MP Bijli Bill Kaise Dekhen 2021(मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें)
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट MP Bijli Bill Kaise Dekhen 2021 की जानकारी में आज हम लोग जानेंगे मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें के बारे में मध्यप्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण दोनों प्रकार के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घरों, कृषि फार्मों तथा उद्धोगों आदि मे बिजली कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं।
दोस्तों ऐसे में समय समय पर MP Bijli Bill Online jama karna बहुत जरूरी हो जाता है। यदि ऑनलाइन बिजली बिल चेक या जमा न किया जाये, तो हम अपने घर में होने वाली बिजली की खपत को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। बाद यह पता चलता है कि हमारा बिजली बिल अचानक इतना अधिक बढ़ जाता है, कि उसे चुकाना लगभग असंभव हो जाता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुये हम आपको नीचे Madhya Bijli Bill Kaise Check Kare के बारे में बता रहे हैं।
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखें?
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों मध्यप्रदेश मे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के एक से बढ़ कर एक कई तरीके हैं।लेकिन हम आपलोगों को हम आपको इनमें से कुछ Best तरीकों के बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आप सरलता से अपना MP Bijli Bill Check कर सकें।
दोस्तों मध्य प्रदेश का बिजली बिल को जमा करना बहुत ही आसन है आप जैसा की हमने ऊपर बताया है इसको कई तरीको से मध्य प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है नीचे हम आप को इसके ऑफिसियल वेबसाइट से जमा करना बताएँगे जो की काफी आसन है तो दोस्तों आगे आइये जानते है की कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से एमपी का बिजली बिल चेक कर सकते है .
एमपी बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें?
एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें? : यदि आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप के बजाये सीधे MPPKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है , आइये जानते है कैसे करना है ।
- दोस्तों सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिये आप MPPKVVCL Portal पर जायें। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिशीयल वेबसाइट के मेन पेज पर पहुंच जायेंगें।
- यहां आपको ऊपर की ओर Customer Center का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही Next Page Open होगा। यहां आपको View & Pay LT Energy Bill का विकल्प दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करें।
- Click करते ही आप मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण कंपनी व ऑनलाइन विद्धुत बिल भुगतान के सेक्शन में पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको IVRS Number दर्ज करने को बोला जाता है।
- आप अपना IVRS Number इंटर करें और View & Pay Energy Bill MP पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने मध्यप्रदेश बिजली बिल स्टेटस खुल कर सामने जा जाता है। जिसमें आपको यह दिखाई पड़ता है कि आपका अभी तक का बिल कितना है।
नोट :- IVRS Number यह नंबर आपको अपने किसी भी पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा।
एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली बिल कैसे चेक करें?
यदि आप मध्य प्रदेश पूर्व बिजली वितरण बिजली वितरण कंपनी के ग्राहक हैं। और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं –
- मध्य प्रदेश पूर्व बिजली वितरण बिजली वितरण कंपनी का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाए जा रहे हैं। इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको सबसे पहले Choose Identifier आप्शन के ड्राप डाउन मेनू से IVRS को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद नीचे आप्शन में आई वी आर एस नंबर डालना होगा। फिर पेमेंट Choose Gateway को सेलेक्ट करके नीचे दिए गए Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Submit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन होकर आ जाएगा। आप चाहें तो यहीं पर आप अपना बिजली बिल सेलेक्ट किये गए पेमेंट Choose Gateway से भुगतान कर सकतें हैं।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षे़त्र विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें?
दोस्तों यदि आप भी मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के ग्राहक हैं। और आप अपना मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं –
- पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको अपना आई वी आर एस नंबर डालना होगा। और साइड में दिए गए View & Pay Energy Bill ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप View & Pay Energy Bill ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन होकर आ जाएगा।
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिये आवश्यक दस्तावेज
एमपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको कुछ जरूरी Documents की जरूरत पड़ सकती है। जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- बिजली अकाउंट नंबर अथवा अकाउंट आईडी – ये पुराने बिल में लिखा होगा
- तेज गति वाला इंटरनेट कनेक्शन – यह आप के मोबाइल फ़ोन से हो जायेगा .
- इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई आईडी – ये आपको आसानी से पेमेंट करने में मदद करेगा
यदि आपको अपना अकाउंट नंबर / अकाउंट आईडी नहीं मिल पा रही है, तो आप अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर अपनी बिजली खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं। यदि एमपी के बिजली उपभोक्ता अपने राज्य में 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनियां – Electricity distribution companies in MP –
दोस्तो एमपी में बिजली बिल देखने के आपको यह जानना होगा कि आपके क्षेत्र में कौन सी बिजली कंपनी बिजली सप्लाई करती है। यदि आपको यह नहीं पता है, तो आप अपना एमपी बिजली बिल स्टेटस ऑनलाइन नहीं देख पायेंगें। आप को नीचे हम बता रहे है वह कौन कौन सी कंपनियां लगी है –
- मध्यक्षेत्र विद्धुत वितरण भोपाल – MPMKVVCL
- पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण – MPPKVVCL
दोस्तों आप इन तीन कंपनियों में से आप जिस कंपनी के ग्राहक हैं, बिजली बिल चेक करते समय उस कंपनी का चुनाव करके अपना एमपी का बिजली बिल का भुगतान कर सकते है आप को आसानी होगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी एमपी बिजली बिल कैसे देखें – एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें Bijli Bill Check MP यदि आप Bijli Bill Online Check in MP, Check MP Electricity Bill Onlineअगर इस जानकारी से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।|धन्यववाद ||