IAS Kaise Bane 12th Ke Baad : हमारे देश में अगर सरकारी नौकरी के सबसे सर्वोच्च पद की बात करें तो वह एक IAS (आईएएस) Indian Administrative Service होता है , जिसको हम सभी लोग जिला अधिकारी (District Magistrate) के नाम से जानते है . एक IAS या डीएम अपने जिले का मालिक होता है , आज के पोस्ट IAS Kaise Bane 12th Ke Baad इसकी विस्तृत जानकारी आपको देने वाले है , आपके मन इस जानकारी 12th Ke Baad IAS Kaise Bane से सम्बन्धित जितना भी सवाल होगा सबका उत्तर आपको एक -एक करके मिल जायेगा . अगर आपका भी सपना है एक आईएएस अधिकारी बनाने का तो जरूर पूरा होगा .
IAS Kaise Bane (आईएएस क्या होता है )?
IAS Full Form in Hindi : आप में से बहुत लोगो को ये नहीं पता होगा है कि आईएएस क्या होता है. इनका काम क्या होता है तो मै आपको बता दू IAS का पूरा नाम Indian Administration Service (भारतीय प्रशाशनिक सेवा)होता है, सिविल सेवा एग्जाम में टॉप रैंक लाने वाले छात्र को आईएएस अधिकारी बनाया जाता है , ये एक ऐसे अधिकारी के पद पर बैठे होते है, जो एक जिले District को सभालते है. और संसद में बनने वाले कानून को अपने जनपद में लागू करना और उसी कानून के दायरे में हर व्यक्ति को चलाने का प्रयास करना ही आईएएस अधिकारी के कार्य होते है . जिससे जिले में सभी नागरिकों को सरकार द्वारा लाभों और जरूरी बातों को पहुचना और लागू आईएएस का काम होता है .
12 Ke Baad Ias Kaise Bane (Education Qualification)?
आईएएस बनाने का सपना हर किसी का होता है किसी का बचपन से और किसी का 12 पास करने के बाद ,और किसी का ग्रेजुएशन के बाद क्योंकि यह एक सर्वश्रेस्ठ पद होता है , समाज में मान सम्मान , एक अच्छा लाइफ स्टाइल , अच्छा इनकम और जो कुछ भी सोचे सब ख्वोहिस पूरा कर सकते है .
12 के बाद आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है , लेकिन जो आईएएस बनाने के लिए शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए नीचे में दिया गया है .
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनी चाहिए .
- जो उम्मीदवार अपने अंतिम वर्ष में हैं वे भी आईएएस के लिए आवेदन कर सकते हैं .
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री के समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आईएएस परीक्षा के लिए पात्र हैं .
12th Ke Baad IAS Kaise Bane (Age Limits)?
आईएएस ऑफिसर कैसे बने : आईएएस बनाने के लिए आपको कठिन परिश्रम , एक निश्चित उद्देश्य , खुद पर विश्वास , एक अच्छी रणनीति , धैर्य होना बहुत ही जरूरी है , साथ में 2 या 3 साल का समय भी होना चाहिए क्योंकि यह देश का सबसे कठिन परिक्षा मी से एक है , आईएएस की परीक्षा का आयोजन UPSC (Union Public Service Commission) जिसको हम सभी “संघ लोक सेवा आयोग” के नाम से जानते है कराती है , आईएएस का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित की गई है .
आईएएस में बहुत सारे पद है , हर पद के लिए अलग – अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है खास करके आईएएस अधिकारी बनने के लिए –
- जनरल केटेगरी के उमीदवार के लिए आयु 21 से 32 साल के बीच आयु सीमा तय की गयी है .
- Sc/St केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिल जाती है वो 21 से 37 साल के बीच में एग्जाम दे सकते है .
- OBC केटेगरी के उमीदवार की बात करे तो 21 से 35 के बीच में एग्जाम दे सकते है .
- अगर कोई उमीदवार शारीरिक विकलांग है वो किसी भी केटेगरी का हो तो उसके लिए आयु सीमा 21 से 42 तय की गयी है .
IAS Kaise Bane in Hindi (आईएएस परीक्षा में अटेम्ट)?
आईएएस का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित क साथ – साथ आईएएस परीक्षा म सामिल होने की सीमा भी तय की गई है , अगर आईएएस परीक्षा में अटेम्ट की बात करें , कि वह आईएएस का एग्जाम कितनी बार दे सकता है तो हर केटेगरी का अलग – अलग होता है , जैसे –
- जनरल केटेगरी के छात्र के लिए 6 बार एग्जाम एटेम्पट लिमिट रखी गयी है .
- OBC केटेगरी के उमीदवार के लिए 9 बार तक एग्जाम एटेम्पट कर सकते है .
- Sc/St केटेगरी के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं रखी गयी है .
- शारीरिक विकलांग उम्मीदवार के लिए अगर जनरल या ओबीसी केटेगरी से है तो 9 बार एग्जाम एटेम्पट कर सकता है .
IAS Kaise Bane Puri Jankari (IAS Form)?
अगर आईएएस के फॉर्म की बात करें तो वह हर साल फ़रवरी माह में आता है , उस समय आप इसका आवेदन ऑनलाइन इसकी अधिकारी वेबसाइट – “संघ लोक सेवा आयोग” पर जाकर कर सकते है . आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में ऑफलाइन माध्यम से ली जाती है .
पहला चरण (Preliminary Exam) : – यह फॉर्म भरने के तीन माह बाद मई में इसकी प्रारंभिक परीक्षा होती है , यह सिर्फ एक स्क्रीनिंग टेस्ट है इसका मार्क जोड़ा नहीं जाता है लेकिन इसको पास करना अनिवार्य होता है , आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं, सामान्य अध्ययन 1 और सामान्य अध्ययन 2 (CSAT) जिसमें बहु विकल्पीय प्रकार के प्रश्न होते हैं .
दूसरा चरण (Main Exam) :- यूपीएससी मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा है और इसमें 9 पेपर शामिल हैं , 9 में से दो भाषा के पेपर जो सिर्फ क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं जबकि बाकी के 7 प्रश्न पत्रों का सामूहिक रूप से यूपीएससी परीक्षा का अंतिम स्कोर कार्ड बनाने के लिए उपयोग किया जाता है .
तीसरा चरण (Interview) :- यह आईएएस परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार होता है , जो आईएएस की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास करता है उसको साक्षात्कार के धौलपुर हाउस, नई दिल्ली में बुलाया जाता है . साक्षात्कार के चरण में, चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड समूह आवंटित किया जाता है .
सारांश :
अगर आप आईएएस बनने से सम्बंधित जानकारी खोज रहे थे और आपने ये पोस्ट पढ़ा कि IAS क्या होता है. IAS कैसे बनते है,आईएएस ऑफिसर कैसे बने. इसे ध्यान से पढ़कर आपके सारे सवाल क्लियर हो गए होंगे मैं उम्मीद करता हु कि आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से सहमत होंगे और अच्छा जानकारी मिला होगा , जो अगर आपको इस पोस्ट से संबधित कोई भी डाउट या प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है उसका जवाब मैं अवश्य दूंगा .
IAS Kaise Bane FAQs?
IAS Full Form in Hindi क्या है?
IAS (आईएएस) का पूर्ण रूप Indian Administrative Service है , हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है .
आईएएस अधिकारी का वेतन कितना होता है?
आईएएस अधिकारी का प्रारंभिक मूल वेतन 56,100 रुपये प्रति माह है, और यह कैबिनेट सचिव के लिए 2,50,000 रुपये तक पहुंच होता है .
IAS ka full form kya hota hai?
IAS ka Full Form Indian Administrative Service या भारतीय प्रशासनिक सेवा के नाम से जानते है .
आईएएस में सर्वोच्च पद कौन-सा है?
आईएएस में कैबिनेट सचिव का पद एक आईएएस अधिकारी का सर्वोच्च पद होता है .
IAS kya hota hai?
एक आईएएस अधिकारी को भारतीय प्रशासन में सबसे उच्च कोटि का अधिकारी माना जाता है , जिले में जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टर के रूप में कार्य करता है .
12वीं के बाद आईएएस ऑफिसर बनने में कितने साल लगते हैं?
12वीं कक्षा पास करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि आईएएस की तैयारी करने के लिए 2 से 3 वर्षों का समय लग ही जाते हैं.
12वीं के बाद IAS के लिए कौन सा ग्रेजुएशन बेस्ट है?
यूपीएससी के लिए सबसे अच्छा डिग्री कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स डिग्री है, जिसे अधिकांश आवेदक यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए चुनते हैं .
12वीं के बाद आईएएस की तैयारी के लिए क्या करें?
उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा पैटर्न और यूपीएससी मुख्य पाठ्यक्रम की समीक्षा करनी चाहिए. जो उम्मीदवार आईएएस परीक्षा के सभी तीन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, उन्हें आईएएस अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाता है .
आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए?
आईएएस बनने के लिए 12वीं में परसेंट का कोई मतलब नहीं है . आईएएस की परीक्षा में सामिल होने के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है आप चाहे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा किये हों .