Khoya Hua Pan Card Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Khoya Hua Pan Card Kaise Banaye में जिसमे हम लोग जानेंगे खोया हुआ पैन कार्ड कैसे बनता है , और इस नए पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है , और साथ में ये भी समझेंगे ये खोया हुआ पैन कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड कर सकते है , अगर आपको अपना नया पैन कार्ड के लिए आवेदन करना है तो नीचे ये भी आप को बताऊंगा कि आप इसके लिए कहाँ से आवेदन करवा सकते है , लेकिन आज की जानकरी सबसे पहले आपको बताने वाला कि Khoya Hua Pan Card Kaise Banaye आइये जानते है इसकी जानकारी Khoya Hua Pan Card Kaise Banaye हिंदी में .
खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें (Duplicate Pan Card) ?
Duplicate Pan Card Kaise Banaye : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे पैन कार्ड हमारे लिए कितना खास और अहम् दस्तावेज है जो भारत सरकार द्वारा हर एक भारतीय और गैर भारतीय के लिए दिया जाता है , यह पैन कार्ड उम्मीद करता हूँ सभी लोग बनवा चुके होंगे , अगर कोई भी आदमी नहीं बनवा पाया है तो नीचे के पोस्ट में जरूर पढ़ कर अपना ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड खुद बना सकता है , दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि हमसे गलती से या कोई चुरा लेता है हमारा पैन कार्ड को और हम बहुत ही परेशान हो जाते है , की अब कैसे अपने पैन कार्ड को पा सकूंगा , तो आप को मै बता दूं आप को जरा सा भी परेशान होने जी आवश्यकता नहीं है बस आप मेरे द्वारा इस पोस्ट में बताये गए जानकारी को पढ़ कर अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है .
पैन कार्ड क्या होता है और इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है ?
पैन कार्ड क्या होता है : दोस्तों आपको मै इस पोस्ट डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे मिलेगा में बता चूका हूँ की पैन कार्ड क्या होता है चलिए थोडा और बिस्तार से समझ लेते है , और इसका प्रयोग कहाँ कहाँ होता है इसको भी जान लेते है , बात करें Pan Card के बारे में तो Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। Pan Card का उपयोग वित्तीय लेन-देन में किया जाता है। Pan Card को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और आज हर एक नागरिक के लिए यह आवश्यक हो चुका है। Pan Card का उपयोग विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है, पैन कार्ड का उपयोग लोन लेने की लिए और आप का बैंक खाता खोलने के लिए किया जाता है , भारत में एक नागरिक का एक पैन कार्ड जारी किया जाता है .
खोये हुए पैन कार्ड और पैन कार्ड नंबर को कैसे प्राप्त करें ?
पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें : दोस्तों जैसा की हमने अभी जाना कि यह पैन कार्ड हमारे लिए कितना उपयोगी है , यदि आपका Pan Card खो गया है अथवा चोरी हो गए हैं , तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं , आइये जानते है क्या है वो तरीका।
- दोस्तों खोये हुए पैन कार्ड या Pan Card नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा।
- आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Quick Links के सेक्शन में Know Your PAN। TAN। AO ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- जैसे आप Know Your PAN। TAN। AO के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी जैसे – नाम , जन्मतिथि ,मोबाइल नम्बर आदि भरना होगा।
- यहां पर आपको अपना सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरना होगा। जिसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप उस समय बटन पर क्लिक करेंगे। आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। Free Instant E-Pan Card kaise banaye – फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- मोबाइल नंबर पर आया हुआ वन टाइम पासवर्ड यहां पर दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा। और फिर वैलिडिट Option पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप डेट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
- यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन : दोस्तों ऊपर में बताए गए तरीके से आप अपना खोया हुआ पैन कार्ड और Pan Card नंबर प्राप्त कर सकते हैं, Pan Card नंबर प्राप्त होने के पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- दोस्तों Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। Google Pay Par Account Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट बनाएं
- दोस्तों आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- Application Type सेक्शन में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है।
- और कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है। तो व्यक्तिगत के लिए Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें।
- Applicant Information में लास्ट नाम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर भरें। और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा। आपको token number नंबर को कहीं पर लिखकर रख लेना है। क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा।
- इसके पश्चात आप नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा। आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा।
- इसके साथ ही आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
- इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी। पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा। यदि पहले से भर कर नहीं आता है। आपको अपने सभी जानकारी को चेक करना है। उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है। और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके next बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले सेक्शन में प्रूफ ऑफ Pan Card की ऑप्शन में “copy of PAN card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और Declaration details में अपना नाम, प्लेस आदि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इसकी सरकारी फीस को जमा करना होगा जो हम नीचे के प्रोसेस में समझेंगे .
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन फीस कैसे जमा करें ?
खोये हुए पैन कार्ड का फीस कैसे सबमिट करें : दोस्तों ऊपर में हमने आपको बताया कि आप कैसे अपना डुप्लीकेट ऑनलाइन माघ्यम से पैन कार्ड का आवेदन कर सकते है , आइये जानते है आप इसका फीस का भुगतान कैसे कर सकते है .
- दोस्तों आपको इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और इसके द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा। Aadhar Card Kaise Download Karen – E Aadhar कैसे डाउनलोड करे ?
- ऊपर में बताये गए प्रोसेस के बाद यहां पर दिखाई गई सभी जानकारी को चेक करना है। यदि सब जानकारी सही है। तो आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- जैसे आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस को पे करना होगा।
- आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना आधार कार्ड Authenticate करना होगा। इसलिए आप और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा। अब यहां पर आपको एक Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है।
- इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं।