Petrol Pump Kaise Khole : दोस्तों आजकी जानकारी बहुत महत्वपूण है अगर यह जानकारी आप अच्छी तरह समझ गये तो आपका ज्ञान बेकार नहीं जायेगा , आज की जानकारी Petrol Pump Kaise Khole की है , अगर आपका सपना है पेट्रोल पंप खोलना तो यह सपना जरूर साकार होगा , लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना और जरूरी डाक्यूमेंट्स की आश्यकता होती है , क्योंकि अधूरा ज्ञान कभी भी आपके सपने को पूरा नहीं कर सकता , इस पोस्ट Petrol Pump Kaise Khole के माध्यम से आप वो सारी बातें जानेंगे जो एक पेट्रोल पंप खोलने में लगता है , आइये जानते है पूरी जानकारी हिंदी में विस्तार से .
Petrol Pump क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
पेट्रोल पंप क्या है : दोस्तों आगे की जानकारी जानने से पहले थोड़ी जानकारी पेट्रोल पंप की जान लेते है , आप सभी जानते है पेट्रोल पंप पर सभी गाडियों जैसे दो पहिया या फिर चार पहिया या और रेलवे इंजन हो सभी में डीजल और पेट्रोल पड़ता है , लेकिन क्या आपको पता है जिसके पास पेट्रोल पंप की डीलरशिप है या ये कहें जिनका पेट्रोल पंप है उनको कितना मोटा फायदा होता होगा , पेट्रोल पंप एक बिज़नस है जिसको एक बार ओपन कर लेने के बाद पूरा जीवन भर पैसा आता रहता है , भारत में पेट्रोल पम्प, मुख्य रूप से फिलिंग स्टेशन और सर्विस स्टेशन नामक दो प्रकार से मिलते हैं .
Petrol Pump के लिए कैसी जमीन और कितनी होनी चाहिए ?
पेट्रोल पंप के लिए कितनी जमीन : दोस्तों अधिकारिक तौर पर व्यक्ति के पास रोड के किनारे 800 वर्ग मीटर से लेकर 1200 / 1600 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए , जानकारी दे दें की यदि स्टेट या नेशनल हाइवे के पास पेट्रोल पंप खोलना है तो कम से कम 1200 वर्ग मीटर की जगह होनी आवश्यक है , वहीँ अन्य क्षेत्रों में कम से कम 800 वर्गमीटर होना आवश्यक है .
- पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह मेन रोड के पास होनी आवश्यक है .
- इच्छुक व्यक्ति के पास स्वयं की जमीन होनी चाहिए , साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए .
- यदि स्वयं की जमीन न हो तो जमीन लम्बे समय के लिए लीज पर होनी चाहिए .
- यदि जमीन किराए पर लेते हैं तो आप को एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) की जरुरत पड़ेगी .
- इच्छुक व्यक्ति की भूमि ब्लैक लिस्टेड अवैध क्षेत्रों में नहीं होनी चाहिए .
- जमीन कृषि योग्य भूमि में से नहीं होनी चाहिए .
- यदि आप की जमीन आप के किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप को इसके लिए NOC या Affidavit की आवश्यकता होगी .
- बिजली ,पानी , हवा भरने , शौचालय आदि की व्यवस्था आसानी से हो सके ऐसी जमीन ही पेट्रोल पंप के लिए उपयुक्त मानी जाती है .
पेट्रोल पंप कौन कौन खुलवा सकता है जरुरी पात्रता मापदंड ?
दोस्तों पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनाए गए हैं , जिनका पालन करना हर किसी के लिए निश्चित होता है . यदि आप इनमे से किसी एक में भी चूक जाते हैं तो आप पेट्रोल पंप नहीं खोल पाएंगे .
- पेट्रोल पंप खोलने के लिए जो सबसे पहली और मुख्य पात्रता है वह है आपका भारतीय नागरिक होना .
- किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरा किया हो .
- आपके ऊपर किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए .
- पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष की होनी चाहिए .
- व्यक्ति की जमीन रोड के किनारे होनी आवश्यक है और उसके ओरिजिनल कागजात भी .
पेट्रोल पंप की खोलने लेने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा ?
दोस्तों पेट्रोल पंप ओपन करने के लिए भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने कुछ जरूरी दस्तावेजों को मांगती है , जिसको अआप्को फोटो कॉपी और ओरिजिनल के रूप में देना होता है इसलिए , पेट्रोल पंप का आवेदन करने से पहले आप सबसे पहले जर्रोरी डाक्यूमेंट्स इकठ्ठा कर लें .
- दसवीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पेट्रोल पंप की जमीन के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता
- ITR दो वर्ष की
- अभी के बिज़नेस की जानकारी अगर हो तो .
- जाति प्रमाण पत्र, SC / ST वर्ग के लिए इत्यादि .
Petrol Pump खोलने के लिए आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों यदि आपको किसी भी पेट्रोल पंप कंपनी जैसे – Indian Oil , Hindustan Petrolium , Bharat Petrolium , Reliance Petrolium , Essar Petrolium आदि का पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप इन सभी नामी कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट कर जाकर देख सकते है क्योंकि वही पर पेट्रोल पंप खोलने सम्बंधित अधिसूचना जारी करती है , या फिर सभी न्यूज़ पेपर में इसकी सूचना निकली जाती है , आप वहां से आवेदन कर सकते है , इसके लिए समय समय पर आपको इनके वेबसाइटों और समाचार पत्रों में देखना पड़ेगा . और आपको नगर परिषद, नोटेरी ऑफिस, पुलिस वेरिफिकेशन, जिला न्यायालय इत्यादि कई जगह जाना होगा और कई तरह के लाइसेंस बनवाने होंगे .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आपिस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स बाबा हुआ है आप वहां पर कमेंट कर पूंछ सकते है , आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / इस जानकारी को दुसरो के साथ साझा करना ना भूलें . hp पेट्रोल पंप कैसे खोले,पेट्रोल पंप में कमाई कैसे होती है?,मिनी पेट्रोल पंप कैसे खोले,ग्रामीण क्षेत्र पेट्रोल पंप डीलरशिप up,पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन,पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है,ग्रामीण पेट्रोल पंप डीलरशिप,सरकारी पेट्रोल पंप कैसे खोले?