Kaise Kare Aadhar Se Pan Link – कैसे लिंक होगा आधार से पैन कार्ड
Kaise Kare Aadhar Se Pan Link : नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही अच्छी है आप लोग इसको जरूर जाने क्योकि आधार कार्ड से पैन कार्ड का एक दुसरे के साथ लिंक होना बेहद जरूरी हो गया है , आप जितना जल्दी इसको कर लेंगे उतना ही आप के लिए अच्छा होगा , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से सभी लोगों के लिए आये दिन नोटिस मिलती रहती है , और तो और जब भी आप बैंक में जाते है किसी भी काम के लिए तब भी आप को आधार से पैन लिंक न होने के कारण परेशानी उठानी पादरी होगी , इसलिए आपके इस समाश्या का समाधान करने के लिए यह जानकारी डी जा रही है ।.
ऑनलाइन कैसे करे आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक ?
कैसे करे आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक : दोस्तों आगे बढने से पहले थोड़ा हम लोग इसके बारे में जान लेते है , आधार कार्ड आज के समय में बहुत ही बड़ा पहचान पत्र बन गया है , भारत सरकार का या राज्य सरकार का कोई भी काम हो इसमें यह मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड हर काम में लगता है इसी आपका पैन कार्ड भी इन्ही मूल प्रमाण पत्र में से एक है जिसके बिना आप का कोई काम चलने वाला नहीं है उम्मीद करता हूँ आप सभी लोगों का यह दोनों मूल पहचान प्रमाण पत्र बन गया होगा , अगर नहीं तो आप जल्दी से पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाले नहीं तो आपको काफी परेशानी आपने काम में हो सकता है ।.
ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का पूरा प्रोसेस ?
पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का पूरा प्रोसेस क्या है : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया यह आधार कार्ड और पैन कार्ड हम सबकी जन्दगी में कितना महत्व रखता है , आज हम लोग इसको एक दुसरे के साथ कैसे लिंक करना है आज की पोस्ट में जानेंगे , दोस्तों एक महत्व पूर्ण बात है अगर आप ऐसा नहीं करते है आधार से पैन लिंक तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आप का पैन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा और दूसरा पैन कार्ड आप कभी भी नहीं बनवा पाएंगे तो जल्दी से आप यह काम करले , इस पोस्ट के माध्यम से आपको दो ऐसे तरीका बताने जा रहा हूँ जो आप खुद से कर सकते है ।.
- इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना ।
- SMS के द्वारा अपने मोबाइल से पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना ।
दोस्ती आइये नीचे इन दो उपरोक्त माध्यम से जानते है आधार कार्ड से पैन को लिंक कैसे किया जाता है और लिंक होने के बाद आप कैसे चेक कर सकते है आप का पैन से आधार लिंक हुआ की नहीं उसको भी नीचे में बताऊंगा तो बने रहिये मेरे साथ में ।
अधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कैसे होता है ?
Kaise Kare Aadhar Se Pan Link : दोस्तों आधार से पैन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। अगर आपने अब तक आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें। नहीं तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है और आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। आज हम आपको यहां पूरा प्रोसेस बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे-बैठे ही दोनों डॉक्यूमेंट्स को आपास में जोड़ सकेंगे , आइए जानते हैं –
- दोस्तों सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , चाहे तो इस दिए गए लिंक पर क्लीक करके इनकम टैक्स डीपार्टमेन्ट पर सीधे जा सकते है , आपको इसका होम पेज इस तह से ओपन होगा .
- इसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेगा आप इसमें नीचे की तरफ QUICK LINKS दिखाई दे रहा होगा इसके अंतर्गत बहुत सारे आप्शन दिख रहा होगा आपको इसमें चौथे नम्बर पर Link Aadhaar पर क्लीक करना होगा.
- जैसे ही आप Link Aadhaar पर क्लिक करेंगे आपके सामने इसका फॉर्म खुल जायेगा इसमें आप अपना पैन का नम्बर , आधार नम्बर , आधार कार्ड में जैसा नाम है उसको भरना है.
- इसके बाद I Have Only Year Of Birth in Aadhaar Card के चेक बॉक्स में क्लिक करदे .
- इसके बाद आप को दुसरे चेक बोक्स I Agree To validate My Aadhaar Details With UIDAI पर टिक कर देना है .
- अब आगे Capcha Code वाले सेक्शन में अपने आप को वेरीफाई कर ले चाहे आप कैप्चा कोड भरकर या request otp वाले बॉक्स पर क्लिक करके .
- अगर आप रिक्वेस्ट वो.टी.पी पर tick करते है तो आप के मोबाइल पर एक otp आएगा उस otp को भरकर नीचे link aadhaar का बटन दिख रहा होगा उस पर एक बार क्लीक कर देना है , दोस्तों अब आप का आधार से पैन लिंक होने का आपको स्क्रीन पर दिख जायेगा .
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ की नहीं कैसे देखें ?
दोस्तों आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ है की नहीं ये चेक करना बहुत ही आसान है , अगर पहले से आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है आप यहाँ से चेक कर सकते है ,और अगर आपका यह दोनों पैन , आधार आपस में लिंक नहीं है तो ऊपर में बताये गए तरीको से पहले लिंक करें फिर आप यहाँ से आसानी से अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे आइये जानते है कैसे चेक करना है .
- सबसे पहले आप इनकम टैक्स इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , दोस्त यह काम आप अपने मोबाइल या लैपटॉप दोनों से कर सकते है और किसी भी अपने फॅमिली मेंबर का .
- इनकम टैक्स इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे अंग्रेगी में Quick Links वाले भाग में Link Aadhaar लिखा दिख जायेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप इसमें देखेंगे लाल/नीला कलर में Click Here to view the status if you have already submitted Link Aadhaar Request इस पर क्लीक करना होगा.
- जैसे आप Click here पर एक बार क्लिक करेंगे आपके सामने आधार और पैन भरने का फॉर्म खुल जायेगा .
- आप इसमें अपना आधार नम्बर और पैन कार्ड का नम्बर भरना होगा .
- आधार नम्बर और पैन कार्ड का नम्बर भरने के बाद थोड़ा नीचे View Link Aadhaar Status के बटन पर क्लीक करना है , आपके सामने आपका स्टेटस आ जायेगा .
- दोस्तों अगर आपने लिंक सफलता पूर्बक कर लिया होगा तो आपको ऊपर के फोटो में जैसा दिख रहा है आपका भी ऐसे ही स्टेटस दिखाई देगा .
SMS से आधार और पैन कार्ड को लिंक कैसे करते है ?
Kaise Kare Aadhar Se Pan Link : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया आधार कार्ड और पैन कार्ड हम सबकी जन्दगी में कितना महत्व रखता है , और इसे कैसे अधिकारिक वेबसाइट से लिंक कर सकते है , और साथ में आधार से पैन लिंक हुआ है कि नहीं उसकी जाँच कैसे कर सकते है हमने ऊपर में बताया है , आज हम लोग इसको एक दुसरे तरीका जो की SMS से कैसे लिंक करना है आज की इस पोस्ट में जानेंगे तो चलिए जानते है –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल का massage बॉक्स ओपन करे , जैसे आप किसी को massage लिख कर और उसका नम्बर डाल कर सेंड करते है ठीक उसी प्रकार आपको करना है .
- इसके लिए आपको मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाकर UIDPN टाइप करें स्पेस देकर पैन और आधार कार्ड का नंबर एंटर करें उदाहरण के लिए नीचे देखें कैसे लिखना है .
- अगर आपका आधार नंबर 887754329012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 887754329012 ABCDE1234F और इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दें
- UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
- और आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS सेंड कर देना है
- इसके बाद इनकम टैक्स विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक की प्रोसेस में डाल देगा , 15 दिन बाद आप अपना आधार और पैन लिंक हुआ कि नहीं ऊपर बताये गए तरीकों से चेक कर सकते है .
तो दोस्तों आज की जानकारी आप लोगों को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना जान गए होंगे , इससे सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कोमेंट जरूर करें हम आपकी जरूर हेल्प करेंगे आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना –पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें , SMS से आधार और पैन कार्ड को लिंक कैसे करते है,आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हुआ की नहीं कैसे देखें आदि की जानकारी धन्यवाद .