NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check : दोस्तों इस समय काफी तेज़ी के साथ लोगों के बैंक खाते बंद हो रहे है , जिसकी वजह से आम आदमी काफी परेशान है . इसका कारण अगर मै आप सब को बताऊँ तो जिन लोगों ने अपने बैंक खाते को NPCI Aadhar Mapping को नहीं करवाया है उन सभी के खाते को बंद कर दिया जा रहा है .

आपके साथ ऐसा न उसके लिए आपको जल्द से अपने खाते को बंद होने से बचा लेना है , अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको आगे चल कर काफी दिक्कतें हो सकती है , खास करके इसमें छात्रों की स्कालरशिप नहीं आएगी और किसी भी सरकारी योजना का पैसा खाते में नहीं आएगा .
NPCI Aadhar Mapping Kya Hoti Hai
दोस्तों NPCI Aadhar Mapping क्या होती है सबसे पहले मै इसको बता डेटा हूँ , आगे मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा कि आप अपने बैंक खाते का NPCI Aadhar Mapping कैसे करा सकते है और NPCI Aadhar Mapping करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से NPCI Mapper की स्थिति की जाँच कैसे करना है उसके बारे में भी बताऊंगा .
इसे भी पढ़ें : – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – निःशुल्क गैस कनेक्शन लें पायें चूल्हा सिलेंडर फ्री में
दोस्तों ऐसा तब होता जब आपने अपने बैंक खाते को एक साल के अन्दर कोई लें दें न किया हो और साथ में सरकार के द्वारा मिलने वाले आर्थिक का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाये उसके लिए भी NPCI Aadhar Mapping करना जरूरी हो गया .
NPCI Aadhar Mapping Kaise Karen
दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते को NPCI Aadhar Mapping करवाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना है तभी आप NPCI Aadhar Mapping को करा सकते है . आपको बतादें सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड के साथ अपने बैंक पासबुक के साथ अपने बैंक में जाना होगा जहाँ पर आपका बैंक खाता खुला था .
वहां पर NPCI Aadhar Mapping का एक फॉर्म मिलेगा उसको भरकर साथ में बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और आधार की फोटो कॉपी बैंक मेनेजर के पास NPCI Aadhar Mapping करवा लेना है .
NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check Kaise Kare
दोस्तों ऊपर में बताये गए तरीको को फोलो करके आप अपने बैंक खाते से NPCI Aadhar Mapping को करवा सकते है बिना किसी दिक्कत के इसके बाद अगर आप जानना चाहते है आपका सफलता पूर्वक NPCI Aadhar Mapping हुआ है या नहीं उसके लिए आपको घर बैठे अपने मोबाइल से इसकी जाँच कर लेनी है .
NPCI Aadhar Mapping होने में 2 दिन का समय लगता है कभी -कभी 24 घंटे के अन्दर ही हो जाता है नीचे में मै स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया है जिसकी मदद से आप यह काम खुद ही कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से , कैसे करना है आइये जानते है .
NPCI Aadhar Link Status Check Full Process
दोस्तों NPCI Aadhar Mapping की स्थिति जानने के लिए आपके पास आपका आधार नम्बर होना जरूरी है और आधार से लिंक मोबाइल नम्बर होना चाहिए , क्योंकि उसपर आपको OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा . तो देर न करते हुआ आइये पूरा प्रोसेस जानते है –
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा .
- वेब ब्राउज़र की मदद से आपको उसमे “UIDAI/Aadhaar” की वेबसाइट को ओपन करना होगा .
- आधार की वेबसाइट ओपन होने के बाद मीनू बार में “My Aadhaar” पर क्लिक कर देना है .
- इसमें से आपको पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे इसमें आपको Bank Seeding Status पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको इसमें अपना आधार नम्बर भर देना है और दिया गया कैप्चा कोड भर कर Send OTP पर क्लिक कर देना होगा .
- मोबाइल पर आये हुआ OTP को नीचे बने बॉक्स में भर देना है और लॉग इन (Login) बटन पर क्लिक कर देना है .
अब आपका आधार जिस भी बैंक खाते से लिंक होगा वहां पर दिख जायेगा , इसका मतलब NPCI Aadhar Mapping हो गयी है , और अगर नहीं दिख रहा है इसका मतलब NPCI Aadhar Mapping नहीं हुआ है .
स्टेटस में आधार बैंक खाते के साथ लिंक नहीं दिख रहा है
अगर स्टेटस में आधार बैंक खाते के साथ लिंक नहीं दिख रहा है तो लिंक करने हेतु बैंक ब्रांच जाएं और जिस बैंक में लाभार्थी का अकाउंट है इस बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड का कॉपी बैंक अधिकारी को दें वह एनपीसीआई और डीबीटी लिंक फॉर्म भरें, फार्म में बैंक खाता संख्या और आधार नंबर डालें और बैंक कर्मचारियों को जमा करें कुछ ही समय में लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से पता चल जाएगा कि आपके बैंक खाते में NPCI Aadhar Mapping लिंक हो चुका है, अब आप डीबीटी का फायदा प्राप्त करने हेतु योग्य हो चुके हैं .