Pan Card Me Naam Kaise Change Kare : दोस्तों अगर आपने अपना पैन कार्ड बनवा लिया है और आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती हो गयी है जैसे – नाम में , जन्म तिथि या फिर पिता या माता का नाम में तो आपो जल्दी से इसको ठीक करवा लेना होगा , अन्यथा आपको आगे चल कर काफी दिक्कत हो सकता है .
अगर आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का संसोधन करना है जैसे – आपके नाम में या फिर आपके जन्मतिथि में या फी आपके पिता या माता के नाम में संसोधन करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से शुरू से अंत तक पढना होगा . क्योंकि नीचे मैंने पूरा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया है .
Online Pan Card Me Naam Kaise Change Kare
Pan Card Me Naam Kaise Change Kare : दोस्तों होता क्या है पहले हम किसी भी दूकान पर अपने डाक्यूमेंट्स देकर अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए दे देते है और वह दुकान दार गलती से पैन कार्ड के फॉर्म भरते समय आपके नाम में , आपके जन्मतिथि में या फिर आपके पिता या माता के नाम में गड़बड़ी कर डेता है .
जिसके कारण आगे चलकर हमें काफी परेशानी उठानी पड़ती है और हमारा काम रुक जाता है , लेकिन आपको घबडाना नहीं है अब आप अपने बने हुए पैन कार्ड में आराम से संसोधन खुद ही कर सकते है . इसके लिए आपको नीचे में बताये गए पूरी जानकारी को फोलो करना होगा .
Pan Card Me Naam Change Ke Liye Documents
Documents Required For Pan Card Name Correction : दोस्तों अगर आप अपने पैन कार्ड में नाम या जन्मतिथि या फिर किसी भी प्रकार का करेक्शन करना चाहते है उसके लिए आपको एक जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है , आपको उस डाक्यूमेंट्स की जानकारी देनी है जिसमे आपका सभी जानकारी सही सही हो .
नीचे में आपके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट आप सब के लिए तैयार किया हूँ जिससे आप लोगों की मदद हो सके , आप यह काम ऑनलाइन खुद ही कर सकते है .
- आधार कार्ड
- पुराना पैन कार्ड
Pan Card Me Naam Kaise Change Kare In Hindi
दोस्तों पैन कार्ड में अपने नाम में करेक्शन करना बहुत ही आसान है आप चाहे तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने पैन कार्ड को संसोधन के लिए दे सकते है , या फिर आप अगर खुद ही यह करना चाहते है तो खुद ही घर बैठे अपने पैन कार्ड में करेक्शन कर सकते है .
इसको भी पड़ें – Up Scholarship Ka Paisa Kaise Dekhen – यूपी छात्रवृत्ति 2024
उसके लिए आपको पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका पुनः आवेदन करना होगा और इसमें आपके कुल 106.90 रुपया का खर्च लगेगा , आवेदन किये जाने के पंद्रह दिन के अन्दर में आपका पैन कार्ड दुबारा बनकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर आ जायेगा .
Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online Process
दोस्तों पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का संसोधन करने के किये आपको NSDL की वेबसाइट पर जाकर पुनः पैन कार्ड का आवेदन करना होता है , उससे पहले आपके पास आपका पुराना पैन कार्ड होना चाहिए और साथ में आपका आधार कार्ड होना चाहिए .
- सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा .
- यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिल जायेगा आपको इसको अच्छे से भर देना है .
- सबसे पहले आपको ऊपर में Applicant Type सेक्शन में changes or Correction in Pan Data को सेलेक्ट करना होगा .
- उसके बगल में Category लिखा होगा उसमे आपको Individual को सेलेक्ट करना होगा .
- उसके नीचे अपना नाम , ईमेल आईडी , फ़ोन नम्बर , जन्मतिथि और अपना पुराना पैन कार्ड का नम्बर भर कर Submit कर देना होगा .
- आगे की जानकारी सही सही भर कर ऑनलाइन माध्यम से 106.90 रुपया का भुगतान कर देना होगा .
इतना करने के बाद आपका नया पैन कार्ड आपके पते पर पंद्रह दिन के अन्दर आपके घर में आ जायेगा .
Pan Card Me Naam Kaise Change Kare App Se
दोस्तों बहुत लोग ऑनलाइन वेबसाइट से अपना पैन कार्ड में संसोधन नहीं कर पाते है वो सोचते है की अगर कोई एप्प होता तो मै तुरंत कर लेता , दोस्तों आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है पैन कार्ड में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सरकार ने जनता के लिए मोबाइल एप्प लांच किया हुआ है .
इस एप्प के माध्यम से आप अपने घर के किसी भी सदस्य का नया पैन कार्ड भी बनवा सकते है और आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने पुराने पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का संसोधन भी कर सकते है .
Pan Card Name Correction Online FAQs
पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आप अपना आधार कार्ड लगा सकते है या फिर आप उस डाक्यूमेंट्स को लगाये जिसमे आपकी सारी जानकारी सही सही हो .
पैन कार्ड में कितनी बार नाम चेंज कर सकते हैं?
पैन कार्ड में आप केवल दो बार ही नाम चेंज कर सकते है .
पैन कार्ड में मैं अपना नाम कहां बदल सकता हूं?
पैन कार्ड में आप अपना नाम nsdl की वेबसाइट पर जाकर नया आवेदन करके अपने नाम में संसोधन कर सकते है .
पैन कार्ड में पिता का नाम गलत है तो क्या करें?
अगर आपने पैन कार्ड में आपके पिता या माता का या पति के नाम में गड़बड़ी है तो आप nsdl की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके अपने पिता का नाम सही करवा सकते है , इसके लिए आपको 106.90 रुपया का भुगतान भी करना होगा .
पैन कार्ड कितनी बार बनाया जा सकता है?
पैन कार्ड आप सिर्फ एक बार बनवा सकते है , क्योंकि एक आदमी का केवल एक पैन कार्ड जारी किया जाता है .
क्या मैं पैन कार्ड में बदलाव ऑनलाइन कर सकता हूं?
हाँ , आप ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम , जन्मतिथि , पिता के नाम में संसोधन ऑनलाइन माध्यम से का सकते है .
क्या हमें शादी के बाद पैन कार्ड बदलने की जरूरत है?
नहीं , चाहे तो आप पैन कार्ड में लिखे पिता के नाम को बदलवा कर अपने पति का नाम लिखवा सकते है .
मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे देखें?
मोबाइल आप पैन कार्ड देखने के लिए आप nsdl की वेबसाइट या इसका मोबाइल आप आता है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल पर अपना पैन कार्ड डाउनलोड या देख सकते है .
क्या हम आधार नंबर से पैन नंबर ढूंढ सकते हैं?
हाँ , आप IncomeTax की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से अपना पैन कार्ड बनवा सकते है और अपना पैन कार्ड देख भी सकते है .
नए पैन के लिए कितने दिन चाहिए?
अगर आपने नए पैन कार्ड का आवेदन कर लिया है तो आपको 15 दिन का इंतज़ार करना होगा , पैन कार्ड आवेदन के दौरान आपको एक Acknowledge Number मिला होगा आप इसकी सहायता से अपने पैन कार्ड की स्थिति की जाँच ऑनलाइन कर सकते है .