Google Pay Par Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस नयी जानकारी Google Pay Par Account Kaise Banaye में , आज मै आपको गूगल पे क्या है , और यह गूगल पे कैसे काम करता है , और गूगल पे के माध्यम से किन किन चीजों का ऑनलाइन माध्यम से उपयोग कर सकते है , और गूगल पे से upi पेमेंट कैसे करते है , और गूगल पे से पैसा कैसे कमाते है और उन सभी चीजों को अच्छे से आज के जानकारी Google Pay Par Account Kaise Banaye में समझेंगे , दोस्तों वैसे आप सभी में से लगभग किसी न किसी एप्प का इस्तेमाल करते होंगे , और हो सकता है गूगल पे एप्प का भी उपयोग करते होंगे , लेकिन इससे सम्बन्धित बहुत सी बातें हो सकते है नहीं जानते होंगे आज उन्ही पॉइंट को अच्छे से जानेंगे .
Google Pay क्या है और गूगल पे का इस्तेमाल कैसे करें ?
Google Pay Par Account Kaise Banaye : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे आज के इस डिजिटल ज़माने में क्या नहीं हो सकता है , अब सभी काम ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है , और इस बढ़ते ज़माने के समय के साथ साथ हम क्यों पीछे रहे , दोस्तों इसी कड़ी में गूगल पे एप्प है , जिसका प्रयोग किसी को भी भारत में अपने मोबाइल से इस गूगले पे एप्प के माध्यम से पिसा भेजा जा सकता है और किसी भी अकाउंट से अपने खाते में पैसा मंगवा सकते है , बिना किसी शुल्क के और आप अपने या किसी दुसरे का मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है , बिजली का बिल भी जमा कर सकते है , अपने घर का गैस सिलेंडर भरवाने के लिए इसका भुगतान कर सकते है , अगर किसी को भी पैसा भेजते है तो आपको कैशबैक भी मिलता है .
Google Pay एप्प कहाँ मिलेगा और इसको कैसे डाउनलोड करेंगे ?
Google Pay Par Account Kaise Banaye : दोस्तों ऊपर में हमने आपको बताया गूगल पे एप्प क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है , दोस्तों यह गूगल एप्प आपको आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर होगा इसमें आप सर्च करके इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है , इसके बाद इसको इंस्टाल करके इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपने काम को आसान बना सकते है. दोस्तों गूगल पे एप्प एक बहता सिक्यूरिटी के साथ आपके खाते को सुरक्षित रहता है , इससे कोई नुक्सान नहीं है क्योंकि यह गूगल का एक प्रोडक्ट है , इसको गूगल ने ही २०१७ में लांच किया था , जिससे की आप जानते को पैसा भेजने और अपने बैंक खाते में पैसा मंगवाने और साथ मी कोई भी बिल का भुगतान , मोबाइल रिचार्ज आम जनता कर सके . आइये जानते है Google Pay Par Account Kaise Banaye की जानकारी .
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं ? पूरा प्रोसेस
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं : दोस्तों यह एप्प सीधा आपके बैंक खाते से जुड़ जाता है और जितने भी पैसों का लेन-देन होता है, वो सीधा बैंक से होता है. इसलिए यह एप्प बहुत ही काम का एप्प है. चलिए जानते हैं Google Pay पर account कैसे बनाएं के बारे में .
- सबसे पहले Google Play store पर जाएं और Google Pay एप्प को डाउनलोड करें.
- इसके बाद इसे install करें और open करें.
- अब बैंक अकाउंट से जुड़े हुए मोबाइल नम्बर डालें और “Next” वाले बटन पर क्लिक करें.
- अब अपना email account डालें और “Next” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके mobile पर एक OTP आया होगा जिसे ये automatically detect कर लेगा या आप खुद भी इसे डाल सकते हैं.
- इसके बाद आपको Google Pay secure करने के लिए phone screen lock या google pin create करने के लिए कहा जाएगा, इनमे से एक option को सेलेक्ट कर लेना है .
- आगे अब “Continue” पर क्लिक करें और जो भी permissions मांगा जाय उनको “allow” कर दें.
- दोस्तों इस तरह से आपका गूगल पे पर अकाउंट बन गया है , अब बारी है इस एप्प में आपका बैंक खाते को लिंक या जोड़ने को जी नीचे के प्रोसेस में संझेंगे .
Google Pay पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े करें ?
Google Pay पर बैंक अकाउंट कैसे ऐड करते है : दोस्तों ऊपर में हमने आपको बताया की आप कैसे गूगल पे एप्प पर अपना अकाउंट बना सकते है आगे का प्रोसेस आपके बैंक खाते को कैसे ऐड करेंगे आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप –
- दोस्तों Google Pay पर Bank Account को कैसे Add करना है इसके लिए आपको Right side में सबसे ऊपर corner में profile के icon पर क्लिक करें.
- अब “Settings” के बटन पर क्लिक करें.
- अब “Payment methods” पर क्लिक करें.
- अब “Add Bank Account” पर क्लिक करें.
- आपके सामने बहुत से बैंक की लिस्ट आ जाएगी, इसमें से आप अपना बैंक को चुनें. ( जिसमें आपका खाता है और मोबाइल नम्बर रजिस्टर है )
- Bank चुनने के बाद permissions को “allow” करें.
- इसके बाद आपको mobile number दिखाया जाएगा और bank के साथ verify करने के लिए कहा जाएगा.
- अब “Send SMS” पर क्लिक करें.
- अब यह आपका bank account verify करेगा. Verify होने के बाद “Continue” पर क्लिक करें.
- अब अपने bank के ATM card के अंतिम 6 digits डालें.
- अब Expires में card की expiry date डालें.
- अब next के icon पर क्लिक करें.
- अब “Create PIN” पर क्लिक करें.
- अब आपके फोन पर bank की तरफ से एक OTP आएगा, इसे enter करें. OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI PIN बनाएं. ( इस UPI PIN को हमेसा याद रखें, जब भी आप किसी को पैसा भेजोगे या रिचार्ज करोगे आपसे यह PIN पूछा जाएगा )
- UPI PIN डालने के बाद done करें और confirm करने के लिए दोबारा यही PIN डालें.
- अब done पर क्लिक करें. आपका bank account add हो जाएगा
- दोस्तों इस तरह से आपका बैंक जुड़ जायेगा , और अब आप पैसा भेजने , रिचार्ज , बिल आदि का पेमेंट आसानी से कर सकते है .
गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
दोस्तों गूगल पे पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है , ऊपर में हमने आपको प्रोसेस बताया कि आप कैसे इसको डाउनलोड कर सकते है और इसमें अपना बैंक खाता को जोड़ सकते है , इसके साथ आपको इसकी भी जानकारी होनी चाहिए अगर आप गूगल पे एप्प पर अपना अकाउंट बना रहे है .
1. आपके पास एक Bank Account होना चाहिए.
3. आपके पास ATM या Debit card ज़रूर होना चाहिए।
अगर आप Google Pay खाता खोलने के लिए Ready हो तो ये तीनो चीजें आपके पास होनी चाहिए तभी आप गूगल पे पर Account Open कर सकते हो।
तो दोस्तों ये थी हमारी आजकी जानकारी , Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं , Google Pay पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े करें, Google Pay पर UPI PIN Kaise Banye उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकरी Google Pay Par Account Kaise Banaye आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट की जानकरी से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव कोई है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें हम और हमारी टीम आपकी तुरंत हेल्प करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com//////