Kaise Kare Delete Instagram Account : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Kaise Kare Delete Instagram Account में आज के इस दौर में सोशल मिडिया की बात करें तो Facebook से ज्यादा Instagram का इस्तेमाल होने लगा है Instagram अपने आप मे Facebook से बहुत अलग है यहां आपके सामने केवल उन्ही लोगों की पोस्ट आती है.

जिन्हे आप फॉलो करते है पर Facebook पर ऐसा नहीं होता है, इसके अलावा Facebook का इस्तेमाल लगभग सभी उम्र के लोग करते है वही Instagram सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर 15 से 30 साल के लोगों द्वारा ज्यादा यूज की जाती है।
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें ?
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें : दोस्तों यदि आपने कभी अपने Instagram Account को Delete करने के बारे में सोचा है और सही जानकारी ना होने के कारण डिलीट नहीं कर पाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर मै आपको आपके Instagram Account Delete करने के बारे में विस्तार से बताऊंगा। इंस्टाग्राम को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया था.
बाद में फेसबुक ने इसे खरीद लिया। आपके अकाउंट को डिलीट करने कि वजह कुुुुुछ भी हो सकती है। लेकिन यदि आप केवल कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट को डिलीट करने के बजाए केवल Deactivate करना चाहिए।
Instagram Account को Delete करने पर क्या होता है ?
How to Delete Instagram Account : दोस्तों यदि आप अपने Instagram Account को Deactivate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल, फोटोस, कमैंट्स, लाइक, आपके फॉलोअर्स ओर फॉलोइंग दुनिया के सामने नहीं आते मतलब कि हाइड हो जातेे है इसके अलावा आप जब चाहें तब अपने Instagram Account को Active कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल लॉगइन करना होता है, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वही पुरानी वाली प्रोफाइल अकाउंट मैं स्टार्ट हो जाता है।
Instagram Account को Deactivate करने पर क्या होता है ?
How to Delete Instagram Account : लेकिन जब आप अपने Instagram Account को Delete करते हैं तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है मतलब की डिलीट करने के बाद आप अपने अकाउंट को कभी भी वापस रिस्टोर नहीं कर सकते, इसके अलावा आप उस यूज़रनेम से दोबारा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी नहीं बना सकते। Instagram की नई पॉलिसी के अनुसार अब आप 30 दिनों के अंदर हमेशा के लिए डिलीट किए हुए अकाउंट को भी वापस चालू कर सकते है।
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare (हमेशा के लिए) ?
Note – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाईल ऐप से हमेशा के लिए Delete नहीं कर सकते और ना ही Disable कर सकते, इसके लिए आपको किसी ब्राउजर मे अपने यूजर नेम और पासवर्ड से Instagram.com पर लॉगिन करना है।
Instagram ID Delete कैसे करे : आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट करना चाहते है तो इस मेथड को फॉलो करे। एक बार इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद आप अपने Followers, Likes, Comments को रिकवर नही कर सकते है। आइए जानते है इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें (Instagram ID Kaise Delete Kare) के बारे में स्टेप बाई स्टेप –
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें।
इंस्टाग्राम डिलीट करने के लिए आप्शन सिर्फ ब्राउज़र में शो होता है। इंस्टाग्राम एप्प में नही इसलिए अकाउंट डिलीट करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र का यूज़ करे।
अब Delete Your Account Page लिंक को ओपन करें।
सबसे पहले इंस्टाग्राम के Delete Your Account Page को ओपन करे और अपनी इंस्टाग्राम लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर “Log In” करे।

अकाउंट डिलीट करने का कारण सिलेक्ट करें।
एक बार लॉग इन करने के बाद, Delete Your Account पेज पर जाएं और “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक करके कारण सिलेक्ट करे।

नोट :- जब आप किसी एक विकल्प चुन लेते है, तो आपको यह पुष्टि करने के लिए अपना पासवर्ड पुनः दर्ज करने के लिए कहा जाएगा कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से हटाना चाहते है। जब आप इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दर्ज करते है तब आपके सामने “Permanently Delete Your Account” का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब Permanently Delete My Account पर क्लिक करें।
अब यदि आप अपना अकाउंट पर्मनेंट्ली इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो “Permanently Delete My Account” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा , एक बात ध्यान दे कि, आपको इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate करने के लिए क्रोम ब्राउज़र की जरूरत तो पड़ेगी ही, क्योंकि इंस्टाग्राम की एप्प में ऐसी कोई प्रोसेस नही होती है। इस तरह आपने जाना कि अपने इंस्टा अकाउंट को पर्मनेंट्ली डिलीट कैसे करते है .
Instagram Account Deactivate कैसे करते है ?
How to Delete Instagram Account : दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को थोड़े टाइम के लिए डिलीट करना चाहते है या आप अकाउंट को फिर से बाद में यूज़ करना चाहते है तो आप उसको कुछ टाइम के लिए Deactivate भी कर सकते है। तो नीचे बतायी गई Instagram Deactivate Account Process को फॉलो करके इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना जान सकते है –
- दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके http://instagram.com/ की वेबसाइट को ओपन करके उसमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को “Log In” करे।
- अब इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल आइकॉन (अपने फोटो पर) एक बार पर क्लिक करे और उसके बाद “Edit Profile” आप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, आपको स्क्रॉल डाउनलोड करके सबसे निचे जाना है वहां आपको “Temporarily Disable My Account” का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब अकाउंट Delete करने का कोई भी Reason सिलेक्ट करें। कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यूँ इसे डीएक्टिवेट करना चाहते है।
- जहां पर “Temporarily Disable Account” लिखा है वहां पर अब आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालना होगा .
- अब अंत में ‘Temporarily Disable Account‘ बटन पर क्लिक करें। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable हो गया है। मतलब अब जब तक आप अपने इंटाग्राम अकाउंट को Reactive नहीं करते है तब तक आपके फोटोज, कमैंट्स और लाइक्स हाईड हो जायेंगे।
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी How to Delete Instagram Account, Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें ,Instagram Account Deactivate कैसे करते है ? Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें। Instagram Account Permanently Delete kaise karen,Kaise Kare Delete Instagram Account अगर दोस्तों आपके मन इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर लिखें हम और हमारी टीम आपकी सहायता तुरंत करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com/
Related Searches :
instagram account delete permanently.
Kaise kare delete instagram account password.
delete instagram account permanently link.
how to delete instagram account on phone.
instagram id delete kaise kare in english.
delete instagram account temporarily.
bina password ke instagram id kaise delete kare.
instagram id delete kaise kare in hindi.