Paypal Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट Paypal Account Kaise Banaye की जानकारी में , दोस्तों कहीं न कहीं आपने Paypal के बारे में सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो आप ये तो जानते होंगे की जब कोई अपने देश से पैसा कमाने के लिए किसी दुसरे देश में जाता है तो वह व्यक्ति अगर अपना पैसा घर भेजना चाहता है तो वह पैसा Paypal खाते के माध्यम से जिन्हें हम सब मनीट्रांसफर के नाम से जानते है , हमारे खाते में आता है , और बहुत से बड़े बिजनेस मैन जो दुसरे देश से सामान मागते है तो उसका भुगतान इस Paypal खाते से पैसा भेजते है और अपने Paypal खाते में कोई बाहरी पैसा मंगवाते है . दोस्तों साधारण भाषा में कहें तो दुसरे देश से जब भी किसी का पैसा आता तो इसी पेपल के द्वारा आता है .
Paypal क्या है और Paypal Account कैसे बनता है ?
Paypal Account कैसे बनाये : दोस्तों Paypal एक ऐसी सर्विस है जिससे ज्यादातर सभी देशो में ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है , ऐसी कई कंपनी है जो वर्ल्डवाइड पेमेंट करवाती है लेकिन Paypal सबसे पोपुलर है, अगर आप ऑनलाइन कोई काम या कोई व्योसाय करते है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट सेंड या रिसीव करने के लिए Paypal और गूगल वॉलेट जैसी सर्विस की जरुरत पड़ती है , अगर आप कोई ऑनलाइन काम नहीं भी करते है तो भी आपको इसकी जरुरत पढ़ सकती है जैसे भारत के कई करोवारी चाइना से माल खरीदते है तो ज्यादातर पेमेंट Paypal से ही करते है , Paypal ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सर्विस है इसलिए सबसे ज्यादा यूजर इसे ही यूज़ करते है .
Paypal Account बनाने के लिए जरूरी आवश्यक डाक्यूमेंट्स ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे Paypal ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सर्विस है इसलिए सबसे ज्यादा लोग इस Paypal सेर्विस का प्रयोग करते है , Paypal Account का प्रयोग करने के लिए आपको कुछ गवर्मेंट से अप्रूव चीजो की जरुरत पड़ेगी तो चलिए जानते है वो कौन सी चीजे है और इनसे हम अपना Paypal Account कैसे बना सकते है .
- आपके पास एक जीमेल आई डी होनी चाहिए .
- आपका अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए , IFSC Code सहित .
- आपका पैन कार्ड होना चाहिए .
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड होना चाहिए .
- मोबाइल नंबर .
ऑनलाइन मोबाइल से Paypal Account कैसे बनाये ?
दोस्तों Paypal का अकाउंट बनाने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है , आप अपना खुद का Paypal Account घर बैठे कुछ ही सेकंड में ओपन कर सकते है , मैंने नीचे में कुछ स्टेप को बताया है आप इसको फालो करके आसानी से पेपल अकाउंट खोल सकते है .
- सबसे पहले आपको Paypal की वेबसाइट पर जाना है , आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके Paypal की वेबसाइट पर जा सकते है .
- Paypal की वेबसाइट पर पहुँचने के बाद नया पेपल अकाउंट बनाने के लिए SignUp पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर दो आप्शन दिख रहा होगा –
- Individual Account – इसमें हर आदमी अपना पर्सनल खाता ओपन कर सकते है , इस खाते की खासियत है इसमें सिर्फ आप किसी को पैसा भेज सकते है .
- Business Account – यह सिर्फ व्योसाय करने वाले ओपन कर सकते है , इस खाते की खासियत है इसमें पैसा को भेजा और मगवाया जाता है .
- दोस्तों आप अपने अनुसार Individual Account या Business Account में से किसी को सेलेक्ट करले और NEXT पर क्लिक कर दें .
- Note : दोस्तों अगर आपने Individual Account पर टिक किया है तो आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है , मोबाइल पर आया OTP को डाल कर वेरीफाई कर लेना है .
- अब आपको अपना ईमेल आईडी भर देना है , और अपना नया पासवर्ड बना लेना है , और NEXT पर क्लिक कर देना है . Aadhar Se Driving Licence Kaise Banwaye – ड्राइविंग लाइसेंस
- आगे में आपको अपना नाम ,जन्मतिथि , पता ,पिन कोड ,राज्य आदि जानकारी को भर देना है और नीचे सभी जगह पर टिक करके Agree And Create Account पर क्लिक कर देना है , आगे का प्रोसेस एटीएम कार्ड भरना है वह मैंने नीचे हैडिंग में बताया है .
- Note : दोस्तों अगर आपने Business Account पर टिक किया है तो सबसे पहले आपको अपना जीमेल आईडी को भर देना है उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको नया पासवर्ड डालना है और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है .
- उसके बाद आपको अपना बिज़नस की जानकारी देनी है जैसे -पैन कार्ड , वेबसाइट का नांम और लिंक , सर्विस का नाम आदि की जानकारी भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको बिजनेस ओनर की पूरी जानकारी भर देना है जैसे – नाम ,पता ,जन्मतिथि , मोबाइल नम्बर और Agree And Continue पर क्लिक कर देना है .
- आगे आप अपनी सर्विस को सेलेक्ट कर लेना है , फिर next कर देना है आगे जितनी इनफार्मेशन पूछी जाय अच्छे से देख कर टिक करके next करते जाएँ .
- अब आपको आगे अपना बैंक खाता जोड़ना है जी मैंने नीचे के हैडिंग में बताया है .
Paypal Individual Account में डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करें ?
दोस्तों ऊपर में हमने आपको Paypay का अकाउंट बनाना बता दिया है अब आगे आपको इस Paypal Account में आपको अपना एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड को लिंक करना है और साथ मे चाहे तो अपना पैन कार्ड /ईमेल आईडी /मोबाइल नम्बर भी अपडेट कर सकते है .
- दोस्तों आपको अपने ईमेल आईडी और Paypal पर बनाये गए नए पासवर्ड से Paypal के वेबसाइट या फिर Paypal मोबाइल एप्लीकेशन में Login हो जाना है .
- आपको सबसे पहले ऊपर में डेबिट /क्रेडिट कार्ड लिंक करने का आप्शन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको पूरी जानकारी अपने डेबिट / क्रेडिट / एटीएम कार्ड का नम्बर ,कार्ड टाइप , वैलिडिटी ,CVV नम्बर को भर देना है और नीचे में Link Card पर क्लिक कर देना है , आपका कार्ड लिंक हो जायेगा .
- दोस्तों आपको अपने अनुसार जो कुछ जानकारी भरना है वह Dashbord पर क्लिक करके भर सकते है .
- या फिर कोई परिवर्तन या अपडेट करना चाहते है तो ऊपर में सेटिंग का आइकॉन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करके सभी जानकारी को अपडेट और नयी जानकारी जोड़ सकते है .
Paypal Business Account में डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करें ?
दोस्तों ऊपर में हमने आपको Paypay का अकाउंट बनाना बता दिया है अब आगे आपको इस Paypal Business Account में आपको अपना एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड /बैंक अकाउंट को लिंक करना है और साथ मे चाहे तो अपना पैन कार्ड /ईमेल आईडी /मोबाइल नम्बर भी अपडेट कर सकते है .
- दोस्तों आपको अपने ईमेल आईडी और Paypal पर बनाये गए नए पासवर्ड से Paypal के वेबसाइट या फिर Paypal मोबाइल एप्लीकेशन में Login हो जाना है .
- लॉग इन हो जाने के बाद दाहिने तरफ आप ऊपर में देखेंगे आपका नाम लिखा दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक कर देना है .
- आपको इसमें Profile Settings , Account Settings और Logout का आप्शन मिल जाता है .
- बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड लिंक करने के लिए आपको Account Settings पर क्लिक कर देना है , इसके बाद खुले हुए पेज में बाये तरफ थोडा नीचे में Money,Bank And Card का आप्शन मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना है .
- सबसे पहले आपको इसमें Bank Accounts सेक्शन में Link a Bank Acccount पर क्लिक कर देना है और अपना IFSC Code , Account Number भर कर Link Your Bank पर क्लिक कर देना है आपका बैंक खाता लिंक हो जायेगा .
- Bank Accounts सेक्शन के नीचे Card का सेक्शन मिल जायेगा जिसमे आप अपना डेबिट /क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे सकते है .
- Card के सेक्शन में Link a New Card लिख दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है , इसमें आपको अपने कार्ड की सभी जनकारी जैसे – कार्ड का नम्बर ,कार्ड टाइप ,वैलिडिटी ,CVV नम्बर डाल कर नीचे में Link Card के बटन पर क्लिक कर देना है . आपका कार्ड सफलता पूर्वक जुड़ जायेगा .
- दोस्तों और जो कुछ जानकारी आप जोड़ना या अपडेट करना चाहते है एक एक करके आप यहाँ अपनी इनफार्मेशन भर सकते है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Paypal Account Kaise Banaye उम्मीद करता हूँ मरे द्वारा बताये गए आज के पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है ,आज हमने जाना मोबाइल से Paypal Account कैसे बनाये,Paypal Account कैसे बनाये,Paypal Account में डेबिट कार्ड कैसे लिंक करें ,Paypal Account में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे,Paypal Account में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////||धन्यवाद||