WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Junior Assistant Post Increased 2025 : UPSSSC में Junior Assistant के 582 पद और बढ़े, अब 3,284 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें आवेदन कब तक कर सकते हैं

Junior Assistant Post Increased 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से अभी हाल ही में 23 दिसम्बर 2024 से 2702 पदों पर भर्ती निकली थी जिसका ऑनलाइन आवेदन आप 22 जनवरी 2025 तक आप कर सकते थे . लेकिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बहुत बड़ी खुसखबरी आयी है .

Junior Assistant Post Increased 2025
Junior Assistant Post Increased 2025

अब इस भर्ती में 582 पद और जोड़ दिए गए है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) कनिष्ठ सहायक में अब कुल 3284 (3105 सामान्य चयन + 179 विशेष चयन) कर दिया गया है . उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) से सम्बंधित और जानकारी नीचे में देखें .

Junior Assistant New Post Increased 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर 22 जनवरी 2025 को एक नोटिस आया है आप वहाँ पर जाकर देख सकते है . आयोग के विज्ञापन संख्या -12-परीक्षा/2024,कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प्र0)/12 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल पद 2702 को बढाकर.

इसे भी पढ़ें : RRB Group D New Vacancy 2025 Out : 10 पास रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का मौका , 32438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू आज ही करें आवेदन

उपरोक्त विज्ञापन के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त में नए रिक्त पद – 118 सम्लित करने हेतू संशोधित कुल पद – 3284 जिसमे सामान्य और विशेष चयन सामिल है . उन सभी पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से चयन प्रकिया की जाएगी .

Junior Assistant New Post Increased Department

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से आयी नोटिस में किन विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों की कितनी संख्या बधाई गयी है नीचे टेबल के माध्यम से जानते है .

क्रं.सं. विभाग का नाम कुल पद अभ्युक्ति
1 राजस्व परिषद् 107 अस्थायी/स्थायी
2 रजिस्टार फर्म्स सोसाइटी एंड चिट्स उ0प्र0 18 स्थायी
कुल पद 118

 Vacancy Importent Dates 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तरफ से जो भर्ती की जा रही है उसके कुछ महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जान लेते है . कनिष्ठ सहायक पद के सभी अभ्यर्थी कभी – कभी भूल जाते है और उनका फॉर्म भरना , भरे हुए फॉर्म में करेक्शन , अमित कार्ड , रिजल्ट , कट ऑफ़ आदि नहीं जान पाते है .

भर्ती बोर्ड का नाम  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
आवेदन प्रारम्भ तिथि : 23/12/2024
आवेदन अंतिम तिथि : 22/01/2025
फीस जमा की तारीख : 22/01/2025
फॉर्म करेक्शन अंतिम तारीख : 29/01/2025
परीक्षा तिथि : NA
एडमिट कार्ड जारी तिथि : NA
उत्तर कुंजी जारी तिथि : NA
रिजल्ट जारी तिथि : NA
ऑफिसियल वेबसाइट : https://upsssc.gov.in/
UPSSSC Junior Assistant Application Fees 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तरफ कनिष्ठ सहायक पद पर जो आवेदन किया जा रहा है , आयोग की तरफ से उसकी कुछ जरूरी फीस निर्धारित की गयी है . आपको इसका आवेदन करते समय ऑनलाइन माध्यम से भुगतान भी करना होगा .

कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए सभी केटेगरी की अलग अलग फीस लगती है .

  • General / OBC / EWS : 25/-
  • SC / ST : 25/-
  • PH (divyang) : 25/-
UPSSSC Junior Assistant Age Limit 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तरफ कनिष्ठ सहायक पद पर जो आवेदन किया जा रहा है , आयोग की तरफ से उसकी कुछ जरूरी आयु सीमा आयोग की तरफ से निर्धारित की गयी है . अगर आप इस आयु के अंतर्गत आते है तो आप कनिष्ठ सहायक पद के लिए फॉर्म भर सकते है .

  1. कम से कम 18 वर्ष (फॉर्म भरने के समय)
  2. अधिकतम 40 वर्ष

आगे में छूट विशेष वर्ग वाले अपने जाति प्रमाण पत्र से ले सकते है . उनको 5 साल की और आयु में छूट दी जाएगी .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.