Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में जिसमे आज हम बात करने वाले है उत्तर प्रदेश अथवा जहाँ पर गन्ने की खेती होती है समस्त राज्य में ऑनलाइन माध्यम से Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale की जानकारी अच्छे से समझेंगे , दोस्तो इस समय हर राज्य में चीनी मिलो पर गन्ना का जाना आरम्भ हो गया है , और बहुत से किसान भाइयों का गन्ना नजदीकी चीनी मीलों पर पहुँच भी गया है , लेकिन कुछ लोगों का गन्ने का पर्ची नहीं जारी हुआ है , आज मै आपको Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale बताने वाला हूँ जिन लोगों का गन्ने का पर्ची नहीं जारी हुआ है वो अपना गन्ने का पर्ची 2023 कैसे निकल सकते है .
UP Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale ?
Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale : दोस्तों सबसे पहले मै उन लोगों की जानकारी दे डेटा हूँ जो किसान भाई उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है , क्योंकि गन्ने के क्षेत्र में सबसे पहले नम्बर पर है , काफी किसान भाइयों का दिसम्बर 2022 माह से गन्ने की पर्ची ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निकलना शुरू हो गया है लेकिन बहुती से हमारे आइसे किसान भाई है जिनका पर्ची अभी नहीं आया है और उनको गन्ने की पर्ची निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , आप को कोई परेशानी न हो इस लिए आज की जानकारी लेकर आपके समक्ष उपलब्ध हुआ हूँ .
Online Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale ?
उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान भाइयों से हमारा अनुरोध है आप कही पर अपने गन्ने की पर्ची 2023 निकलने के लिए न जाए , क्योंकि अगर आप कही पर जायेंगे आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा , इसलिए मेरे द्वारा बताये गए तरीको से आप घर बैठे आप अपने गन्ने की पर्ची आसानी से निकल सकते है , दोस्तों अगर आपका गन्ने की पर्ची कैलेंडर आपके घर तक नहीं पहुंचा है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , आपको नीचे में बताये गए प्रोसेस को फालो करके आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है . गन्ने की पर्ची निकलने के दो तरीके है आइये एक एक करके Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale जानते है .
Website Se Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale ?
दोस्तों हमने ऊपर के हेडिंग में आपको बताया गन्ने की पर्ची 2023 देखने या निकालने के दो तरीके है जिसमे की पहला आप इसके अधिकारिक वेबसाइट – “https://caneup.in/” से अपने किसी भी राज्य के गन्ने की पर्ची निकाल कर देख सकते है और दूसरा आप इसका एक मोबाइल एप्प आता है जो की आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होता है इन दोनों माध्यम से आप घर बैठे अपने गन्ने की पर्ची या कैलेंडर देख सकते है , इतना ही नहीं आप इन दो तरीकों से अपने गन्ने का भुगतान भी देख सकते है और साथ में अन्य किसानो का भी गन्ने की पर्ची या गन्ने का भुगतान या पेमेंट सम्बंधित आदि जानकारी निकल सकते है .
Website Se Ganna Parchi निकालने का तरीका ?
UP Ganna Parchi 2023 Kaise Dekhen : उत्तर प्रदेश गन्ना कैलेंडर देखने के लिए किसान भाइयों को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां से उम्मीदवार यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर सम्बन्धित सभी जानकारियों को देख सकते हैं। इसकी जानकारी नीचे में दी जा रही है .
- उत्तर प्रदेश गन्ना कैलेंडर (Calendar) देखने के लिए सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ .
- वहां खुले हुए पेज में “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे” का विकल्प होगा उसके नीचे आंकड़े देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें .
- फिर खुले हुए नए पेज में कैप्चा कोड डालें जिसके बाद आपके सामने सम्बन्धित अन्य जानकारियां खुल जाती है .
- वहां आपको जिला, फैक्टरी, गांव, उत्पादक आदि की जानकारी भरनी है .
- जिसके बाद सम्बन्धित लिस्ट आपके सामने खुल जाती है .
- वहां से उम्मीदवार सम्बन्धित जानकारियां चेक कर सकते हैं .
मोबाइल एप्प से Ganna Parchi निकालने का तरीका ?
UP Ganna Parchi 2023 Kaise Dekhe : उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाई अपने मोबाइल में गन्ने की पर्ची देखने के लिए यूपी के किसान ई -गन्ना मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर कर लेना हैं , डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे दी जा रही है , E-Ganna Mobile App Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें .
- E-Ganna Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ .
- वहां खुले होम पेज में “अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से डाउनलोड करें” के नीचे डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें .
- फिर आपकी स्क्रीन में प्ले स्टोर पेज में E-Ganna एप्प खुल जायेगा , अब पेज में इंस्टाल के विकल्प पर क्लिक करें .
- फिर आपके मोबाइल में E-Ganna एप्प डाउनलोड हो जायेगा .
- E-Ganna एप्प में आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद सभी किसान भाई E-Ganna एप्प का प्रयोग कर सकते हैं .
- इसमें आपको गन्ने की पर्ची , गन्ने का कैलेंडर , गन्ने का भुगतान , गन्ने का सट्टा आदि सभी जानकारी मिल जाएगी .
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale आपको बेहद पसंन्द आया होगा , आइसे ही जानकारी के लिए हमारे पोस्ट की पड़ते रहिये , अगर हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या फिर हमें आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में कोमेंट कर सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे , आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” /