High Security Number Plate Kaise Book Karen : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में , आज की जानकारी हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कैसे बनवाये की है , आज मै आपको ऑनलाइन माध्यम से कैसे बनवा सकते है अपने वाहन का हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट इसके बारे में आपको आसान भाषा में बताऊंगा , हाई सिक्यूरिटी नम्बर हर गाड़ी चाहे वह दो पहिया या फिर चार पहिया का वाहन हो सरकार सभी के लिए यह नया हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए दिशा निर्देश दे दिया है , आप जल्दी से हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट के लिए ऑनलाइन घर बैठे इसका आवेदन करा दे नहीं तो आपका चालान कट जायेगा , हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट बनवाने के लिए नीचे बताये गए तरीको को फालो करें .
High Security Number Plate Kaise Banta Hai ?
हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कैसे बनवाये : दोस्तों सरकार ने सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया हैं , जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10000 रुपये का जुर्माना भुगतान करना होगा , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए वाहन के मालिक को आवेदन करवाना होगा , जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है , सभी इच्छुक उम्मीदवार Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए पंजीकरण पूरा कर सकते हैं .
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैसे अप्लाई करें ?
HSRP क्या है : दोस्तों हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट बनवाने से पहले थोड़ी जानकारी आपको हाई सिक्यूरिटी नम्बर के बारे में दे डेता हूँ , सरकार ने अभी हाल ही जुलाई माह में यह हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए अनिवार्य कर दिया है , जिसके वाहन में यह नया नम्बर प्लेट नहीं लगा होगा उसको पांच हजार से दस हजार रुपया तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है , दोस्तों यह हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट एल्युमीनियम की बनी होती है , इसमें वाहन का 7 अंकों का यूनिक डिजिट कोड लिखा होता है , इस कोड के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है , इस कोड को जब कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है तो वाहन चालक व वाहन की जानकारी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आ जाती है .
यूपी हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट के लिए आवेदन : दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है , यहाँ मै आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट ऑनलाइन बनवाने का पूरा तरीका बताया हूँ , आपको कहीं जाने की आवश्यक नहीं आप अपने गाड़ी का हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट खुद ही आर्डर कर सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल ओपन कर ले और गूगल सर्च बार में Book My HSRP लिख कर सर्च करना होगा .
- इसके बाद सर्च किये गए पहले रिजल्ट पर दिए गए लिंक – https://www.bookmyhsrp.com/ पर क्लिक करना होगा , आप HSRP की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
- अब यहाँ पर नीचे आपको दो आप्शन मिलेगा –
- पहले वाले पर क्लिक कर देना जिस पर लिखा होगा “High Security Number Plate With Colour Sticker” .
- दुसरे वाले पर लिख होगा “Only Colour Sticker” .
- आप पहले वाले पर क्लिक कर दे , आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा जिसको छः Step में भरना होगा , नीचे मैंने अच्छे से एक – एक Step को समझाया है .
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए फार्म कैसे भरें ?
- Step-1 में आपको Booking Details की जानकारी जैसे – अपना राज्य , गाड़ी का नम्बर , गाड़ी का चेसिस नम्बर , गाड़ी का इंजन नम्बर को भरना है , साथ में नीचे दिया गया कोड भरकर Click Here पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपके गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी , आगे Vehicle Details के सेक्शन में नीचे Vehicle Category को भरना है .
- आगे Contact Information सेक्शन में गाड़ी मालिक का नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नम्बर , मालिक का पता , राज्य , सिटी की जानकारी भरना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक चार अंक का OTP आया होगा , जल्दी से बॉक्स में भर कर Next बटन पर क्लिक कर देना है .
- Step-2 अब आगे आप Home Delivery पर टिक कर दें , और आगे अपना पिन कोड डाल कर चेक कर ले , अगर आपके यहाँ दिलेवेरी नहीं बता रहा है तो आप किसी नजदीकी शहर जैसे – लखनऊ , कानपुर , आगरा , वनारस में ले सकते है .
- आगे आप जिस शहर में मंगवा रहे है वहां का पता पिन कोड सहित डाल देना है .
- Step-3 आगे के प्रोसेस मे आपको अपने अनुसार नम्बर प्लेट लेना का समय तथा तारीख की जानकारी देना है , और Confirm & Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है .
- Step-4 में आपके सामने बुकिंग डिटेल्स आ जाएगी जोआपने अब तक भरा था , आपको सिर्फ Confirm & Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है .
- अगर आप अपने नम्बर के साथ प्लास्टिक का फ्रेम मंगवाना चाहते है तो Book Frames Now पर टिक कर दें .
- Step-5 के Verify Details & Pay सेक्शन में आपके सामने जितना खर्चा लग रहा है हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट बनवाने में की जानकारी आ जाएगी , आपको नीचे में I Agree Terms & conditions पर टिक कर देना है .
- अब आपको इसका ऑनलाइन माध्यम से पैसा कटवाना पड़ेगा , इसके लिए आपको नीचे के बटन Pay Online पर देना है .
- पेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेगा आप अपने अनुसार इसका भुगतान कर दे .
- Step-6 में जब आप पेमेंट कर देंगे तब आपको इसकी पीडीएफ फाइल मिल जाएगी किसको आप अपने पास रख ले , नम्बर प्लेट डिलीवरी के समय यह काम आएगा .
- महत्वपूर्ण बात – नम्बर प्लेट लेते समय आपके पास गाड़ी की RC और ऑनलाइन भरा हुआ फॉर्म की Receipt होना जरूरी है .
हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनेगा : दोस्तों ऊपर में मैंने आपको बता दिया की आप कैसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवायेंगे या फिर यह काम आप खुद ही कर सकते है , दोस्तों अब बात आती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए हमारे पास कौन सा डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है . आइये जानते है एक एक करके –
- सबसे पहले आपके पास गाड़ी की RC होनी चाहिए .
- गाड़ी का नम्बर .
- गाड़ी का चेसिस नम्बर .
- गाड़ी का इंजन नम्बर .
- गाड़ी मालिक का नाम .
- मोबाइल नम्बर .
- ईमेल आईडी .
- अपना पूरा पता याद हो पिन कोड सहित .
- खाते में 673 रुपया होना चाहिए फीस .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी High Security Number Plate Kaise Book Karen उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , हमें आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा , आज हमने जाना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनेगा,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए फार्म कैसे भरें,हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कैसे बनवाये,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कैसे करें,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग कैसे करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////