PF Balance Kaise Dekhe : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में आज मै आप सभी की बताने वाला हूँ PF Balance Kaise Dekhe , दोस्तों अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो आपको ये जानकारी जरूर पता होनी चाहिए और अगर आप एक अर्ध सरकारी या किसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में काम करते है तब भी आपका pf कम्पनी की तरफ से बनता होगा , आप अपना PF Balance Kaise Check कर सकते है आज के हमारे पोस्ट में मै आपको कई तरीके बताने वाला हूँ , जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे की आपका PF बैलेंस आपके खाते में आ रहा है या नहीं , आप से अनुरोध है मेरे इस पोस्ट की जानकारी PF Balance Kaise Dekhe को आप पूरा पढ़े तभी आप अपना PF Balance चेक कर पाएंगे .
PF Balance Kaise Check Kare (How To Check PF Balance) ?
पी.एफ. बैलेंस कैसे पता करें : दोस्तों अगर आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है , लगभग सभी नौकरी करने वाले लोगों का ईपीएफओ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है , नौकरी वाले लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है , वहीं अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप पीएफ का पैसा देखने के लिए ईपीएफओ की साइट से, उमंग ऐप के जरिए इसके अलावा आप मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं .
मोबाइल एप्प से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ?
उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे अब हर काम के लिए मोबाइल एप्प बनाया गया है , आप इसकी मदद से अपना PF का Balance आसानी से जन सकते है दोस्तों इस मोबाइल एप्प का नाम उमंग एप्प है , यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा आइये जानते है उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करते है .
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में UMANG App को सर्च करना होगा .
- इसके बाद आपको उमंग एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके , इस एप्प को इंस्टाल करना होगा .
- उमंग एप्प को अब ओपन करना होगा , इसमें आपको EPFO सर्च करना होगा और EPFO पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके मोबाइल एप्प में EPFO की साईट खुल जाएगी .
- जैसे ही आप EPFO पर क्लिक करेंगे, आपको इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस के नीचे कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, बैलेंस चेक करने के लिए आपको View Passbook पर क्लिक करना है .
- जैसे ही आप पासबुक पर क्लिक करेंगे, आपको UAN Number डालना होगा, नंबर डालने के बाद आपको GET OTP पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी मिलेगा, एंटर ओटीपी वाली जगह पर ओटीपी डालकर सबमिट कर देंना है .
- ओटीपी डालने के बाद आपके सामने पासबुक आ जाएगी, आपने जितनी कंपनियों में काम किया उन सभी की पासबुक आपको यहां पर दिखाई देगी .
- दोस्तों अंत में पासबुक पर क्लिक करें और आपका पीएफ बैलेंस आपके सामने खुल जायेगा .
पीएफ बैलेंस कैसे पता करें Missed Call और SMS से ?
मिस्ड कॉल और एसएमएस से जाने अपना पीएफ बैलेंस : दोस्तों पीएफ बैलेंस चेक करने के बहुत से तरीके है , हमने आपको ऊपर में मोबाइल एप्प के माध्यम से कैसे चेक करना है पीएफ बैलेंस उसके बारे में बताया , अब आपको एक नए तरीके से बताने वाला हूँ जी की बहुत ही आसान है , दोस्तों अब आप अपना PF का पैसा मिस्ड कॉल और एसएमएस से जान सकते है . कैसे करना है आइये नीचे में समझते है –
- अगर आप अपने EPF Balance एसएमएस के जरिए चेक करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज करना है .
- मिस्ड-कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस पता करने के लिए आपको पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी , मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें PF Balance की जानकारी मिल जाएगी .
नोट :- दोस्तों आप अपने भाषा में मैसेज मंगवा सकते है. जैसे – हिंदी(HIN),अंग्रेजी(ENG),गुजराती(GUJ),मलयालम(MAL),पंजाबी(PUN),तमिल(TAM) ,कन्नड़(KAN),तेलुगु(TEL),मराठी(MAR) आदि
उदाहरण : हिंदी के लिए – EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज 7738299899 नंबर पर भेजना होगा .
EPFO की वेबसाइट से पीएफ का बैलेंस कैसे देखें ?
ऑनलाइन EPFO पोर्टल से PF बैलेंस जाने : दोस्तों मैंने आपको ऊपर में तीन तरीके से बताया जिसमें मिस्ड कॉल , मैसेज और उमंग मोबाइल एप्प के जरिये आप अपना PF का बैलेंस जान सकते है , नीचे अब मै आपको EPFO Portel से कैसे जान सकते है अपना PF बैलेंस इस तरीके को बताने वाला हूँ .
- सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट – https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा .
- इसके बाद इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे , ऊपर में Services लिखा होगा इसपर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद इसमें आपको For Employees पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद नीचे SERVICES का सेक्शन दिख रहा होगा इसमें आपको Member Passbook पर क्लिक कर देना है .
- आपको एक दूसरी वेबसाइट पर ले जायेगा ,इसमें आप अपना UAN संख्या , पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड भर कर Login पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद यहां आपको अपनी Member ID/मेंमबर आई़़डी को सेसक्ट करना है .
- जैसे ही आप मेंमबर आईडी चुनेंगे आपके सामने Download और View Passbook दो ऑप्शन्स दिखाई देगा .
- आप View Passbook पर क्लिक करके अपना PF बैलेंस जान सकते है .
आधार नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ?
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें : दोस्तों आधार नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि आपके पीएफ अकाउंट में आपका आधार नंबर भी जुड़ा हो, साथ ही यह भी जरूरी है कि आपका यूएएन नंबर एक्टिवेटेड और और उसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो चुका हो . इसके बाद आप आधार नंबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ये काम आप दो तरीकों से कर पाएंगे
- पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करके
- रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 पर EPFOHO UAN HIN लिखकर एसएमएस करें
अगर आपका UAN आधार नंबर से लिंक है तो आप उपरोक्त तरीका का इस्तेमाल करके आसानी से अपना PF का बैलेंस चेक कर सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी PF Balance Kaise Dekhe,उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें,पी.एफ. बैलेंस कैसे पता करें,यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें,आधार नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करेंउम्मीद करता हूँ जो भी जानकारी आप तक पहुंची आपको पसंद आया होगा , अगर इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , आपका अपना साथी www.pleasiindia.com ////
127694406
EPFO NAMBAR
My un number and password
My un number is 101353849941 password missing
9106414364
EPFO number
EPFOHO nambar
1.अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
2.दो घंटियां जाने के बाद फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
3.आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा।
U A n no. Nhi mila hai ti balance kaise check kre
1.अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
2.दो घंटियां जाने के बाद फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
3.आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा।
Pf amount of banlnec bacha hua hai
Sir Mujhe bhi chek karna hai