Online Bank Account Opening With Zero Balance
online bank account opening with zero balance : दोस्तों जब भी हमें बैंक Saving Account ओपन करवाने की जरूरत पड़ती है | तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या समय की होती है | क्योंकि बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करवाने की एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया पूरी की जाती है | किसी भी प्रकार का बैंक Saving Account ओपन करवाने में कम से कम 3 दिनों का समय लगता है | और कभी-कभी तो 1 हफ्ते तक का भी समय लग जाता है | इसके साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ती है | और साथ में किसी गारंटर की भी जरूरत पड़ती है | जिसका बैंक सेविंग अकाउंट उस बैंक की शाखा में होना आवश्यक होता है | जिसमें आप अपना Saving Account ओपन करना चाहते हैं |
Online Bank Account Opening in Kotak 811 Bank
लगभग सभी बैंक आपको ऑनलाइन Saving Account ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है | वैसे तो लगभग सभी बैंके ऑनलाइन Saving Account ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है | लेकिन इसमें भी टाइम लगता है | क्योंकि लगभग सभी बैंक केवल ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करती हैं |
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले हैं | जहां पर आप मात्र 5 मिनट में ही अपना Saving Account ओपन कर सकते हैं | और साथ ही आपका Saving Account तुरंत एक्टिवेट भी कर दिया जाता है | और आपको यह Saving Account ओपन करने के लिए किसी बड़ी धनराशि की जरूरत नहीं पड़ेगी | आप चाहे तो जीरो बैलेंस पर भी सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं | कि आप किस तरह से जीरो Account बैलेंस पर 5 मिनट में Saving Account ओपन कर सकते हैं |
Online Open Kotak Mahindra Bank Saving Account Kotak 811 ?
आजकल Kotak Mahindra Bank Saving Account Kotak 811 काफी चर्चा में है | Kotak Mahindra Bank में आप मात्र 5 मिनट में ही अपना सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर ओपन कर सकते हैं | और साथ ही इस Saving Account को ओपन करने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है | और ना ही आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत पड़ती है | आपका Saving Account तुरंत ही एक्टिवेट भी कर दिया जाता है |
Kotak Mahindra Bank जहां ग्राहकों को अपने मोबाइल द्वारा ही 5 मिनटों में Saving Account ओपन करने की सुविधा प्रदान कर रही है | वहीं दूसरी तरफ वह अन्य बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट भी प्रदान कर रही है | आमतौर पर अब सभी बैंकों में Saving Account पर 3.5% का ब्याज प्रदान किया जाता है | वही Kotak 811 Savings Account में ग्राहकों को बैंक द्वारा 6% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है |जो कि अन्य बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है |
कम डॉक्यूमेंट और सुविधापूर्ण Saving Account ओपन करने की प्रक्रिया के साथ ही Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को आज कल की लगभग सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करती है | बैंक Saving Account से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर , आईएमपीएस , RTGS , नेफ्ट जैसी सुविधाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं | इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले वाले डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑफलाइन शॉपिंग भी कर सकते भी कर सकते हैं |
Kotak 811 Savings Account Open करने पर क्या Facility मिलता है
- कोटक Bank अपने ग्राहकों को Saving Account पर 6% तक का ब्याज प्रदान करती है |
- Kotak Mahindra Bank में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस पर Saving Account ओपन कर सकता है |
- बैंक द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट , शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं |
- यदि ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है |
- कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , NEFT,RTGS आदि कि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं |
Kotak 811 Savings Account Opening And Requirment Document
Kotak Mahindra Bank में Saving Account ओपन करने के लिए आपको कुछ ही Documents की आवश्यकता होती है और ये कोटक महिंद्रा बैंक में अपने मोबाइल से २ मिनट में अपना खाता खोल सकते है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Email Id
How To Apply Online Bank Account Opening in Kotak 811
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store से अपने Android Phone /Ios Apple Phone में Kotak Mahindra Bank का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं |
- एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा | और उसके पश्चात होम स्क्रीन पर दिखाई देने वाले Get Start Now बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप गेट स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां पर आपको अपना पूरा नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल भरना होगा | और फिर Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- मोबाइल नंबर इंटर करने पर आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड(OTP) आएगा | जिससे आपको इंटर करने के पश्चात अब Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के पश्चात आपको अगले स्टेप्स में अपना 12 अंकों आधार नंबर डालना होगा | आधार नंबर डालने के पश्चात Continue Button पर क्लिक करें |
- अगले स्टेप्स में आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा | और डेट ऑफ बर्थ(DOB) भरनी होगी | और फिर नीचे दिए गए Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- अब अगले स्टेप में आपको अपना पता भरना होगा | और फिर Continue Button पर क्लिक करें |
- अब अगले स्टेप में में आपको अपना पैन कार्ड नंबर , अपना व्यवसाय , अपनी सालाना आय आदि की जानकारी देनी होगी | सभी जानकारी भरने के पश्चात Continue Button पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जहां पर आपको अपने Marital स्टेटस , अपनी माता का नाम , अपने पिता का नाम और ईमेल एड्रेस भरना होगा | और Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपको अगले स्टेप में अपना एमपिन सेट करना होगा | जिसका उपयोग करके ही आप भविष्य में Kotak Mahindra Bank के मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगइन कर पाएंगे | आपको यह याद रखना होगा | अथवा आप कहीं पर इसे नोट कर के रख लें |
- MPIN में सेट करने के पश्चात अब Continue Button पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप Continue Button पर क्लिक करेंगे | आपका Saving Account ओपन हो जाएगा | और आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका Saving Account नंबर , CRN नंबर , IFSC कोड और UPI ID दिखाई देगा |
- आप चाहें तो अपने Saving Account में में में तुरंत ऑनलाइन ही कुछ पैसे डिपाजिट कर सकते हैं | या फिर आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं |
- अब आपका Saving Account ओपन हो चुका है | आप इसका उपयोग कहीं भी भी किसी काम जैसे – ऑनलाइन फंड ट्रांसफर , शॉपिंग अथवा रिचार्ज आदि में उपयोग कर सकते हैं |
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल के द्वारा ही मात्र 5 मिनटों में Kotak Mahindra Bank में अपना एक Saving Account ओपन कर सकते हैं | और इसका उपयोग आप ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी प्रकार की सुविधा को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं | यदि आपको Kotak 811 Savings Account क्या है ? मोबाइल से 5 मिनट में कोटक 811 अकाउंट कैसे ओपन करें ?आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें,बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग जीरो बैलेंस,बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें,मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें,Sbi बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें,Axis Bank zero balance account opening online,यूनियन बैंक ऑनलाइन खाता खोलना जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे || आप का साथी धन्यवाद ||
3 thoughts on “Online Bank Account Opening With Zero Balance – Kotak 811 Bank”