PF Balance Kaise Check Kare – पीएफ का पैसा यहाँ देखें?
PF Balance Kaise Check Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी में आगे बढने से पहले थोड़ा जान लेते है पीएफ होता क्या है , इसके बाद हम लोग आपलोगों को बताएँगे कि आप अपना पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे चेक कर सकते है , आमतौर पर नौकरी करने वाले लोगों को पता होता है कि PF क्या होता है क्योंकि सरकारी संस्था और प्राइवेट सेक्टर दोनों में काम करने वाले कर्मचारियों को PF की सुविधा दी जाती है परन्तु उन्हें PF से जुड़ी सभी जानकारियां PF Balance Kaise Check Kare नही होती है.
EPF और PF क्या है पूरी जानकारी हिंदी में जानेगे ?
EPF और PF क्या है : दोस्तों PF का full form यानी पूरा नाम Provident Fund है जबकि EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund और हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से जाना जाता है जो रिटारमेंट और नौकरी छोड़ने के समय दिया जाता है , EPF और PF दोनों का अर्थ समान होता है क्योकि कुछ लोग इसे EPF बोलते है तो कुछ लोगों इसे PF के नाम से जानते है , वैसे तो पीएफ मुख्य रूप से रिटारमेंट और नौकरी छोड़ने के समय दिया जाता है परंतु अगर आप चाहें तो इसे पहले भी अपना PF बलेंस चैक कर सकते है और PF बलेंस निकलवा सकते है इसके लिए आपको कुछ टर्म और कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है। तो चलिए विस्तार से जानते है.
पीएफ खाते का बलेंस ऑनलाइन कैसे पता करें ?
दोस्तों नौकरी पेशा वाले व्यक्ति के लिए यह फंड बहुत अहम होता है। आपके PF अकाउंट में कितने पैसे हो चुके हैं इसे पता लगाने का तरीका बेहद आसान है। हालांकि, हर किसी को यह तरीका पता नहीं होता है। ऐसे में इस पोस्ट के जरिए हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप मिनटों में घर बैठे PF बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं PF बैलैंस चेक करने का तरीका।
- दोस्तों आप EPFO या PF की अधिकारिक वेबसाइट से अपना पीएफ बलेंस जन सकते है
- आप SMS के माध्यम से अपना पीएफ का बलेंस चेक कर सकते है .
- आप मिस्ड कॉल करके अपना भबिष्य निधि का पैसा की जाँच कर सकते है .
- आप एक एप्प के माध्यम से अपना PF अकाउंट बैलेंस देख सकते है , तो उस एप्प का नाम उमंग एप्प है , प्ले पर मिल जायेगा .
पीएफ खाते का बलेंस ऑनलाइन कैसे देखें ?
दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में आप को चार प्रकार के तरीको के बारे में बताया है , जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है , दोस्तों आइये एक एक करके जानते है इस सभी तरीको के बारे में जिससे आप को कोई परेशानी न हो कृपया आगे की जानकारी पूरा पढ़ें तभी आप अच्छे से अपना पीएफ बलेंस की जानकारी जान पाएंगे –
EPFO या PF की अधिकारिक वेबसाइट से अपना पीएफ बलेंस चेक करना
- दोस्तों सबसे पहले आप पीएफ या EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा , या आप यहाँ से भी सीधे जा सकते है इस पर क्लीक करके ऑफिसियल वेबसाइट कर्मचारी भविष्य निधि पर जा सकते है .
- आपको वहाँ होम पेज के बगल में Services(हमारी सेवायें) लिखा होगा , उस पर क्लीक करना है , आप उसमे कई सारी आप्शन दिख रहा होगा .
- उसमे से आपको For Employees (कर्मचारियों के लिए) पर क्लिक करना होगा , इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा.
- दोस्तों नए पेज में नीचे Services(सेवायें) दिख रहा होगा उसमे से पहले नंबरे पर Member Passbook(सदस्य पासबुक) दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है .
- अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना UAN का नम्बर और अप्पना पासवर्ड डालकर साथ में एक कोड आ रहा होगा उसको भी डालना है फिर लॉग इन बटन पर क्लिक कर देना है .
- लॉग इन करने के बाद आपका डिटेल्स खुल जायेगा , आगे आप अपना मेम्बर आईडी सेलेक्ट करना होगा .
- Member ID सेलेक्ट करते ही आपको उसमे पीएफ बलेंस देखने की लिए View Passbook New,View Claim Status , View Passbook Old पर क्लिक करके अपना पैसा देख सकते है .
PF अकाउंट बैलेंस SMS के जरिए और मिस्ड कॉल से चेक करें?
SMS के जरिए इस तरह चेक करें अपना PF बैलेंस: दोस्तों अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पास हर महीने लगातार PF बैलेंस की जानकारी अपने आप मिल जाएगी। अगर आप मैसेज के द्वारा जानकारी चाहते हैं तो आपको एक मैसेज करना होगा। यह EPFOHO UAN HIN होगा इसे आपको 7738299899 पर भेजना होगा। दोस्तों आपका पीएफ खाता आधार,पैन और UAN अकाउंट से लिंक रहना चाहिए , अन्यथा थोड़ा मुस्किल हो सकता है पीएफ का पैसा देखने में .
Missed Call(मिस्ड कॉल) के जरिए इस तरह चेक करें अपना PF बैलेंस: दोस्तों आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप आसानी से इस सुबिधा का लाभ ले सकते है , दोस्तों आपका पीएफ खाता आधार,पैन और UAN अकाउंट से लिंक हो या न हो तब भी आप इस सुबिधा से पीएफ बलेंस की जानकारी पा सकते से है . सिर्फ आप अपने मोबाइल नम्बर से डायल करें – 01122901406 और कॉल कर दे इसके बाद ईपीएफओ (EPFO) से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ (PF) खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी.
PF खाते का बैलेंस UMANG एप्प से कैसे प्राप्त करें ?
उमंग मोबाइल एप्प से पीएफ खाते का पेमेंट चेक करें : दोस्तों अगर आप को अपना EPFO या PF का बलेंस पता करना है तो यह उमंग मोबाइल एप्प बहुत ही अच्छा है जो की एक सरकारी एक है इसको भारत सरकार पूरे भारत में मंजूरी दिया है जिससे लोगों को आसानी से अपना पीएफ खाते का बलेंस पता करने में कोई कठिनाई न करना पड़े , आइये जानते है आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते है –
उमंग मोबाइल ऐप से कैसे चेक करें पीएफ?
- सबसे आप अपने मोबाइल एप्प में प्ले स्टोर से इस उमंग एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
- इसके साथ ही यूजर्स 9718397183 नंबर पर मिस कॉल करके भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मिस कॉल करने पर आपको मैसेज में एक एसएमएस मिलता है में उमंग ऐप का डाउनलोड लिंक होता है लिंक पर क्लीक करने से प्ले स्टोर से इस उमंग एप्प को डाउनलोड कर सकते है ।
- उमंग एप्प इंस्टाल होने के बाद इस एप्प को एक बार ओपन करें , और EPFO के LOGO या आइकॉन पर क्लिक करे .
- इसके बाद आपको ’employee centric service’ पर क्लिक करना है।’employee centric service’ में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे – इसमें से पासबुक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना एक्टिव UAN नंबर डाल कर ‘Get OTP’ पर क्लिक करना है। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर EPFO की तरफ से तुरन्त एक OTP प्राप्त होगा उसका डाल कर आप लॉग इन हो जायेंगे .
- यहां आपको सभी EPF अकाउंट की पूरी डीटेल मिलेंगी। जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना है आपको उसे ओपन करना होगा।
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी आज की जानकारी PF अकाउंट बैलेंस SMS के जरिए और मिस्ड कॉल से चेक करें? , उम्मीद करता हूँ पसंद आया होगा पीएफ चेक करने की जानकारी , अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूले हम आपको तुरन्त मदद करेंगे आज हमने जाना उमंग मोबाइल ऐप से कैसे चेक करें पीएफ?,PF Balance Kaise Check Kare – पीएफ का पैसा यहाँ देखें आप का अपना साथी @pleaseindia धन्यवाद .आप का दिन शुभ हो .