Kisto Me Kaise Jama Kare Bijli Bill : नमस्कार दोस्तों आज के इस नए पोस्ट की जानकारी में आज हम लोग अपने घर का बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा कर सकते है उसके बिषय में जानेंगे , यह सुबिधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्रामीण और शहरी के लिए है जो भी आदमी अपने घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना चाहता है वह इस जानकारी Kisto Me Kaise Jama Kare Bijli Bill के माध्यम से कर सकते है .
यूपी बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करें ?
बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करें : दोस्तों आज हम यूपी के सभी चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का अथवा शहरी क्षेत्र का रहने वाला हो अगर वह अपने घर का बिजली बिल एक बार में नहीं जमा कर पा रहा है तो उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक मुश्त योजना के नाम से एक स्कीम सभी यूपी के निवासी के लिए मुहैया करवाया है इस योजना के आधार से आप छः माह की किश्त के रूप में अपना सम्पुर्ण बिजली बिल एक एक माह करके जमा कर सकते है .
ऑनलाइन बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करें ?
ऑनलाइन बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करें : दोस्तों बिजली बिल जमा करने के बहुत से तरीके है आपको अब बिजली घर में जाने की आवश्यकता नहीं है आप यह काम अपने ही घर से कर सकते है , नीचे मैंने कुछ नया आसान तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप अपना ग्रामीण या शहरी बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे . दोस्तों बिजली बिल जमा करने से पहले एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ में यूजर आईडी , पासवर्ड बनाना होगा , इस यूजर आईडी , पासवर्ड के माध्यम से आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल को चेक और इलेक्ट्रिसिटी बिल को जमा कर पाएंगे .
यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण कैसे करें ?
यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण : दोस्तों यह आसान किस्त योजना एक बहुर ही अच्छा योजना है इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए , आइये जानते है कैसे आसान किस्त योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है .
New Registration के लिए –
- सर्वप्रथम आपको Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इसके बाद आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर आसान किस्त योजना रूरल पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण हो जाएगा।
Old Registration के लिए
- सर्वप्रथम आपको Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- अब आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान किस्त योजना रूरल पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बादआप अपने अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण हो जाएगा।
ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?
उत्तर प्रदेश में बिजली बिल वितरण को दो भागों में बांटा गया है। ग्रामीण (रूरल) और शहरी (अर्बन) इन दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने की सुविधा अलग अलग है। चलिए हम सबसे पहले यूपी के ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल चेक करने के बारे में आपको बताते है।
स्टेप-1 UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
सबसे पहले हमें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करना है। इसके बाद UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 Account Number,password और कैप्चा कोड Login करें
ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 12 अंको का अकाउंट नंबर वितरित किया है। ये नंबर आपको पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। वेबसाइट खुल जाने पर निर्धारित बॉक्स में account no , password और image verification कोड भरें। इसके बाद login बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 बिजली बिल की राशि चेक करें
जैसे ही आप account no और image verification कोड भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली कितना आया है ये दिखाई देगा। इसके साथ ही इसे कब तक जमा करना है उसका due date भी दिखाई देगा।
स्टेप-4 बिजली बिल देखें
अब यहाँ पे आपको अपने Account Number पर क्लिक कर देना है , आपके सामने आपकी पूरी जानकारी खुल जाएगी , अब यहाँ आप थोडा नीचे देखेंगे Installment Payment लिखा होगा उसपर क्लिक कर देना है .
स्टेप-5 बिजली बिल जमा करें
अब यहाँ पे आप अपना पहला क़िस्त को सेलेक्ट कर ले और साथ में अपना मोबाइल नंबर औए ईमेल आईडी डाल कर Pay Now पर क्लिक कर दे .इस तरह से आपका बिजिली बिल का भुगतान हो जायेगा , आगे के महीने में यही प्रक्रिया अपना के अपना सभी किस्तों को जमा कर सकते है .
यूपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें ?
स्टेप-1 UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट में पहुंचना
सबसे पहले हमें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करना है। इसके बाद UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।
स्टेप-2 Account Number और image verification कोड submit करना
Uttar Pradesh Power Corporation Limited ने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 12 अंको का अकाउंट नंबर वितरित किया है। ये नंबर आपको पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। वेबसाइट खुल जाने पर निर्धारित बॉक्स में account no और image verification कोड भरें। इसके बाद Submit बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 बिजली बिल का बैलेंस देखना
जैसे ही आप account no और image verification कोड भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली कितना आया है ये दिखाई देगा। इसके साथ ही इसे कब तक पटाना है उसका due date भी दिखाई देगा।
स्टेप-4 बिजली बिल को देखना
आप पूरा बिजली का बिल देख सकते है। इसके लिए View/Print Bill बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपका बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आप बिजली से सम्बंधित पूरा विवरण चेक कर सकते है।
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Kisto Me Kaise Jama Kare Bijli Bill उम्मीद करता हूँ आप सभी को पसंद आया होगा इस जानकारी के संबध में आप का कोई सुझाव या प्रशन अगर कोई है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे हम आपकी मदद जरूर करेंगे आज हमने जाना यूपी बिजली बिल का भुगतान कैसे करते है , ग्रामीण बिजली बिल का पेमेंट कैसे देखें , एक मुश्त समाधान योजना क्या है , किश्तों में बिजली बिल का भुगतान कैसे करते है आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////