How To Create Digilocker Account : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी How To Create Digilocker Account में , आज हम आपको Digilocker सम्बंधित सारी जानकारी बताने वाले है जिसमे हम Digilocker Kya Hai , Digilocker Me Account Kaise Banaye , Digilocker Par Account Kaise Banaye .
Digilocker Ka Account Kaise Banate Hai , Digilocker Ka Account Kaise Delete Kare आदि सभी जानकारी आज के पोस्ट में विस्तार से जानने वाले हैं . इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है जिससे आप इसकी सही जानकारी और इसका सही उपयोग कर पायें .
What Is Digilocker ( डिजीलॉकर क्या है)?
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम इस Digilocker को जान लेते है कि यह होता क्या है और इसका हमारे जीवन या हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है . डिजीलॉकर (DigiLocker) एक वर्चुअल लॉकर है इसमें हम अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं .
डिजीलॉकर के ज़रिए आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड , शैक्षिक प्रमाण , मार्कशीट इत्यादि दस्तावेज़ों को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं . ज़रूरत पड़ने पर आप अपने फ़ोन के ज़रिए ही सभी ऊपर में दिए गए दस्तावेज़ों को एक्सेस कर सकते हैं.
Aim Of Digilocker ( डिजीलॉकर का उद्देश्य )?
डिजीलॉकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. यह क्लाउड स्टोरेज सर्विस है. इसे Digital India Corporation (DIC) के अन्तर्गत Ministry of Electronics & IT (MeitY) द्वारा जारी किया गया है . इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकारण को बढ़ावा देना है और अन्य कुछ उद्देश्य है जो मैंने नीचे में आपके लिये बताया है .
- डिजिटलीकारण को बढ़ावा देना .
- भौतिक दस्तावेज़ों के उपयोग को कम करना .
- एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेज़ों के आदान-प्रदान को सक्षम करना .
- ऑनलाइन दस्तावेज़ों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना .
- फ़ोन के ज़रिए ही दस्तावेज़ों को एक्सेस कर पाना .
How To Create Digilocker Account Online?
दोस्तों ऊपर में दिए गए सारी परिभाषा से आप अच्छे से समझ गए होंगे कि डिजीलॉकर क्या है , अब बात आती है इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके आप डिजीलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर डिजीलॉकर का अकाउंट आसानी से बना सकते है .
डिजीलॉकर का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको डिजीलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- चाहे तो आप इस दिए गए लिंक – https://www.digilocker.gov.in/ पर क्लिक करके सीधे डिजीलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है .
- लिंक पर क्लिक करते ही आप डिजीलॉकर के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे .
- दाहिने तरफ ऊपर में “SIGN UP” लिखा दिख रहा होगा , आपको उस पर जल्दी से क्लिक कर देना होगा .
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा , इस फॉर्म में आपको अपना नाम , जन्म तिथि , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी और छः अंक का कोड भर देना है .
- सभी जानकारी आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार भरना है और आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भरना होगा , अंत में दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आया होगा उसको जल्दी से दिए गए बॉक्स में भर देना होगा और “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपसे आधार नम्बर भरने को कह रहा होगा उसको जल्दी से भर देना है और “Next” वाले बटन पर क्लिक करके अपना आधार वेरीफाई कर लेना है .
- अगर आपके आधार नहीं है तब आपको नीचे में Skip For Now पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आप अपना जल्दी से डिजीलॉकर पर अकाउंट बना सकते है .
How To Create Digilocker Account In Digilocker App?
दोस्तों आज के डिजिटल ज़माने सभी के पास एंड्राइड या आईफोन हर व्यक्ति के पास जरूर से जरूर रहता , ऐसे में अगर आप डिजीलॉकर मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करके डिजीलॉकर का अकाउंट बनाना चाहते है तो यह सबसे सरल और उपयोगी तरीका हो सकता है , आइये पूरा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस जानते है .
- डिजीलॉकर का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर के लिए आइवोयस पर जाना होगा .
- वहां से डिजीलॉकर एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना होगा , और डिजीलॉकर एप्प को ओपन करना होगा .
- यहां पर ऊपर दायीं तरफ “Sign Up” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें .
- अब आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, छह अंकों वाला पिन दर्ज करना होगा .
- इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें .
- एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें .
- अब अलग पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा , आप चाहें आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को स्किप कर आगे बढ़ सकते हैं .
- इसके बाद Next पर क्लिक करें , अब आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन कर तैयार है.
How To Delete Digilocker Account (डिजिलॉकर अकाउंट कैसे डिलीट करें)?
आपको बाते दें अगर अपने एक बार डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना लेते है तो आपको इसका एक्सेस पूरी लाइफ के लिए मिल जाता है , अगर बात करे डिजिलॉकर अकाउंट को डिलीट करने की तो आप कभी भी अपने डिजिलॉकर अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते है . आपको बता दें यह कोई फेक वेबसाइट या मोबाइल एप्प नही है जो आपको कोई नुक्सान पहुचायेगा
यह भारत सरकार द्वारा चलाया गया है इसके बहुत फायदे है जैसे – डिजीलॉकर के ज़रिए आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड , शैक्षिक प्रमाण , मार्कशीट इत्यादि दस्तावेज़ों को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं . साथ मे जरूरत पड़ने पर डिजिलॉकर से अपना कोई भी दस्तावेज पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “How To Create Digilocker Account” उम्मीद करता हूँ आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा , आज के पोस्ट की जानकारी “How To Create Digilocker Account in Mobile,How To Create Digilocker Account for Students,How To Create Digilocker Account Step By Step,How To Create Digilocker Account Without Aadhar Card,” के बारे में अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से देना न भूले , किसी भी प्रकार की समाश्या के लिए कमेंट करके पूंछ सकते है हम, जल्द ही आपके सवालों जा जबाब देने की कोशिश करेंगे .
Digilocker Account FAQs
- Digilocker ka account kaise banaye?
- How to Create Digilocker Account 2023?
- Digilocker app kaise use kare?
- Digilocker account kaise banaye 2023?
- डीजी लॉकर पर आईडी कैसे बनाएं?
- डीजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?
- डिजिलॉकर लोगिन कैसे करे?
- डिजिलॉकर पासवर्ड क्या होता है?
- 2023 में Digilocker Account कैसे बनाएं?
- डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये सिंपल तरीका?
- Digilocker Account कैसे बनाएं- डिजिलॉकर क्या है?
- Aadhaar के जरिये DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट?