Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे आज के नए पोस्ट की जानकारी Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare में , आज हम हम आपको बिजली बिल सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है . ग्रामीण या गाँव के लोग अपना बिजली बिल का भुगतान या ग्रामीण बिजली बिल चेक या ग्रामीण बिजली बिल की शिकायत,नया बिजली बिल का कनेक्शन आदि की जानकारी इस पोस्ट के जरिये आप जानेंगे .
ग्रामीण बिजली बिल से सम्बंधित लोगों के मन में काफी सवाल उठता है क्योंकि उनको सभी चीजों की जानकारी नहीं होती है और वह इधर उधर ऑफिस का चक्कर लगते रहते है , लेकिन अब आपको परेशां होनी की आवश्यकता नहीं है इस पोस्ट Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare के माध्यम से आपकी है सवालों का जबाब मिल जायेगा .
Online Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare?
दोस्तों आज के इस डिजिटल ज़माने में हर कोई इन्टरनेट में माध्यम से लगभग सारे काम अपने मोबाइल से कर लेता है जैसे – मोबाइल का रिचार्ज , किसी भी खाते में पैसा को भेजना , गैस सिलिंडर का बील का भुगतान , ऑनलाइन शौपिंग करते समय पेमेंट करना , घर का भाड़ा देना आदि बहुत सारे काम है जो हम सभी अपने मोबाइल से करते आ रहे है .
अगर आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को चेक करना या फिर ग्रामीण बिली बिल को जमा करना हो उसको भी लोग ऑनलाइन माध्यम से कर रहे है , अभी तक आपने ये सब नहीं सिखा है तो आज के बाद आप भी इस पोस्ट Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare के माध्यम से घर बैठे कर सकते है .
Online Gramin Bijli Ka Bill Kaise Dekhen?
दोस्तों चाहे आप गाँव में रहते है या फिर शहर में रहते है सभी लोग अपने घर पे लगे बिलजी बिल का भुगतान ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते है , और अगर अपने घर का बिजली बिल को देखना चाहते है वो भी सेकंडो में घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है . उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है जो मैंने आप सबके लिए नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया है .
- सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना चाहिए .
- आपके फ़ोन में लगे सिम कार्ड का अनलिमिटेड वाला रिचार्ज होना चाहिए जिससे आपका इन्टरनेट चल सके .
- आपके पास पुराना बिलजी बिल होना चाहिए , जिसमे आपकी कुछ जानकारी पुरानी बिल से ले जाती है .
- आपका खुद का बैंक अकाउंट खुला हूँ साथ में UPI की सुबिधा उपलब्ध हो जिसके माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने में कोई दिक्कत न हो .
Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare Mobile Se?
दोस्तों आज के समय में आप कोई भी काम बिना मोबाइल के नहीं कर सकते है , लोग मोबाइल का उसे करके ऑनलाइन पैसा कमा रहे है , ऐसे में ग्रामीण बिजली बिल को देखना या ग्रामीण बिजली बिल को जमा करना चंद मिनटों का खेल है , आजकल ऑनलाइन बिजली बिल को जमा करने के लिए मार्केट में बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन आ गये है .
और आप चाहे तो बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ग्रामीण या फिर शहरी बिजली बिल को ऑनलाइन देख सकते है और साथ में वही में तुरंत सेकंडो में अपने घर में लगे इलेक्ट्रिसिटी बील का जमा भी कर सकते है वो भी अपने मोबाइल फोन से घर बैठे .
UP Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare?
दोस्तों नीचे में ग्रामीण बिजली बिल को देखें की प्रक्रिया मै उत्तर प्रदेश राज्य के निवाशियों के लिए बता रहा हूँ , आप अगर किसी दुसरे राज्य के रहने वाले है तो आप भी यही प्रोसेस को अपना कर अपने घर का ग्रामीण बिजली बिल को ऑनलाइन देख सकते है और साथ में उस बिजली बिल का पेमेंट भी कर सकते है .
- ग्रामीण बिजली बिल को देखने के लिए आपको अपने मोबाइल से गूगल क्रोम को ओपन करना होगा .
- गूगल क्रोम ब्राउज़र में “mpower.in” लिख कर सर्च करना होगा .
- अब दिए गए पहली लिंक – https://uppcl.mpower.in/ पर आपको क्लिक कर देना होगा , आप तुरंत अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
- अब यहाँ पर आपके सामने UPPCL ग्रामीण का डैशबोर्ड खुल जायेगा , और इसमें नीचे कई सारे बिकल्प दिखाई दे रहे होंगे .
- आपको OTS/बिल भुगतान या बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे आपको पुराने बिजली बिल में लिखा हुआ Account No. डाल देना होगा , जो कि 12 अंक का होता है .
- उसके नीचे लिख हुआ कैप्चा कोड सही सही भर देना है और Submit बटन कर क्लिक कर देना होगा .
- इस तरह से आप अपना ग्रामीण बिजली बिल को आसानी से देख सकते है .
- अपने ग्रामीण बिजली को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए View/Print Bill के विकल्प पर क्लिक कर दें .
UP Gramin Bijli Bill Ka Payment Kaise Kare?
दोस्तों ऊपर में बताये गए तरीका से कोई भी इंसान उत्तर प्रदेश का अपने ग्रामीण बिजली बिल को आसानी से देख सकता है , अगर आप अपने बिजली बिल को देखना जान चुके है तो आपको बता दे आप यहीं से जो मै नीचे के स्टेप्स में बताने वाला हूँ अपने ग्रामीण या घर का बिजली बिल का पेमेंट या भुगतान कर सकते है .
- सबसे पहले आपको “https://uppcl.mpower.in/” की वेबसाइट पर जाना होगा .
- वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आपको OTS/बिल भुगतान या बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे आपको पुराने बिजली बिल में लिखा हुआ Account No. डाल देना होगा , जो कि 12 अंक का होता है .
- उसके नीचे लिख हुआ कैप्चा कोड सही सही भर देना है और Submit बटन कर क्लिक कर देना होगा .
- वहीं पर आपको PAY Now विकल्प देखने को मिल जायेगा उसपर आपको क्लिक कलर देना होगा .
- अब यहां पर आपको अपना Mobile Number डाल कर Pay Now पर क्लिक करना होगा .
- अपना बिजली बिल अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI , Net Banking इत्यादि से जमा कर सकते हैं .
- लिस्ट में दिख रहे पेमेंट माध्यम को सेलेक्ट करके अंत में Make Payment के विकल्प पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपके ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है . साथ में बिजली बिल का भुगतान किया गया रसीद को डाउनलोड करना न भूलें .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Gramin Bijli Bill Kaise Check Kare” उम्मीद करता हूँ आज आप कुच्छ नया सीखें होंगे , इस आज के पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////