी गाड़ी का चालान पता करने के लिए आपको mParivahan App का इस्तेमाल करना चाहिए .

चालान मिलने के बाद क्या करना चाहिए?

जब भी आपके गाड़ी का चालान कट जाए , सबसे पहले चालान को जमा करना चाहिए अन्य्था जुर्माना के साथ – साथ गाड़ी भी जप्त हो सकती है .

चालान जमा न करने पर क्या होता है?

अगर आप समय पर गाड़ी का ई-चालान जमा नहीं करते हैं, तो आप अदालत में जा सकते है इसकी संभावना अधिक होती है, जिसके बाद वाहन मालिक का जुर्माना भरने के लिए अदालत जाना होगा .

पुलिस चालान कब पेश करती है?

पुलिस किसी भी गाड़ी चालान तुरंत देती है , लेकिन अगर गाड़ी का चालान तुरंत न जमा करने के कारण RC जमा हो जाती है फिर आपको एक सप्ताह के अन्दर पुलिस RTO थानें से लेना पड़ता है .

यूपी में हेलमेट का चालान कितने का है?
आप जानते हैं कि यातायात नियमों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. दरअसल, जागरूक तो सभी होंगे, लेकिन फिर भी लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं. ऐसा करने पर नियमानुसार हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये तक का चालान भरना पड़ता है.
यूपी चालान का भुगतान कैसे करें?
आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जा कर चालान भुगतान कर सकते हैं .

Related Posts

One thought on “Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe – गाड़ी के नंबर से चालान कैसे चेक करें ?

  1. Hello dear Sar Sar Meri Bike ka चालान 2000 19 ने हुआ था वह भी कच्चा चालान था सर मैं कोर्ट के चक्कर लगाते लगाते परेशान हूं लेकिन नाही कोर्ट में कोई उसकी फाइल और ना ही थाने में लेकिन सर मेरी गाड़ी खड़ी है अभी तक ना ही कोई मुझे रिस्पांस मिला और मैं पूछताछ बहुत जगह करता हूं कई थानों में और वकीलों को कई सारे पैसे दे चुका हूं इतने की बाइक नहीं जितने पैसे मैंने खिला दिए वकील को sir प्लीज आप मुझे बताइए कि चालान किस तरह से भरा जाए जिससे कि मैं अपनी बाइक निकाल सकूं प्लीज मुझे समझाइए मेरा नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!