Paytm Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज की इस नये पोस्ट की जानकारी में , दोस्तों आज के इस डिजिटल ज़माने में हम सब क्यों पीछे रहे , सभी लोग आगे की सोच रहे है और अपना समय बचा रहे है हर काम में , सब लोग हर काम घर बैठे ही करना चाहते है और ये बात गलत भी नहीं है , दोस्तों आज की जानकारी Paytm Account Kaise Banaye की है और आप इस paytm मोबाइल एप्प से अपना अकाउंट बना कर आसानी से किसी को भी पैसा भेज सकते है मिनटों में और बहुत से काम आप इस पेटीम मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते है , आपको इस पोस्ट को पूरा पढना है इसमें बताये गए सभी जानकारी से अपना काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है .
मोबाइल फोन से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए ?
Paytm Account Kaise Banaye : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले थोडा जानकारी Paytm एप्प के बारे में जान लेते है , पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है , जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया , One97 Communications इसके मालिक है , जो शुरूआत में मोबाइल और DTH रिचार्ज किया करती थी , कम्पनी का मुख्यालय नोएडा , भारत में है , यह धीरे-धीरे बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करती है , पेटीएम ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया , फ्लिप्कार्ट , अमेज़न और स्नेपडील आदि ई-कॉमर्स कंपनी के कारोबार की तरह सुविधाएँ और उत्पादों को उपलब्ध कराती है .
पेटीएम उपयोगकर्ता को क्या क्या सर्विसेज मिलता है ?
Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye : दोस्तों हर ई-कॉमर्स कंपनी अपने को खास बनाता है और अपने उपयोगकर्ता को बहुत सी सर्विसेज मुहैया करवाता है , 2014 में पेटीएम कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान सेवा मंच ‘पेटीऍम वॉलेट’ का शुभारंभ किया ,अभी 2017 में Paytm ने Paytm Payment Bank Limited (PPBL) नाम का नया Bank लांच किया है , इसके अतर्गत Paytm wallet को Paytm Bank में कन्वर्ट कर दिया गया है , दोस्तों आज के सभी स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड, एप्पल, और विंडोज के लिए बनाया गया है , आप इस एप्प के माध्यम से शोपिंग, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, मोबाइल और डिश रिचार्ज, फिल्मो का टिकट भी खरीद सकते हैं .
फोन से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए ?
Paytm Account कैसे बनाते है : दोस्तों अब मैं आपको Paytm Account बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूँ , आप इस तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना Paytm अकाउंट बना सकते है तो चलिए नीचे बताये गए तरीकों से आप अपना खुद का Paytm Account बना सकते है .
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल PlayStore से Paytm App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करन होगा .
- अब अपने मोबाइल में पेटीम एप्लीकेशन को ओपन करे और बाईं तरफ दिए गए Login to Paytm के बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Create a New Account इनमे से Create a New Account वाले बटन पर क्लिक करना है .
- अब यहाँ पर Enter Mobile Number में अपना Mobile Number डाले और Proceed Securely पर क्लिक करे .
- इसके बाद आपसे एक परमिशन मांगेगा इसे आप Allow कर दें .
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा , इस OTP को नीचे डालने के बाद Confirm करे .
- OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर टैप कर देना है .
- इस तरह से आपका Paytm Account ओपन हो जायेगा और अब आगे का प्रोसेस बैंक खाते को लिंक करना तथा KYC करना नीचे के स्टेप में जानेंगे .
पेटीएम अकाउंट में बैंक खाता कैसे जोड़े ?
Paytm Account का KYC कैसे करें : दोस्तों ऊपर में हमने आपको बताया आप Paytm Account कैसे बना सकते है , अब आपको इसमें थोडा काम और करना है आपको अपने बैंक अकाउंट को Paytm Account से लिंक करना होगा और अपने Paytm Account का kyc भी करनी होगी , जिससे आप पैसे भेजने , शोपिंग, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, मोबाइल और डिश रिचार्ज, फिल्मो का टिकट का काम कर पायें .
- सबसे पहले आपको paytm app को ओपन करना होगा , Paytm open करने के बाद बायें साइड में तीन लाइन होगी उस पर क्लिक करना होगा .
- तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे आना होगा वहा पर आपको Your Accounts दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा .
- Your Accounts में आपको UPI पर क्लिक करना होगा , UPI में आपको Add Bank Account पर क्लिक करना होगा .
- फिर आपकी जो बैंक होगी उसको सर्च करके उस पर क्लिक करे , आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जायेगा .
- अगर बैंक अकाउंट ऑटोमेटिकली वेरिफाई नहीं हुआ है तो पुनः कोशिश करें हो जायेगा .
- इस तरह से आपका Paytm Account से आपका बैंक लिंक हो जायेगा , अब एक और काम करना है आपको UPI PIN बनाना होगा , इस प्रोसेस को मैंने नीचे बताया है .
ऑनलाइन Paytm Account में UPI PIN कैसे बनाये ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्लिकेशन को ओपन करना होगा .
- अब आप पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन के बायें तरफ ऊपर के कोने में ‘प्रोफाइल’ आइकन पर टैप करें .
- खुलने वाले बाएं साइडबार में, नीचे ‘Payment Setting’ विकल्प पर क्लिक करें .
- इसके बाद , ‘UPI and Linked Bank Account’ विकल्प पर क्लिक करें . यहाँ पर आप अपने लिंक किए गए बैंक खातों को देख सकते है .
- यदि बैंक खाते के लिए UPI पिन सेट नहीं है , तो आपको बैंक खाते के अंतर्गत एक ‘PIN SET’ विकल्प दिखाई देगा , Set Pin वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
- अब यहाँ आपको अपना एटीएम कार्ड का अंतिम छः अंक और Expiry Date की जानकारी भरना होगा .
- अब आपके मोबाइल नम्बर एक OTP आया होगा उसका भरना है .
- आगे आपको अपना चार अंक का एक पिन बना लेना , एक बार पुनः वही पिन डालना है , और Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपका UPI पिन बन जायेगा , दोस्तों अब आप कोई भी काम कर सकतें है , जब भी पैसा भेजेंगे तो आप इस UPI पिन को डालना पड़ेगा .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Paytm Account Kaise Banaye उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से समझ गए होंगे कि मोबाइल फोन से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है , अगर हमारे इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूंछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है , आज हमने जाना Paytm Account कैसे बनाते है,फोन से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए,Paytm Account का KYC कैसे करें,पेटीएम में बैंक खाता कैसे जोड़े,मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///