Ghazipur Bijli Bill Kaise Dekhe – गाजीपुर बिजली बिल ऐसे देखें?
Ghazipur Bijli Bill Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर आज की जानकारी बहुत ही फायदेमंद होने वाली है , दोस्तों आज हम लोग एक नए तरीके से अपना बिजली बिल जमा अथवा चेक करने के बारे में जानेंगे , मै अपने इस पोस्ट में बताऊंगा Ghazipur Ka Bijli Bill Kaise Dekhe के बारे में लोग जानकरी को पढ़ रहे है वो चाहे किसी भी जिले के निवासी है इस पोस्ट को पढ़ कर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य का ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है , पोस्ट के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी का स्टेटस जान पाएंगे .

गाजीपुर उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन देखें?
गाजीपुर बिजली बिल ऑनलाइन देखें : दोस्तों आगे बढने से पहले थोड़ा इस गाजीपुर के बारे में थोड़ा जानना जरूरी है , गाजीपुर उतर प्रदेश राज्य का एक बड़ा सहर है जो गंगा नदी के किनारे स्थित है , यहाँ पर अफीम की खेती होती है जो पूरे देश में यहाँ से सप्लाई जाता है और यह सभी आधुनिक औषधियों में प्रयोग किया जाता है , यहाँ का इतिहास काफी अच्छा है , यहाँ पर भगवान् गौतम बुध जी अपना शिक्षा का केंद्र बनाये थे , चीनी यात्री ह्यूएन त्संग ने इस क्षेत्र का दौरा किया , भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में गाजीपुर के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गाजीपुर इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे चेक करे ?
Ghazipur Bijli Bill Kaise Dekhe : दोस्तों वैसे तो बिजली बिल जमा या चेक करने के लिए बहुत से तरीका उपलब्ध है लेकिन मै आपको एक सरल तरीका से बिजली बिल चेक करने की लिए बताऊंगा जिससे आप आसानी से कर पाएंगे तो चलिए जानते है वह कौन सा तरीका है –
- ऑनलाइन माध्यम से गाजीपुर बिजली बिल जमा करना .
- ऑफलाइन माध्यम से गाजीपुर इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करना .
- मोबाइल एप्प से गाजीपुर बिजली बिल जमा /चेक करना .
- अधिकारिक वेबसाइट से गाजीपुर ऑनलाइन बिजली बिल पता करना .
- गूगल पे से गाजीपुर इलेक्ट्रिसिटी का भुगतान करना .
- फ़ोन पे से गाजीपुर इलेक्ट्रिसिटी का पेमेंट करना .
- एटीएम कार्ड /क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड से गाजीपुर का बिजली बिल जमा करना .
- UPI से यूपी गाजीपुर का बिजली बिल भुगतान करना .
दोस्तों उपरोक्त में हमने आप को बताया आप किस किस माध्यम से अपना बिजली बिल का पेमेंट या बिजली बिल चेक कर सकते है , आइये नीचे स्टेप बाई स्टेप जानते है आपको को कैसे करना है .
अधिकारिक वेबसाइट से गाजीपुर ऑनलाइन बिजली बिल पता करना ?
Ghazipur Bijli Bill Kaise Dekhe : दोस्तों इस समय बहुत ही अच्छा मौका है बिजली बिल जमा करने का यूपी सरकार सभी गरीब लोगों को पूरा बिजली माफ़ करने का समाधान योजना के तहत शुरू किया है , जल्दी से इस योजना का लाभ ले नहीं तो आपको अपना पूरा इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करना पड़ जायेगा , आइये जानते है कैसे जमा करना है ऑनलाइन माध्यम से स्टेप बाई स्टेप तो शुरू करते है .
- सबसे पहले आप अपनी मोबाइल से गूगल सर्च में www.uppclonline.com सर्च करना होगा , जो की यह यूपी गाजीपुर की अधिकारिक वेबसाइट है , आप यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है .
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

- इस पेज पर आपको ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्शन में Insta Bill Payment का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये यहां आपको अपना Account No. डालना है।

- अपना अकाउंट नंबर डालें तथा इमेज वेरीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद View बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके बकाया बिल की पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाएगी। जैसा की आप नीचे इमेज में चेक कर सकतें हैं।
- यहां पर आपको संक्षिप्त में आपके बकाया बिजली बिल का विवरण प्राप्त हो जाएगा। जिसमें आपका अकाउंट नंबर, बकाया धनराशि, नाम और बकाया धनराशि भुगतान करने की अंतिम तिथि की जानकारी मिलेगी।

- साथ ही आपको ऊपर Pay Now का बटन भी मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
- साथ ही यदि आप अपना बिजली बिल पूरी डिटेल्स में देखना चाहते हैं। तो आप View Bill पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स में अपने बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते हैं।
मोबाइल एप्प से गाजीपुर बिजली बिल जमा /चेक कैसे करे ?
Ghazipur Bijli Bill Kaise Dekhe : दोस्तों अब तो बहुत सरे एप्प आ गए है जिस्क्र माध्यम से आप घर बैठे सेकंडो में बिजली का बिल जमा कर सकते है इन्ही मोबाइल एप्प में से एक एप्प से जमा करना बता रहा हूँ जिसका नाम फ़ोन पे मोबाइल एप्प है , यूपी बिजली बिल फोन पे ऐप पर भी देख सकते हैं। यह उन मोबाइल यूजर्स के लिये बढि़या है, जो लेनदेन के लिये फोन पे ऐप इस्तेमाल करते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App डाउनलोड करके रजिस्टर कर लें। इसके बाद फ़ोन पे एप्प ओपन कीजिये।

- होमपेज पर आपको Electricity बिल का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Billers का चयन करें। ध्यान रहे आप जिस राज्य में रहते हैं आपको उसी राज्य का Billers का चयन करना होगा।
- अब Next Step में आपको Business Partner Number (BP) Fill करने को बोला जाएगा। आप यहां अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर होगा। जिसे प्राप्त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
- आप BP नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- बिजली नंबर सबमिट करने पर फोनपे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। यदि आप रिमांइडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक कर सकते हैं। अन्यथा इसकी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
- इतना करते ही आपको अपना यूपी बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो तुरंत इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
UPI से यूपी गाजीपुर का बिजली बिल भुगतान कैसे करें ?
दोस्तों UPI का उपयोग आज लगभग सभी लोग कर रहे हैं।इसका नाम Paytm एप्प है , यह एक बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल पेमेंट एप्प है। इसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार के पेमेंट को कर सकते हैं। और Electricity Bill Payment करने के लिए Paytm का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है। आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बिजली बिल को Paytm एप्प के द्वारा बड़ी ही आसानी से जमा कर सकेंगे।
- दोस्तों सबसे पहले आप इस एप्प को अपने मोबाइल के play स्टोर से इस paytm एप्प को डाउनलोड करके , इंस्टाल करना होगा और फिर इसको तुरन्त ओपन करना होगा .

- एप्प खुलने के बाद आप इसमें देखेंगे नीचे इलेक्ट्रिसिटी लिखा होगा इस पर एक बार क्लीक करना होगा .
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है। उसके पश्चात बोर्ड का नाम सेलेक्ट करना है। ( एक राज्य में एक से अधिक बिजली बिल सप्लायर कंपनियां हो सकती हैं इसलिए इस डिटेल को कंफर्म करने के लिए आप अपने बिजली बिल पर अपने क्षेत्र के सप्लायर कंपनी का नाम देखकर यहां पर सेलेक्ट करें।)
- उसके पश्चात आपको अपना BP नंबर या कंजूमर ID भरना होगा। इसकी भी जानकारी आपको बिजली के बिल में ही मिल जाएगी। इन सभी डिटेल्स को निकलने के पश्चात Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर कितना पेमेंट और किस महीने का बिल है। यह सभी डिटेल्स खुलकर आ जाएंगी। आपको सारी डिटेल्स बारीकी से चैक करके कंफर्म करना होगा।
- कंफर्म करने के पश्चात आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको Paytm के कुछ ऑफ़र्स भी दिखाए जा सकते हैं।
- साथ ही आपको कुछ प्रमोशन कोड भी मिल सकते हैं। जिनका उपयोग करके आप के कुछ पैसे वापस आपके Paytm अकाउंट में आ सकते है।
- Paytm के अतिरिक्त आप अपने राज्य के बिजली सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने बिजली बिल को आसानी से जमा कर सकते हैं।
दोस्तों आप इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Ghazipur Electricity Bill Payment Online ,UPI से यूपी गाजीपुर का बिजली बिल भुगतान कैसे करें,मोबाइल एप्प से गाजीपुर बिजली बिल जमा /चेक कैसे करे, अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे। हम तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही किसी भी प्रकार के सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
Enki jankari bahut hi achhi hai bill chek kare aur other jankari bahut achhe se diye hai ye bhaiya ji sukriya sir👌
Post masoodpur district Gazipur city Uttar Pradesh