Online Digital Current Account Kaise Khole : नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी काफी लाभदायक है , ये जानकारी सभी छोटे या बड़े बिज़नस मैन आदमी के लिए है जो अपना बिज़नस अच्छे से चला रहे है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे है , उनका हर महीने का इनकम ज्यादा है ,पैसा का आदान प्रदान काफी अधिक होता है ऐसे में पैसा की डिजिटल आदान प्रदान करने के लिए सभी बैंक में Online Digital Current Account खोला जा रहा है जिससे की पैसा का बचत भी हो जाये और कभी भी पैसा ट्रान्सफर करना हो वह अपने Online Digital Current Account से दुसरे को आसानी से भेज सके .
Online Axis Digital Current Account Kaise Khole ?
Axis Digital Current Account Kaise Khole : दोस्तों एक्सिस बैंक में करंट यानि चालू खाता खोलना ऑनलाइन माध्यम से काफी आसान है , यह बैंक सभी बिज़नस करने वाले को एक प्रकार की सुबिधा दिया है आप घर बैठे ही अपना एक्सिस Digital Current Account खोल सकते है ,आपको बैंक में जाने की कोई जरूरत नहीं है यह एक्सिस डिजिटल चालू खाता खोलना पूरी तरह से निःशुल्क है , आप सभी जिसका एक्सिस बैंक में चालू खाता नहीं है वह इस एक्सिस बैंक में अपना Digital Current Account खोल सकता है .
एक्सिस बैंक Digital Current Account खोलने के लिए डॉक्यूमेंट ?
एक्सिस बैंक में अपना खुद का या आपका कोई बिज़नस हो उस नाम से Digital Current Account खोलने के किये कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट है जो नीचे लिस्ट में दिया गया है ये सभी दस्ताबेज आप के पास होना आवश्यक है तभी आपका एक्सिस बैंक में ऑनलाइन Digital Current Account खुल सकता है .
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
और साथ में आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होना चाहिए ,क्योंकि खाता खोलने के बाद आपको kyc करना होगा वह विडियो कॉल के माध्यम से आप से ऑनलाइन सारी जानकारी पूछेंगे .
मोबाइल से एक्सिस बैंक में Digital Current Account Kaise Open Kare ?
दोस्तों जैसा किआप सभी जानते होगें यह एक चालू खाता होता है ,यह चालू खाता एक बिज़नस करने वाले के लिए होता है जिसका हर महीने का लेन देन काफी अधिक होता है आइये जानते है कि Online Digital Current Account Kaise Khole नीचे स्टेप बाई स्टेप पढ़ कर आप अपना घर पर ही अपने फ़ोन या लेपटोप कंप्यूटर से ऑनलाइन एक्सिस बैंक का डिजिटल करंट अकाउंट खोल सकते है .
- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट – https://nova.axisbank.com/ पर जाना होगा या आप यहाँ पे क्लिक करके सीधे चालू खाता खोलने वाले पेज पर पहुँच सकते है .
- आगे आपको कुछ इस तरह से फोटो में देखें दिखाई देगा , नीचे Get Started बटन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा , आगे कुछ इसतरह से दिखाई देगा फोटो में देखें .
- अगले पेज में NO पर क्लिक करना है तथा आगे पेज में Continue पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपकों अपना पैन कार्ड ,आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर दर्ज करके Verify Details पर क्लिक कर देना है .
- इसके अगले भाग में आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जायेगी आए आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है .
- इसके अगले भाग में आपको kyc के लिए Chek Agent Availability बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको डेबिट कार्ड में जैसा नाम चाहिए उसको लिखना है और साथ में आपको फण्ड 10 से 15 हजार का अपने खाते में ऐड करना होगा .
- आपका फण्ड ऐड होते ही आप का एक्सिस बैंक में डिजिटल करंट अकाउंट खुल जायेया .
- इस तरह से आपका करंट अकाउंट सफलतापुर्वक ओपन हो आया होगा .
Axis बैंक Digital Current Account खोलने के लाभ ?
एक्सिस बैंक में खाता खोलने के बहुत से लाभ है जी नीचे दिया गया है आप सभी जानकारी जानकर इसका लाभ उठा सकते है जो निम्नलिखित है .
- आप 250 से अधिक बैंकिंग सेवावों का लाभ ले सकते है
- दुसरे चालू खाता से अलग है यह मासिक 1416 रुपया की बचत करता है आप का हर महीने चालू खाता से पैसा नहीं कटेगा
- ऑनलाइन शोपिंग करने पर भारी छूट डेता है यह हर महीने एक हज़ार से लेकर 15 प्रतिशत तक का हर प्रोडक्ट की खरीद पर डिस्काउंट डेटा है .
- 2 लाख का दुर्घटना बीमा और हवाई दुर्घटना पर 1 करोड़ का बीमा डेता है .
- और भी बहुत सी खासियत है इस एक्सिस बैंक में डिजिटल करंट अकाउंट खोलने पर .
Axis Bank Digital Current Account में मंथली एवरेज बैलेंस कितना होना चाहिए ?
दोस्तों एक्सिस बैंक के डिजिटल करंट खाते में हमेशा 10 हज़ार रुपया होना आवश्यक है यह मेट्रो और अर्बन के लिए है तथा 5 हज़ार रुपया सेमी अर्बन और रुरल के लिए है , इसमें कुल मिलकर 10 हज़ार रुपया आपकी प्राम्भिक धनराशी और 590 रुपया आपके एटीएम कार्ड और gst का शुल्क हमेशा आपके खाते में होना चाहिए अन्यथा हर माह में आपका 750 से लेकर 1200 तक का शुल्क बैंक काट सकता है .
Axis Bank Digital Current Account खोलने पर क्या क्या मिलेगा ?
एक्सिस बैंक में चालू खाता खोलने पर सभी बैंक की तरह इसमें भी एटीएम कार्ड , बैंक पासबुक नहीं मिलता है ,ओवरड्राफ्ट नहीं मिलता ,चेक बुक मिलता है हर महीने आपको ईमेल के माध्यम से खाते का स्टेटमेंट मिलता है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी अगर एक्सिस बैंक में डिजिटल करंट अकाउंट खोलने में कोई परेशानी आ रही हो तो आप नीचे कमेंट में हमसे पूंछ सकते है हम आप की तुरंत मद्दद करेंगें आप का आपना साथी www.pleaseindia.com आज हमने जाना कि एक्सिस बैंक में ऑनलाइन डिजिटल करंट अकाउंट कैसे खोला जाता है .
New account