Online Aadhar Card Address Update Process -आधार कार्ड

Online Aadhar Card Address Update Process 

ऑनलाइन अपना पता कैसे बदले आधार कार्ड में
                                               ऑनलाइन अपना पता कैसे बदले आधार कार्ड में

Online Aadhar Card Address Update Process :- हेलो दोस्तों स्वागत है मेरे आज के नये पोस्ट पता कैसे बदले आधार कार्ड में में जैसा की आप लोग ऊपर पढ़ लिए होंगे आज मै किस चीज की जानकारी आप लोगो को देने वाला हूँ जी हा आज हम लोग जानेंगे आधार कार्ड में पता कैसे बदलते है इस जानकारी को कृपया पूरा पढ़ कर आप अच्छे से घर बैठे कैसे बदलें Aadhar Card Address  में परिवर्तन कर सकते है और आप को बात दे यह सेवा बिलकुल फ्री है आप इसको ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से या अपने कंप्यूटर /लैपटॉप से कर सकते है दोस्तों हम आप को नीचे बहुत ही आसान भाषा में बताये है की आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट कैसे करें .।

ऑनलाइन अपना पता कैसे बदले आधार कार्ड में

ऑनलाइन अपना पता कैसे बदले आधार कार्ड में :- आधार कार्ड (Aadhar Card) हर काम के लिए आज की तारीख में बहुत ही जरूरी बन गया है, फिर चाहे वह हमारा बैंक, राशन या फिर रसोई गैस से जुड़ा ही काम क्यों न करना हो। ऐसे में कई बार होता है कि Aadhar Card पर घर का पता दूसरे जगह का होता है या हम कही पर चले जाते और वह घर खरीद कर रहने लगते है और तो सरकारी काम के लिए एड्रेस को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए आज हम आपको घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड पर एड्रेस (Aadhar Card Address Update Online ) बदलना बताते हैं, जिससे की हर मुश्किल मिनटों में आसान हो सके।

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

आधार कार्ड में सुधार कैसे करें :- दोस्तों अक्सर लोग नौकरी, व्यापार या फिर किसी अन्य दूसरे कामों की वजह से अपने घर से दूर किराए पर रहे हैं. किरायदारों को बाहर रहने में सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब उन्हें किसी काम से वहां का स्थाई निवास आईडी नहीं मिल पाती. अगर आप एक सिम भी लेते हैं तो दुकान दार उस शहर का स्थाई एड्रेस प्रूफ मांगता है और आई न होने पर सारे काम रुक जाते हैं. अब UIDAI ने किरायदारों की इस समस्या को हल कर दिया है. अब किरायदार अपने आधार कार्ड में आसानी से उस जगह के ऐड्रेस को अपडेट करा सकते हैं जहां वो रहते हैं . UIDAI ने किरायदारों को एड्रेस अपेडट करने का तरीका बताया है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी शर्त यह है कि किरायदारों के पास रेंट एग्रीमेंट होना आवश्यक है. बिना रेंट एग्रीमेंट के एड्रेस को अपडेट नहीं किया सकेगा.।

Aadhar Card Address Update करने का तरीका क्या है

अगर आप आधार सेंटर से एड्रेस चेंज करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले UIDAI के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा, और यदि आप आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार करना चाहते है तो मेरे द्वारा नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करके बहुत ही आसानी से कर सकते है –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल सर्च में आधार कार्ड /UIDAI लिख कर सर्च करना है और तुरन्त नीचे https://uidai.gov.in/ दिख रहा होगा इसपर एक बार क्लिक कर दे .।

    आधार कार्ड में सुधार कैसे करें
                        आधार कार्ड में सुधार कैसे करें

  • इसके बाद आप को आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे चाहे तो आप यही से डायरेक्ट जा सकते है ये लिंक दिया है .आधार कार्ड वेबसाइट ।
  • आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको  MY AADHAAR लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करने पे आप को बहुत सारे सेक्शन दिख रहा होगा उसमे पहला GET AADHAAR होगा ,उसके दाहिने तरफ दूसरा UPDATE YOUR AADHAAR दिख रहा होगा .।

    आधार कार्ड मेंअपना पता कैसे बदलें
                               आधार कार्ड मेंअपना पता कैसे बदलें

  • UPDATE YOUR AADHAAR पर एक बार क्लिक कर दें इसके बाद थोड़ा सा नीचे तीसरे नम्बर पर Update Address in your Aadhaar दिख रहा होगा उसपर क्लिक करते ही आप एक दुसरे साईट पर redirect हो जायेंगे  जहाँ पर आप Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Online चेंज कर पाएंगे .।
  • आप को इसमें Proceed To Update AAdhaar दिख रहा होगा इसपर एक बार क्लिक कर दीजिये आपके सामने कुछ इस तरह खुल जायेगा.स्क्रीन शॉट देखें .।

    Aadhar Card Address Update करने का तरीका क्या है
                  Aadhar Card Address Update करने का तरीका क्या है

  • आगे आप अपना आधार नम्बर डालेंगे और नीचे captcha कोड डाल कर SEND OTP पर एक बार क्लिक करदे , ३० सेकंड में आपके आधार registar मोबाइल नम्बर पर OTP आ जायेगा ।
  • OTP भर कर Data Update Request पर क्लिक करना है,इसके बाद Address वाले विकल्प पर क्लिक करें ।
  • Aadhaar Update का ऑप्शन मिलेगा, जहां आप अपना नया पता एंटर करके सबमिट /अपडेट पर क्लिक करें।
  • आपसे कुछ डेटा मांगा जाएगा जैसे- पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि हैं।
  • इस दौरान आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपका नया पता अपडेट हो जाएगा और आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
आधार कार्ड में पता कितनी बार बदल सकते हैं

दोस्तों आपको बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर यानि लिंग में केवल एक बार ही अपडेट कराया जा सकता है। वहीं पते, फोन नंबर और ईमेल आईडी में कितनी भी बार बदलाव कराया जा सकता है। इसके लिए लोगों को निर्धारित फीस चुकानी होगी। यूआईडीएआई की अधिसूचना के मुताबिक, आधार कार्ड में नाम में सिर्फ दो ही बार अपडेट कराया जा सकता है।

आधार कार्ड अपडेट होने में कितना समय लगता है

इसके लिए आपको resident.uidai.gov.in पर ही जाना होगा। हम आपको इसकी पूरी प्रॉसेस बता रहे हैं। याद रखें कि आधार में करेक्शन करने के बाद अपडेट होने में 5 दिन का समय लगता है। इसके बाद आप चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए क्या-क्या लगता है

यदि आप ऑनलाइन या डाक के जरिए आधार (AADHAARकार्ड में जानकारी अपडेट कर रहे हैं, तो यह सेवा आपके लिए मुफ्त है. हालांकि, आधार (AADHAARकार्ड नामांकन केंद्र के जरिए जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको हर बार 25 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.या कभी कभी 50-100 रुपया भी जनसेवा केंद वाले ले लेते  है .

दोस्तों यह थी आज की जानकारी कि आप कैसे अपना आधार का  पता  बदल सकते है ,आधार कार्ड में सुधार कैसे करें आधार कार्ड एड्रेस चेंज फॉर्म ऑनलाइन,आधार कार्ड का पता चेंज करना है, आधार कार्ड मेंअपना पता कैसे बदलें,आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें , अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करे हम आप की तुरन्त रिप्लाई करेंगे आप का अपना साथी ||धन्यवाद||

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!