GST Ka Username Aur Password Kaise Nikale : दोस्तों आज की जानकारी बहुत खास होने वाली है आज हम सब जानेंगे gst का id password कैसे निकले की जानकारी , जैसा की आप सभी जानते है यह जी.यस.टी जुलाई २०१७ से आरम्भ किया गया है और यह gst सभी छोटे ,बड़े दुकान वाले और जो छोटा या बड़ा कोई बिज़नस करते है उनका इस gst की आवश्यकता पड़ती है .
और सभी सरकारी कर्मचारी भी इसका उपयोग करते है अर्थात हर साल मार्च के महीने में टैक्स की बचत के लिए ITR भरवाते है लेकिन इनको किसी gst की जरूरत नहीं होती है .
ऑनलाइन GST Ka Username Aur Password Kaise Badle?
GST का यूजरनाम और पासवर्ड कैसे बदलें : दोस्तों यदि आप एक बिज़नस मैंन है तो कंही न कंही आप हर महीने अपने लेंन देंन का हर महीने में GST जरूर भरते होंगें और इसका हर माह में GST RETURN भी भरते होंगे , दोस्तों भारत में या इसके बाहर देशों में भी gst भरा जाता है , इससे हमारे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार आता है .
GST सभी बिज़नस मैंन को भरना जरूरी हो गया है , चाहे वह छोटे या बड़े कास्तकार क्यों न हो , जिनके पास GSTIN होगा वह हर महीने में या हर तीसरे माह या हर छठे माह या साल में एक बार 20 से 24 के बीच में अपने GSTIN का GST 3B,GST2B और GSTR1 , GSTR2 आदि जरूर भरता होगा .
ऑनलाइन GST Ka UserID Aur Password Kaise जानें ?
GST का यूजरनाम और पासवर्ड कैसे बनाते है : दोस्तों टैक्सपेयर चाहे तो यह काम ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकता है, और आप अपने नजदीकी जीएसटी ऑफिस में जाकर लॉगिन और पासवर्ड वहां के ऑफिसर से पूँछ सकते है . फिलहाल यहाँ मै आपको ऑनलाइन माध्यम से GST का यूजरनाम और पासवर्ड कैसे बनाते है उसके बिषय में अच्छे से जानेंगे .
1 . GST का यूजरनाम ऑनलाइन बनाने के लिए :-
- दोस्तों GST का यूजरनाम और पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप GST की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , इसकी अधिकारिक साईट – https://www.gst.gov.in/ है , आप चाहे यही से GST वेबसाईट पर जा सकते है .
- GST के होम पेज पर दाहिने तरफ लॉग इन (LOGIN) का बटन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा ,फिर आप बारी-बारी से अपना यूजरनाम और password को यहाँ से सेट कर सकते हैं .
- सबसे पहले यूजरनाम के लिए Forgot Username पर क्लिक करते है , इसके बाद आप इसके अगले पेज पर पहुँच जायेंगे .
- यहाँ पर आपको अपना Provisional ID / GSTIN / UIN नंबर को भरना होगा और Generate Otp पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक Otp आया होगा उसको इसमें भरना होगा और Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- इतना करने के बाद आपके ईमेल id पर आपका नया यूजरनाम आ गया होगा .
2 . GST का पासवर्ड ऑनलाइन बनाने के लिए :-
- दोस्तों GST का यूजरनाम और पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप GST की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , इसकी अधिकारिक साईट – https://www.gst.gov.in/ है , आप चाहे यही से GST वेबसाईट पर जा सकते है .
- GST के होमपेज पर दाहिने तरफ लॉग इन (LOGIN) का बटन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा ,फिर आप बारी-बारी से अपना यूजरनाम और पासवर्ड को यहाँ से सेट कर सकते हैं .
- दोस्तों यहाँ पर पासवर्ड बनाने के लिए लॉग इन (LOGIN) के नीचे Forgot Password पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा जिसमे आपको ईमेल पर आया हुआ नया /पुराना यूजरनाम के साथ नीचे के कैप्चा कोड को भरना होगा और Generate Otp पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक Otp आया होगा उसको इसमें भरना होगा और Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको नया पासवर्ड बनाने के लिये कह रहा होगा ,आप अपने इस पासवर्ड को कुछ इस तरह बनाना पड़ेगा नहीं तो नहीं बनेगा ,उदाहरण के लिए – #Pqrst१२३४@ या @Wxyz9870& बनाना होगा .
अपना GSTIN नम्बर कैसे जाने GST के आधिकारिक वेबसाइट से ?
PAN नम्बर से कैसे जाने अपना gstin नम्बर : दोस्तों यदि आपको अपना जी.एस.टी नम्बर जानना है तो कृपया नीचे बताये गए तरीका का फालो करके जान सकते है .
- सबसे पहले आपको इसके अधिकारक वेबसाइट पर जाना होगा , ये है ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.gst.gov.in/
- इसके बाद आप यहाँ पे ऊपर में Search Taxpayer वाले बटन पर क्लिक करना है ,
- Search Taxpayer वाले सेक्शन में Search By PAN पर क्लिक कर देना है .इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा .
- अब इसमें आप अपना पैन कार्ड का नम्बर भर देना है और Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपके सामने आपका जी.एस.टी नम्बर आ जायेगा . उदारण के लिए कुछ ऐसा दिखाई देगा – 09CQ****27Q**W .
- आगे अपने gst नम्बर पर क्लिक करके और कैप्चा कोड को भर कर search कर ले , आपकी पूरी gst की फाइल खुल जाएगी .
- इसमें आप अपना सभी माह का फाइल किया हुआ GST3B और GSTR1 को देख सकते है .
Conclusion :
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकरी आज हमने जाना GST आईडी और पासवर्ड कैसे बदलें की जानकारी और अपना GSTIN का नंबर कैसे पता करें ,gst login,how to recover gst user id and password without email,gst portal,forgot gst username and password,gst username example,gst username forgot,gst username search,how to find gst user id without email , की जानकारी , उम्मीद करता हूँ आप सभी को अच्छे से समझ में आया होगा , दोस्तों अगर इस जानकारी से सम्बंधित आप के मन कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम और हमारी टीम आप की सहायता तुरंत करेंगे .आप का अपना साथी www.pleaseindia.com///////
मोबाइल नंबर से जीएसटी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे रिकवर करें?,मैं जीएसटी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाऊं?,
जीएसटी पोर्टल कैसे लॉगिन करें?,मैं अपना जीएसटी पासवर्ड कैसे तोड़ूं?,जीएसटी पोर्टल में हम कितनी बार गलत पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं?,मैं बिना लॉगिन के जीएसटी में अपनी ई-मेल आईडी कैसे बदल सकता हूं? बिना जीएसटी नंबर के चालू खाता कैसे खोलें?,जीएसटी ईमेल आईडी कैसे बदलें?,जीएसटी में अनंतिम आईडी क्या है?