Mobile Se E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare : इ-श्रम कार्ड का आवेदन आप सबने बहुत दिनों पहले कर चुके होंगे और शायद आप में से कुछ लोगों का इसका पैसा भी आ गया होगा , अगर आप भी उन में से है जिनका अभी एक भी बार इ-श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , क्योंकि बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार तथा अन्य राज्यों की सरकार ने सभी श्रमिको के खाते में पैसा भेजना फिर से शुरू कर दिया है .

ऐसे में आपको जल्दी से अपने इ -श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक कर लेना चाहिए . अगर कभी भी एक भी क़िस्त आया होगा उका भी पता या आने वाला होगा उसका भी पता चल जायेगा .
E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare Mobile Se ?
ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें : आपको बता दे ई श्रम कार्ड का एक स्लोगन है “ई श्रम कार्ड एक फायदे अनेक” इसलिए भारत सरकार ने गरीब वर्ग के श्रमिकों, मजदूरों या कर्मचारी के कल्याण के लिए श्रम कार्ड योजना शुरू की है, इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को सरकार ई-श्रम कार्ड या ई-श्रमिक कार्ड देती है, जिसमें बहुत सी सुविधएं उपलब्ध होती है .
ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है . यूएएन नंबर एक स्थायी नंबर है , अर्थात एक बार मिलने के बाद, यह अपरिवर्तित रहेगा , ई-श्रम कार्ड आधार कार्ड की तरह जीवन भर के लिए मान्य है. मतलब इसके रिन्युअल की कोई आवश्यकता नहीं है.
E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare Online?
- सबसे पहले आप सभी ई श्रम कार्ड धारकोको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा .
- होम – पेज पर आने के बाद आपको भरण पोषण भत्ता योजना का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा .
- अब इस पेज पर आपको अपने – अपने ई श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर को दर्ज करना होगा .
- अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके ई श्रम कार्ड के पेमेट का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा .
- PM Awas Yojana List Kaise Dekhe – नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची
E Shram Card Wala Paisa Kaise Check Kare?
Online Process of E Shram Card Check Balance : e-shram Card के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग ई-श्रमिक कार्ड का फायदा उठा सकते हैं .
Name of the Board | उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड |
Name of the Article | E Shram Card Check Balance? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | E Shram Card Check Balance? |
Mode | Online |
Amount of Payment | ₹1,000 Rs |
Requirement? | E Shram Card Linked Mobile Number For OTP Verification |
Official Website | Click Here |
Mobile Se E Shram Card Ka Payment Kaise Check Kare?
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से : श्रमिक कार्ड आधार कार्ड से चेक करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करें , इसके बाद पंजीयन की स्थिति के विकल्प को सिलेक्ट करें, फिर अगले पेज में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search के विकल्प को चुने, इसके बाद अगर आपका श्रमिक कार्ड बना होगा तो आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी .
पढ़ाई करने वाले युवा भी इसका लाभ ले सकेंगे जो पढ़ाई के साथ और अन्य कोई छोटा-मोटा काम कर रहे हैं , बेशर्त है उसकी उम्र कम से कम 16 साल होनी जरूरी है , e-shram Card के रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी आयु कम से कम 16 साल और अधिकतम 59 साल के बीच होनी चाहिए .
E Shram Card Ka Registration Kaise Karen?
आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले : श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको eshram.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से श्रमिक कार्ड बनवा सकते है , पंजीकरण के समय आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक होनी जरुरी है .
- सबसे पहले ई श्रमिक कार्ड की आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ .
- इसके बाद E-SHRAM CARD के लिए रजिस्ट्रेशन करें .
- रजिस्ट्रेशन के लिए ई श्रमिक कार्ड विकल्प पर क्लिक करें .
- अब ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भरें .
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर/कैप्चा/ईपीएफओ/ESIC/मेंबर स्टेटस भरें .
- इसके बाद OTP प्रक्रिया को पूरा करें .
- इसके बाद ई श्रमिक कार्ड फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे :- नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र इत्यादि भरे .
- फ़ार्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करें एंव सबमिट पर क्लिक करें .
- इस तरह से आपका श्रमिक कार्ड बन जायेगा .
- e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye – ई-पैन कार्ड
E Shram Card Check Balance FAQs?
श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा?
जिन श्रमिकों को अभी श्रमिक कार्ड का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है उन्हें भी इसका पैसा भेज दिया जाएगा .
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा कब मिलेगा?
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा फरवरी और मार्च महीने का मार्च महीने में ही दिया जाएगा .
श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें?
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in पर जाकर पता कर सकते है .
इ श्रम कार्ड के पैसे कैसे चेक करें?
सबसे पहले Eshram.gov.in पर जाएँ उसके बाद अपना श्रमिक कार्ड नंबर या यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना होगा , इसके बाद आप अपनी ई श्रम भुगतान स्थिति देख सकते हैं .
मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे चेक करें?
ई श्रम पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर (https://eshram.gov.in/) पर जाकर के अपना मोबाइल नंबर डालकर के चेक कर सकते है .