Online Fund Transfer Kaise Kare (फंड ट्रांसफर कैसे करें) ?
Online Fund Transfer Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आजकी की हमारी पोस्ट की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है , आज के इस डिजिटल ज़माने में किसी को पैसा भेजना वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से कमल की बात है लेकिन यह सभी को अच्छे से फण्ड को या पैसा को भेजना नहीं आता है मै आज के इस नए पोस्ट की जानकारी में आपलोगों को एक दम अच्छे से बताऊंगा कि Online Fund Transfer Kaise Karte hai .
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
Online Fund Transfer Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम होगा कुछ साल पहले 2019 में प्रधान मंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया की शुरुआत हुई जिससे की लोगों को ज्यादा लाइन में न लगना पड़े इसी कड़ी में किसी को भी पैसा भेजने की प्रकिर्या एक दम आसन कर दिया है , आप किसी को भी कुछ ही सेकंडो में उन तक किसी का भी पैसा ऑनलाइन के माध्यम से पंहुचा सकते हे सीधे उनके बैंक खाते में बिना किसी चार्ज के ये सब आप खुद ही कर सकते है .
एक खाते से दूसरे खाते में पैसे कैसे भेजे ?
Online Found Transfer Kaise Kare : दोस्तों आप सभी को पता होगा जब हमें किसी का पैसा भेजना पड़ता था तो हमें अपने नजदीकी बैंक में जाकर घंटो लाइन में लग कर पैसा भेजते थे और वह पैसा उस दिन साम को या अगले दिन पहुँचता था , अगर चेक है तो हफ्तों लग जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है हर काम जल्दी होने लगा है सब कुछ ऑनलाइन या डिजिटल होने के बाद , आप को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये सबकुछ अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते है .
खाते में मनी ट्रान्सफर करने के कौन कौन से तरीके है ?
Online Fund Transfer Kaise Kare : दोस्तों आज के समय में पैसा भेजना आम हो गया है पहले समय में परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है , पैसा एक खाते से दुसरे खाते भेजने के लिए बहुत से मोबाइल एप्प / इन्टरनेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग और निजी या सरकारी बैंकों के मोबाइल एप्प के अलावा थर्ड पार्टी मोबाइल एप्प आज मौजूद है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट से दुसरे के अकाउंट में मानी ट्रान्सफर कर सकते है .
एक खाते से दुसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के तीन प्रमुख साधन निम्न हैं :-
- RTGS (Real Time Gross Settlement)
- NEFT (National Electronic Fund Transfer)
- IMPS (Immediate Payment Service)
आप पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न तरीके भी अपना सकते है :-
- Bank Apps की मदद से
- चेक द्वारा भुगतान करें
- Digital wallet
पैसे ट्रांसफर करने के साधनों की व्याख्या और नियम ?
एक खाते से दुसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के प्रमुख साधन : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में लगभग सभी का नाम बताया है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति इसका उपयोग करता है , आइये बिस्तार से जानते है –
RTGS (Real Time Gross Settlement) एक Bank Account से किसी दूसरे Bank Account में पैसा Transfer करने का सबसे तेज माध्यम है.RTGS ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. इसके जरिये पैसे transfer बिल्कुल वास्तविक 24×7 समय पर होता है. आमतौर पर लोगों द्वारा RTGS का उपयोग बड़ी राशि को Transfer करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग ज्यादातर उनलोगों द्वारा किया जाता है जो कोई व्यापार संचालित करते हैं. RTGS करने के लिए Minimum Amount 2 लाख रुपया है Maximum Amount की कोई सीमा नहीं है.
NEFT (National Electronic Funds Transfer) यह Fund Transfer करने का एक Popular Electronic माध्यम है , RTGS की ही तरह एक खाते से किसी दुसरे के खाते में बड़ी ही आसानी से इसके माध्यम से पैसा भेजा जा सकता हैं जहाँ RTGS करने के लिए न्यूनतम राशी 2 लाख रुपया है वहीँ NEFT करने के लिए इस तरह की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है.Fund transfer करने के लिए इसका भी इस्तेमाल online और offline दोनों mode में किया जा सकता है.
IMPS (Immediate Payment Service) यदि आपको बहुत तेज छोटी राशि transfer करना हो तो IMPS (Immediate Payment Service) एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको internet banking या mobile banking की जरुरत होगी. यह NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा प्रदान किया गया एक सेवा है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है .
बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल एप्प ?
पैसा भेजने के लिए मोबाइल एप्प का उपयोग : दोस्तों आज हम लोग सबसे अच्छे मोबाइल एप्प के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हम आसानी से किसी को भी पैसा भेज सकते है आइये समझते है कौन कौन से मोबाइल एप्प मौजूद है .
1. BHIM एप्प : केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद भीम (BHIM) एप्प की शुरुआत की थी. बहुत ही कम समय में BHIM एप्प पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोगों का पसंदीदा एप्प बन गया है. इसका पूरा नाम Bharat Interface For Money है.आप अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर BHIM एप्प का प्रयोग कर सकते हैं. इसके बाद आप भीम एप्प डाउनलोड कर उसमें रजिस्टर करने के बाद रकम ट्रांसफर किया जा सकता है. भीम एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. और आप मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज भी कर सकते .
2. गूगल पे (Tez) : Google Pay अपने बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने के लिए पॉपुलर एप्प है. पिछले कुछ समय से Google Pe से मनी ट्रांसफर करने पर रिवार्ड मिल रहा है. इस वजह से इसके ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यहां भी आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एप में रजिस्टर करना पड़ता है और इसके बाद आपका बैंक अकाउंट इससे लिंक हो जाता है. फिर आप जितना चाहे किसी को पैसा भेज सकते है इसका कोई चार्ज नहीं लगता है .
3.Paytm : पेटीएम काफी लोकप्रिय मोबाइल एप्प है. किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट के लिए Paytm उपयोगी एप्प है. आप बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद पेमेंट करने के अलावा Paytm से शॉपिंग आदि भी कर सकते हैं.
4.Phone Pe : Phone pe एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने, यूटिलिटी बिल पेमेंट, मोबाइल/DTH रिचार्ज आदि के लिए लोकप्रिय एप्प है. PhonePe एप्प वालमार्ट के निवेश वाली कंपनी Flipkart ने पेश किया है. लोकप्रियता के हिसाब से PhonePe देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल वालेट कंपनी है , PhonePe वास्तव में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से लॉन्च किया गया है .
आप अपने बैंक अकाउंट आप अपने बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने के साथ ही PhonePe एप्प से शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि भी कर सकते हैं.PhonePe एप के माध्यम से आप एक लाख रुपये तक की राशि किसी दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस एप्प में 2 स्टेप की सुरक्षा है, जिसमें एक मोबाइल नंबर और दूसरा MPIN सिस्टम है. PhonePe एप 31 बैंकों से जुड़ा हुआ है, जिनसे आप पैसे पा सकते हैं या उन्हें पैसे भेज सकते हैं.
5. Jio Money Wallet : देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का JioMoney Wallet भी धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है. जियो मनी वॉलेट की मदद से आप आसानी से किसी और व्यक्ति के बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
तो दोस्तों, मैंने एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प आपके सामने रखे जिनका इस्तेमाल सुरक्षित है. आप इन सभी विकल्पों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप इस विषय से सम्बंधित कोई राय रखना चाहते हैं या कुछ कहना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.