Gadi Ka Fancy Number Kaise Banwaye – वीआईपी नंबर कैसे बुक करें

Gadi Ka Fancy Number Kaise Banwaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट की जानकारी में आज हम लोग जानेगे वीआईपी नंबर कैसे बुक करें या फिर गाडी का फैंसी नम्बर कैसे बनवाया जाता है , दोस्तों इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी VIP नम्बर प्लेट कैसे लगवाना है और गाड़ी का फैंसी नम्बर कैसे बुक करना है , फैंसी नम्बर प्लेट लगवाने में कितना पैसा लगता है , मनचाहा नम्बर कैसे लगवाये इन सभी सवालों का जबाब आपको यहाँ पर मिल जायेगा , आपसे निवेदन है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े , उम्मीद करता हूँ आप ऐसा ही करेंगे इससे क्या होगा आपको अपने VIP या फैंसी नम्बर के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पढेगी अप घर बैठे अपने गाड़ी का फैंसी नम्बर बुक कर सकते है .

गाड़ी का वीआईपी नंबर कैसे बुक करें
गाड़ी का वीआईपी नंबर कैसे बुक करें

मोबाइल से गाड़ी का वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ?

दोस्तों गाड़ी का वीआइपी नम्बर को बुक करना बहुत ही आसान है , वीआइपी नम्बर को ही हम लोग गाड़ी का फैंसी नम्बर कहते है , आप सब ने अपने दैनिक जीवन में कहीं न कहीं यह फैंसी नम्बर जरूर देखा होगा , आपको बता दे यह नम्बर हर कोई लगवा सकता है पर कुछ लोग जैसे बड़े लोग , नेता ,मंत्री ,बाहुबली लोग के गाड़ियों में यह नम्बर लगा होता है , क्योंकि यह ऊँचे लोगों की ऊँची पसंद वाली बाद है , सामान्यतः हम सभी के घरों में जो गाड़ियों होती है उनमे RTO द्वारा जो मिल जाता है वही हम जानते है , लेकिन अब ऐसा नहीं है हर कोई अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन में VIP नम्बर लगवा सकते है , कैसे करना है आप अंत तक इस पोस्ट तक पड़ना है , आप यह नम्बर आसानी से बुक कर सकते है .

वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ?

दोस्तों वीआईपी नंबर आज कल स्टेटस का प्रतिक बन चूका है , अक्सर लोग समाज में अपना स्टेटस बनाये रखने के लिए महगीं से महगीं VIP गाड़ियाँ खरीदते हैं , लेकिन एक महंगी VIP गाड़ी खरीदने के बाद एक साधारण सा नंबर से गाड़ी रजिस्ट्रेशन करतें हैं , तो कुछ जमेगा नहीं , जब तक VIP गाड़ी के साथ VIP नंबर नहीं होगा तब तक कुछ भी मज़ा नहीं आएगा , इसलिए एक VIP गाड़ी के लिए VIP नम्बर भी होना बहुत जरुरी है , आप लोगों ने कई बार VIP नंबर प्लेट वाले वाहन देखे होंगे। इस तरह के वाहनों का नंबर बहुत ही आसान और सरल होता है , जैसे – 0001,0004 ,0786, 9900, 9999, 1000, 1100,1111,0888,7777 आदि .

VIP Number Book करने के लिए अकाउंट कैसे बनायें ?

दोस्तों वीआइपी नम्बर बुक करने से पहले आपको आपको परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in पर जाकर अपना खुद का एक फ्री अकाउंट बनाना होता है , इसके बाद आपको वीआइपी नम्बर बुक करने का प्रोसेस करना होता है , आइये सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना जानते है .

  • परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाये और अपने User id और Password बनाकर लॉग इन करें , आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं .
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें
  • परिवहन विभाग के वेबसाइट पर पहुँचने के बाद Menu बार में आपको Online Services का सेक्शन दिख रहा होगा , आपको इसमें क्लिक करदेना है .
  • आगे इसमें कई सारे आप्शन दिखाई देगा आपको चौथे नम्बर पर Fancy Number booking लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसमें जिसका पहले से अकाउंट बना है वह User id और पासवर्ड से login कर ले , अन्यथा आप नया अकाउंट बनाने के लिए Login सेक्शन में Public User पर क्लिक कर देना है .
गाड़ी का वीआइपी नम्बर कैसे लें
गाड़ी का वीआइपी नम्बर कैसे लें
  • आपके सामने एक Registrtion Form खुल जायेगा जिसमे अपना State Name, Name, Email id, Mobile Number, Verification Code भरकर नीचे Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर नया यूजर नाम और पासवर्ड आ जायेगा , अब आपको login कर लेना है .
  • login करने के बाद आपको दिया गया पासवर्ड को अपने अनुसार बदल लेना है जी की जरूरी है .
मोबाइल से ऑनलाइन गाड़ी का फैंसी नम्बर कैसे बुक करें ?

दोस्तों ऊपर में बताये गए तरीके से आप परिवहन विभाग पर अपना अकाउंट बना लेना हैं , जिसके बाद आप वीआईपी नंबर बुक कर सकतें हैं , VIP Number Book करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • दोस्तों सबसे पहले आपको परिवहन बिभाग की वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan//en पर आ जाना है .
  • इसके होम पेज पर ऊपर में Online Services का सेक्शन दिख रहा होगा , इसपर क्लिक कर देना है .
  • आगे खुले हुए लिस्ट मे से आपको चौथे नम्बर पर Fancy Number Booking लिखा होगा , आपको इसपर क्लिक कर देना है .
VIP Number Book kaise Karen?
VIP Number Book Kaise Karen
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा , जिसमे आप यूजर आईडी और पासवर्ड से login कर लेना है .
  • यहाँ आपको 2 आप्शन मिलेंगें यहाँ आपको फ्रेस नम्बर रजिस्टर करने के लिए Proceed To First Come First Serve पर क्लीक करना होगा .
  • जैसे ही आप Proceed To First Come First Serve आप्शन पर क्लीक करेंगे , आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा , यहाँ आप 4 स्टेप्स में नंबर बुक कर सकतें हैं .
  • सबसे पहले आपकोनंबर सेलेक्ट करना है इसके लिए आपको नंबर सिलेक्शन आप्शन पर क्लीक करना होगा .
  • यहाँ आपको सबसे पहले सेलेक्ट RTO आप्शन में से आपको अपने RTO ऑफिस को सेलेक्ट कर लेना है .
  • इसके बाद आपको व्हीकल/गाड़ी टाइप सेलेक्ट करना है मतलब आप ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए नंबर बुक करना चाहतें हैं या नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए .
  • इसके बाद आपके व्हीकल सीरीज में से उस सीरीज को सेलेक्ट करें जिस सीरीज का नम्बर लेना चाहतें है ज्यादातर यहाँ वही सीरीज उपलब्ध होगी जो अभी आपके यहाँ चल रही होगी पुराने सीरीज के नंबर आपको ऑक्शन वाली लिस्ट में मिलेंगें .
  • आप यहाँ पर अपने मन चाहे नम्बर को सेलेक्ट करें फिर CONTINUE आप्शन पर क्लीक करें .
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे – नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल ID आदि भरकर सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा .
  • इसके बाद आपको नम्बर रजिस्ट्रेशन की फीस का भुगतान करना होगा फीस का भुगतान आप ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकतें हैं .
  • पेमेंट करने के बाद आपको यह नम्बर जारी कर दिया जायेगा .
गाड़ी का वीआइपी नम्बर लेने का तरीका क्या है ?

दोस्तों वीआईपी नंबर लेने की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है , आप वीआईपी नंबर पाने के लिए बोली लगा सकतें हैं जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी उसी व्यक्ति को वो नंबर प्रदान किया जाता बोली लगाने के लिए पहले आपको सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होती है VIP Number Book करने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है –

  • किसी वीआईपी नंबर के लिए कई सारें लोग आवेदन कर सकते हैं .
  • इसके लिए फीस ऑनलाइन जमा होती है .
  • वीआईपी नंबर पाने के लिए अपने निकट के RTO ऑफिस में जाकर घर के पते का पहचान पत्र दिखाना होता है .
  • VIP नंबर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाते हैं , जो व्यक्ति पहले आवेदन करता है। उसे पहले नंबर दिया जाता है .
  • RTO ऑफिस के अधिकारियों द्वारा वीआईपी नंबर की बोली लगाई जाती है . Central Motor Vehicles Rules , 1989 के अनुसार सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वीआईपी नंबर दिया जाता है .
  • उसे अपनी e-receipt और FORM-20 भरना होता है .

तो दोस्तों यह थी हमारी आजकी वाहन के लिए VIP Number Book करने के बारे में आवश्यक जानकारी , यदि आपको यह जानकारी Gadi Ka Fancy Number Kaise Banwaye अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें , ताकि उन्हें भी वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ? की  जानकारी प्राप्त हो सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देंगे , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com।। धन्यवाद।।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!