Matdata Suchi Me Naam Kaise Dekhe : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में दस फ़रवरी से लेकर सात मार्च के बीच में यूपी का राज्य सभा का चुनाव होना है , इसमें बहुत से दिग्गज पार्टियाँ अपना वोट मांगने के लिए आप के गाँव और सहरो में आते होगे, दोस्तों आपके भी मन में अपने पार्टी को वोट डालने का मन बनाया होगा ऐसे में सबसे जरूरी बात क्या आप का नाम मतदाता सूची में है या नहीं इस के बारे में यह हमारा पोस्ट Matdata Suchi Me Naam Kaise Dekhe ,मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें आपको बताया है .
यूपी मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें ?
मतदाता सूची में अपना नाम खोजें : आप अपने राज्य की मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोज सकते हैं। यह सुविधा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आपको प्रदान की जा रही है। मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, लिंग इत्यादि की जानकारी देनी होगी। आप जिले के आधार पर भी मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।
ऑनलाइन यूपी मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें ?
ऑनलाइन यूपी मतदाता सूची में अपना नाम : दोस्तों आइये स्टेप बाई स्टेप आपको बताते है कि आप कैसे ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची २०२२ में देख सकते है , दोस्तों सिर्फ आपको मेरे द्वारा बताये गए जानकारी को पढ़ कर आप जान सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल – https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा .
- दाहिने तरफ Search In Electoral Roll जहाँ लिखा है उसको क्लिक कर देना है .
- अब आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के दुसरे वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर पहुँच जायेंगें .
- अब आपके सामने दो तरीको से आपका मतदाता सूची में नाम खोजने को दिखा रहा होगा .
- आप पहले विवरण द्वारा खोज/Search by Details में अपना नाम ,पिता /पति का नाम ,अपना उम्र ,लिंग ,राज्य ,जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भर देना है .
- और साथ में एक कोड दिख रहा होगा उसको भरकर नीचे खोंजें/search लिखा होगा उसपर क्लिक कर देना है , आप के सामने आपको पूरी मतदाता सूची की जानकारी मिल जाएगी .
- दुसरे तरफ पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No. लिखा होगा इसका मतलब ये कह रहा है कि अगर आपके पास आपका कोई पहले से बना हुआ वोटर कार्ड है आप उसके माध्यम से अपनी जानकारी को खोज सकते है .
- इसमें आप अपना मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. यानि पुराना वोटर आईडी कार्ड का नंबर डाले उदाहरण -YKR***2688 जैसा लिखा होगा .
- आगे आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना है और साथ में लिखा हुआ कोड भरना है .और खोंजें/search बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपके सामने आपकी पूरी जानकारी मतदाता सूची सम्बंधित आ जाएगी .
- तो दोस्तों ऐसे आप अपना और अपने परिवार का मतदाता सूची में नाम देख सकते है .
ऑनलाइन ग्राम पंचायत की मतदाता सूची लिस्ट २०२२ कैसे डाउनलोड करें ?
मतदाता सूची लिस्ट २०२२ कैसे डाउनलोड करें : दोस्तों अभी हमने ऊपर में बताया की अप कैसे अपना मतदाता सूची में नाम देख सकते है , अब आगे हम लोग जानेगें अपने ग्राम पंचायत के पूरी लिस्ट जिसमे सभी ग्राम वासी का नाम होगा और ग्राम पंचायत के अन्य गाँव की मतदाता सूची लिस्ट को डाउनलोड कैसे करना है आइये जानते है .
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल- https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा .
- वहां पे नीचे की तरफ Download Electoral Roll pdf लिखा होगा इस पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको अपना राज्य Uttar Pradesh को सेलेक्ट करना है और GO पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको एक दूसरी वेबसाइट- http://ceouttarpradesh.nic.in/ पर ले जायेगा , वहां पर आपको Electoral Roll pdf लिखा दिख रहा होगा उसको क्लिक कर देना है .
- आगे इसमें आपको अपना जिला और साथ में अपने ब्लाक को सेलेक्ट कर करके show पर क्लिक कर देना है .
- आगे आप अपने अनुसार अपना ब्लाक /भाग संख्या /पूलिंग बूथ को देख कर view पर क्लिक कर देना है .
- आगे एक कोड लिखा दिख रहा होगा उसको भरकर view /download पर क्लिक कर दे आपका आटोमेटिक ग्राम पंचायत की pdf लिस्ट २०२२ डाउनलोड हो जाएगी .
अपने BLO/निर्वाचन अधिकारी/अपने बूथ का पता कैसे जाने ?
दोस्तों ये जानकारी आपको जानना बहुत ही जरूरी है , क्या आप जानते है आपको का BLO कौन है या फिर अपने बूथ का पता या फिर अपने निर्वाचन अधिकारी को , दोस्तों ये सब बहुत ही खास जानकारी आपको रखना चाहिए , आइये जानते है कौन है आपके निर्वाचन अधिकारी ,bloऔर आपके बूथ का नाम जहाँ पर आपका वोट पड़ेगा .
- दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल को ओपन करने होंगे या फिर आप यही सधे इसकी वेबसाइट पर जा सकते है – https://www.nvsp.in/
- अब आपको यहाँ नीचे Know Your लिखा दिख रहा होगा ,इसपर आपको क्लिक कर देना है .
- अब आगे जो पेज खुला है उसमे आपको अपना मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No डालना होगा , अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र क्रंमांक नहीं है तो आप इसकी जानकारी नहीं ले पाएंगे .
- मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No डालने के बाद आपको search वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपके सामने आपके BLO का नाम और मोबाइल नम्बर और आपके निर्वाचन अधिकारी का नाम और मोबाइल नम्बर दिख जायेगा .
- और साथ में आपका बूथ का नाम भी आ जायेगा जहाँ पर आपका वोट पड़ना है .
नया वोटर कार्ड आवेदन के बाद उसका स्टेटस कैसे देखें ?
दोस्तों अगर आपका वोटर कार्ड नहीं बना है और आपने कही पर अपना निर्वाचन कार्ड का आवेदन करवाया है और आपको पता नहीं है कब तक आपके घर पर आएगा ,और आवेदन फॉर्म में कोई गलती तो नहीं है ये सब पता करने के लिए आपको नीचे में स्टेटस चेक करने के बारे में बताया है .
- सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा .
- अब आप यहाँ नीचे Track Application Status वाला सेक्शन लिखा दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे आपको Enter Reference ID लिखा दिख रहा होगा आपको इसमें Reference ID को डालना है और Track Status वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
- Reference ID कहा मिलेगा – यह Reference ID जब आप नया आवेदन किये होंगे वहां से जनसेवा केंद्र वाला एक पेपर दिया होगा या आपने खुद ऑनलाइन नये वोटर कार्ड का आवेदन किये होंगे आपके मोबाइल पर sms आया होगा .
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज की जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी आज हमने जाना कि मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें और यूपी मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें ? ,नया वोटर कार्ड आवेदन के बाद उसका स्टेटस कैसे देखें ?Matdata Suchi Me Naam Kaise Dekhe की जानकारी , दोस्तों इससे सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर लिखे हम आपकी मदद अवश्य करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////////