Ganna Bhugtan App Se Ganna Bhugtan kaise dekhe

Ganna Bhugtan App Se Ganna Bhugtan kaise dekhe

Ganna Bhugtan App Se Ganna Bhugtan kaise dekhe : उत्तर प्रदेश गन्ना किसान भाइयो का हमारे ब्लॉग www.pleaseindia.com पर स्वागत है , जैसा कि हमने आपको पहले भी Caneup Ganna Parchi Calender कैसे देखे, की जानकारी प्रदान की थी , आज जायदातर किसान भाई गन्ना तौल करा चुके है और बहुत से किसान भी अभी भी Ganna Parchi 2019-2020 के इन्तजार में है , जानकारी के लिए बता दे जो भी किसान भाई गन्ना तौल कर चुके है गन्ना मिल उनका भुगतान करना भी शुरू कर दिया है

किसान डॉट नेट-Ganna Calendar kaise dekhe

www.kisaan.net वेबसाइट उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए है । सभी गन्ना किसान इस वेबसाइट पर अपनी गन्ना सप्लाई से सम्भन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।आप अपने गांव का कोड और अपना कोड डालकर अपनी सारी जानकारी इंटरनेट पर देख सकते है और प्रिंट भी निकाल सकते है । यह कोड आपकी गन्ना पासबुक ,गन्ना रसीद और पुराने गन्ना कैलेंडर इत्यादि पर उपलब्ध है ।ये आंकड़े चीनी मिलों से लिए गए है यदि आपकी चीनी मिल उपरोक्त लिस्ट मे नहीं है तो कृपया अपने सोसाइटी सचिव या जिला गन्ना अधिकारी से संपर्क करे ।

ganna payment kaise check karen
ganna payment kaise check karen

और उनसे अनुरोध करें कि आपकी वाली शुगर मिल का डॉटा किसान डॉट नेट पर उपलब्ध कराया जये।किसान डॉट नेट एमिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स लिमिटेड, नई दिल्ली का एक प्रयत्न है जिससे हमारे देश के गन्ना किसानो को मुफ्त सूचना घर बैठे प्राप्त हो जाये । एमिटी सॉफ्टवेयर गन्ना किसानो और चीनी मिलों के लिए पिछले 25 वर्षो से काम कर रही है और कंप्यूटराइज्ड गन्ना पर्ची की जन्म दाता है । हमे उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा और प्रदेश के गन्ना किसान घर बैठे अपनी सारी जानकारी मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे ।

Ganna Bhugtan App Se भुगतान Kaise Check Kare

Ganna Bhugtan App Se Payment Kaise Check Kare:आज के इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान (sugarcane payment) की जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी गन्ना तौल कर चुके है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े , आज के पोस्ट में गन्ना भुगतान (sugarcane payment) से सम्बन्धित जैसे कि Up Ganna Payment 2019-2020 कैसे चेक करे , गन्ने का पैसा आया कि नही , उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी,

              Ganna Bhugtan App Se Ganna Payment Status 

Ganna Bhugtan App Se Ganna Payment Status:Uttar Pradesh Ganna Payment 2019-2020 Kaise Check Kare के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जायेगी। आप चाहे तो गन्ना भुगतान की जानकरी के लिए सीधे बैंक भी जा सकते है , फिलहाल मैं आपको ऑनलाइन गन्ना भुगतान – Up Ganna Payment 2019-2020 कैसे चेक करे के बारे में बतायगे।

                       Ganna Bhugtan App -गन्ना भुगतान एप्लीकेशन कैसे download करे 

सरकार द्वारा UP गन्ना भुगतान की जानकारी चेक करने के लिए एक Ganna Bhugtan App बनाया गया है। इस भुगतान ऐप के मदद से आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान ( Ganna Payment) की जानकरी मोबाइल पर कैसे देखे

दोस्तों उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी चेक करना या पता करना बहुत आसान है , इसके लिए बस आपको अपनी मिल के Offcial गन्ना वेबसाइट www.kisaan.net पर जाना है , उसके बाद आपको किसान कोड और ग्राम कोड के द्वारा वहां पर लॉग इन करना है , फिर गन्ना भुगतान के आप्शन पर क्लिक करना है , आपको आपके Ganna Payment की जानकारी मिल जायेगी.

गन्ना पेमेंट 2020 देखने के लिए आप यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

ऑनलाइन गन्ना भुगतान कैसे देखें ?

  1. www.kisaan.net पर जाएँ आपको कुछ इस तरह से ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगा .
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
             Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
  1. इसके बाद किसान नेट वेबसाइट पर कैप्चा दाल कर वेरीफाई करें
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
  1. कैप्चा भरने के बाद आप जिस जगह का गन्ना payment देखना चाहते है उसको चुने स्क्रीन शॉट देखे .
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
  1. ऊपर आप किसी एक को चुने जहा का आप का क्षेत्र आता है  उदाहरण के लिए मैंने एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करके आप को दिखाया है नीचे स्क्रीन फोटो देखे ऐसे दिखाई देगा
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
Ganna Bhugtan Kaise Dekhen – उत्तर प्रदेश गन्ना पेमेंट 2020
  1. आप नीचे स्क्रीन शॉट के गन्ना भुगतान पर एक बार क्लिक करके गन्ना भुगतान देख सकते है .स्क्रीन शॉट देखे
गन्ना भुगतान कैसे देखें – Check Ganna Payment 2020
गन्ना भुगतान कैसे देखें – Check Ganna Payment 2020
  1. गन्ना भुगतान पे क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह से दिखाई देगा ,नीचे स्क्रीन शॉट है .
UP गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर 2020
UP गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर 2020

इस प्रकार से आप जान गए की गन्ना पेमेंट कैसे देखते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन गन्ना भुगतान की जानकारी मिल जाती है। किसान अपना पेमेंट तुरंत चेक कर सकते है।

up ganna payment kaise dekhe 2019-20 login
up ganna payment kaise dekhe 2019-20 login
  1. लोगिन पर क्लिक करने के बाद आप को दो option मिलेगा लेकिन आप को किसान लॉग इन जाना होगा .
up ganna payment kaise dekhe 2019-20
up ganna payment kaise dekhe 2019-20
  1. इसके बाद कुछ इस तरह से खुल कर आएगा
up ganna payment kaise dekhe 2019-20
up ganna payment kaise dekhe 2019-20
  1. इसके बाद गाँव चुनें: …. किसान चुनें:….. में गांव का कोड और किसान का कोड डाले , जैसे गांव कोड ५६४ और किसान कोड 098 इसके बाद कैप्चर कोड डालें और गन्ना संबंधी जानकारी पर क्लीक करे. और इसके बाद भुगतान का ब्यौरा पर क्लीक करे। और अपने बैंक अकाउंट नम्बर को पूरा डाल दे और बस आगया आपका भुगतान का ब्यौरा है ना कमाल

दोस्तों हमने आज की इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकरी कैसे देखे , Up Ganna Payment Status 2019-2020 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। फिर अगर आपको उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान से सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है ,आपका धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!