New Voter Card Kaise Banta Hai : दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी New Voter Card Kaise Banta Hai . में जैसा की आप को अवगत होगा की उत्तर प्रदेश राज्य सभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में हम सभी के पास अपना खुद का मतदाता कार्ड यानि वोटर कार्ड होना आवश्यक है , दोस्तों इसके बिना आप अपना बहुमूल्य वोट नहीं डाल सकते है . आपके मन में किसी पशंदिदा पार्टी को वोट डालने का जरूर मन बनाये होंगे ऐसे में आप को अपना वोटर कार्ड बनवा लेना चाहिए .

voter id card कैसे बनता है : दोस्तों नया वोटर कार्ड बनवाने से पहले आपको कुछ बैटन का ध्यान देना होगा जैसा आप की उम्र 18 वर्ष की हो गयी हो और नया मतदाता कार्ड या निर्वाचन कार्ड को बनवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी ,और कितना समय लगेगा नया आवेदन फॉर्म भरने के बाद ये सब की जानकारी आपको होना जरूरी है ,और आपकी कौन से आईडी प्रूफ लगेगा और आधार कार्ड लगेगा या नहीं ,फोटो लगेगा या नहीं आदि की जानकारी आगे जानेंगे .
निर्वाचन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेग : दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम होगा अगर कोई भी सरकारी फॉर्म का आवेदन हम सभी करते है तो उसमे कुछ बहुत ही जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है , आइये जानते है नया निर्वाचन कार्ड बनवाने के लिए हमें कौन कौन से दस्ताबेग की जरूरत पड़ेगी .
- आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए बैंक पासबुक, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट
- आठवीं /दसवीं कक्षा का मार्कशीट/सर्टिफिकेट होना चाहिए
- राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
उपरोक्त में दिए गये सभी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जो लिस्ट में है आपके पास होना चाहिए . क्योंकि ये सभी डाक्यूमेंट्स आवेदन करते समय साईट पर अपलोड किये जाते है .
निर्वाचन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है ?
मतदाता कार्ड कैसे बनता है ऑनलाइन : दोस्तों वोटर आईडी कार्ड को बनवाना बहुत ही आसान है आप खुद अपने मोबाइल से इसको ऑनलाइन माध्यम से बन सकते है या फिर आप जनसेवा केंद्र पर जाकर इसका आवेदन करवा सकते है , या फिर आप अपने नजदीकी जो लगभग हर जिला में होता है निर्वाचन कार्यालय पर जाकर ,वहां ऑफिस से एक फॉर्म 6 लेकर और उसको भरकर जो की फ्री होता है, निर्वाचन अधिकारी को जमा कर सकते है जिसके 15 दिन के अंतराल पर आपका वोटर कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा .
न्यू वोटर आईडी कार्ड बनवाने का पूरा तरीका : दोस्तों जैसा जी ऊपर में हमने आपको लगभग सारी जानकारी डाक्यूमेंट्स से सम्बन्धित और आप कहाँ से ऑफलाइन माध्यम से इसको अप्लाई करा सकते है इसके बारे में बताया अब मै आपको ऑनलाइन माध्यम से कैसे अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले ऊपर में बताये गए सभी जरूरी दस्ताबेग का होना जरूरी है .तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें .
- अब आपको अपने मोबाइल से राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा या आप यही से जा सकते है .
- इसके बाद आप नीचे देखेंगे आपको Login/Register का बटन दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है .
- अब अगर आप पहले से इसपर अपना अकाउंट बनाये है तो यूजर नाम और पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करके अपने आवेदन कर सकते है , अन्यथा नीचे देखें .
- आप नीचे देखेंगे Don`t have account,Register as a New User पर क्लिक कर देना है.
- अब आगे अपना मोबाइल नम्बर डाले और दिया हुआ कोड डाले फिर send OTP पर क्लिक करें . मोबाइल पर आया हुआ कोड को भर कर VERIFY कर लें .
- अब आप I don’t have EPIC number पर टिक कर दें , आगे अपना ईमेल भर दे और एक पासवर्ड बना ले ताकि आप अपने मोबाइल नम्बर और पासवर्ड से login कर पायें .
- New Voter Id Card बनवाना चाहते हैं तो पहले खंड और भरें फॉर्म -6 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने New Voter Id Application Form खुल जायेगा।
- इस फोर्म में पुछे के सभी डिटेल्स को आपको ध्यानपुर्वक सही-सही भरना होगा।
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे आपके डाक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जायेगा।
- वहा दिए गये निर्देश के अनुसार आपको सभी डाक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- उसके बाद वहा दिये गये Captcha Code को देखकर सही से भरना होगा।
- अब आपके फोर्म का सारा काम समाप्त हो गया है अब आपको Submit Button दिखाई दे रहा होगा, उसे आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपका वोटर आईडी फोर्म भरा जा चुका है।
- यहा आपको रेफरेंस नंबर और आईडी नंबर दे दिया जायेगा । जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
इसी रेफरेंस नम्बर की मदद से आप अपने Voter ID Card Status Track कर सकते हैं या देख सकते हैं।
नया वोटर कार्ड का आवेदन करने के बाद फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें ?
दोस्तों नया मतदाता कार्ड का फॉर्म 6 भरने के बाद आपको पंद्रह से बीस दिन का इन्तजार करना पड़ जायेगा तब आपके घर पर आपके BLO आपके घर पर आपका निर्वाचन कार्ड ले कर आयेगें , इसके बीच में आपको अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस की जांच कर लेनी चाहिए कि कोई हमारे फॉर्म में गलती तो नहीं है .
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपको Track Application Status वाले आप्सन पर क्लिक करना होगा ।
- फोर्म भरते समय जो आपको रेफरेंस नम्बर मिला था उसे आपको यहा भरना होगा ।
- फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा ।
- अप आपको Track के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- आपका स्टेटस चेक हो जायेगा .
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आज हमने जाना New Voter Card Kaise Banta Hai,नया वोटर कार्ड कैसे बनवा सकते है अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे .आपका अपना साथी www.pleaseindia .com /////////