Mizoram Bijli Bill Kaise Dekhe – मिजोरम बिजली बिल

मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें -Mizoram Bijli Bill Kaise Dekhe –

मोबइल से घर बैठे Mizoram Bijli Bill कैसे देखें
                   मोबइल से घर बैठे Mizoram Bijli Bill कैसे देखें

मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें : नमस्कार दोस्तों आज की नए पोस्ट Mizoram Bijli Bill Kaise Dekhe के बारे में अच्छे से जानेंगे,दोस्‍तों, पूर्वी भारत के एक छोटे किंतु महत्‍वपूर्ण राज्‍य मिजोरम में Online Services की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।यहां का Power & Electricity Department अपने राज्‍य के Electricity Customers की सुविधा के लिये अपनी अनेक सुविधाओं को Online Mode में प्रदान कर रहा है।

ग्रामीण मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें

ग्रामीण मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें : यदि अपना Mizoram Bijli Bill Kaise Dekhe चेक करना चाहते हैं तो आज हम आपको How to Check Mizoram Electricity Bill Online के बारे में विस्‍तार से व क्रम बद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करेंगें। ताकि आपको अपना ग्रामीण मिजोरम बिजली बिल चेक करते समय किसी प्रकार की कोई समस्‍या का सामना न करना पड़े।यही कारण है कि मिजोरम का कोई भी नागरिक घर बैठे ही मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकता है।

 

Mizoram Electricity Customer Number को कैसे प्राप्‍त करें

find your Customer Number for Mizoram Bijli Bill Check : दोस्‍तों, यदि आप अपना बिजली बिल घर बैठे ही मोबाइल के द्धारा देखने जा रहे हैं, तो आप सबसे पहले अपनी मिजोरम बिजली उपभोक्‍ता संख्‍या नोट करके रख लें।यह नंबर आपको अपने घर में मौजूद किसी भी पुराने बिजली बिल से प्राप्‍त हो सकता है। Electricity Customer Number प्रत्‍येक व्‍यक्ति के बिजली बिल में अनिवार्य रूप से अंकित होता है।यदि आपके घर में कोई भी पुराना बिजली बिल मौजूद नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर अपनी मीटर संख्‍या बता कर भी अपना बिजली बिल ज्ञात कर सकते हैं।

Google Pay के जरिये मोबइल से घर बैठे Mizoram Bijli Bill कैसे देखें

Google Pay से घर बैठे Mizoram Bijli Bill कैसे देखें : दोस्तों यहाँ पर मै आप को एक एप्प के बारे में बता रहा हूँ जो की बहुत ही अच्छा एप्प है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना मिजोरम का ऑनलाइन बिल बिल जमा कर सकते है ,इस एप्प का नाम गूगल पे है आइये जानते है कैसे जमा करते है –

  • मिजोरम में आप Smartphone के जरिये ही घर बैठे Online Mizoram Electricity Bill चेक कर सकते हैं। इसके लिये आप Google Pay का इस्‍तेमाल करें। गूगल पे एक ऐसा UPI ऐप है, जो आजकल अधिकतर लोगों के स्‍मार्टफोन में होता है।
  • मोबाइल में Google Pay ऐप नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व इंस्‍टॉल करें।
  • इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्‍टर्ड करें।
  • Google Pay Mobile Application को Open करें।
  • यहां आपको Bills का एक विकल्‍प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
  • हम यहां Power & Electricity Department, Mizoram का चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number (RR-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा।
Paytm App से मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें?

Paytm से मिजोरम बिजली बिल कैसे जमा करें : दोस्तों आइये जानते है एक हमारा दूसरा एप्प है जिसका नाम paytm एप्प है यह एप्प लगभग सभी के मोबाइल फ़ोन में रहता है आइये जानते है इस एप्प की मद्दद से मिजोरम का बिजली बिल का भुगतान कैसे करते है दोस्तों नीचे मै आप लोगों को स्टेप बाई स्टेप आप पूरा स्टेप्स को fallow करें तभी आप आसानी से मिजोरम का बिजली बिल देख पाएंगे –

  • Article के इस Section में हम Paytm ऐप के जरिये Mizoram बिजली बिल कैसे देखें का पूरा प्रोसेस बतायेंगें।
  • Paytm App से Electricity Bill चेक किया जा सकता है व उसका भुगतान भी किया जा सकता है।
  • सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद पेटीएम Open करें।
  • अब यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में मिजोरम का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता Company का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Power & Electricity Department, Mizoram का चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select करें। जैसे हम यहां Bill payment को Select कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने वर्तमान मिजोरम ग्रामीण / शहरी बिजली बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी रकम दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्‍तेमाल कर चुके हैं।
मिजोरम इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन पे कैसे करें

Pay Mizoram Electricity Bill Pay Online : दोस्‍तों यदि आप अपना मिजोरम बिजली बिल देखने के बाद Online Pay करना चाहते हैं। तो आप अपना बिजली बिल Power & Electricity Department, Mizoram की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी Pay कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मिजोरम बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , मिजोरम बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिये आप इस लिंक पर Click करें                                     

    मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें
                                      मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें                                                      

  • आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही मिजोरम बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं.
  • यहां आपको Online Bill Payment पर Click करना है।
  • इतना करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं।

    मिजोरम इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन पे कैसे करें
    मिजोरम इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन पे कैसे करें

  • अब आपको सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में अपने Bank का नाम Enter करें व Pay बटन पर Click करें।
  • अब आपसे पेमेंट गेटवे सिलेक्‍ट करने को बोला जायेगा। अपना पेमेंट गेटवे का चुनाव करें और और बिजली बिल का भुगतान करें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें,ग्रामीण मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें,मिजोरम इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन पे कैसे करें,Paytm App से मिजोरम बिजली बिल कैसे देखें,Google Pay से Mizoram Bijli Bill कैसे देखेंCheck Mizoram Bijli Bill यदि आप Mizoram Electricity Bill Check Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Related Posts

2 thoughts on “Mizoram Bijli Bill Kaise Dekhe – मिजोरम बिजली बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!