PF Number Kaise Pata Karen : हेल्लो दोस्तों आज की जानकारी में मै आपको बताने वाला हूँ पीएफ से सम्बंधित सारी जानकारी आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे PF से सम्बंधित जैसे – “पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से,आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें,यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें,उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें,मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें” , आदि इन सभी सवालों का जबाब मिलने वाला है . आपसे एक बिनती है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढियेगा आपके हर सवाल का हल मिल जायेगा . तो आइये जानते है PF Number Kaise Pata Karen और साथ ही साथ पीएफ का बैलेंस हर तरीके से इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगें .
मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे पता करें ?
How to get PF Number online : दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक हैं तो आप अपने मोबाइल की मदद से भी UAN या PF नंबर पता कर सकते हैं। इसके तीन तरीके हैं, जिनकी जानकारी हम एक-एक करके, यहां नीचे स्टेप बाई स्टेप देने वाले है . आइये जानते है –
1 – मिस्ड कॉल देकर पता करें अपना यूएएन नंबर –
- अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
- दो घंटियां जाने के बाद फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN या PF नंबर लिखा होगा। साथ-साथ आपके पीएफ एकाउंट में कुल PF Balance की भी जानकारी होती है .
2 – एसएमएस(sms) से पता करें अपना यूएएन नंबर –
- अपने मोबाइल पर एसएमस टाइप करिए EPFOHO UAN ENG यह अंग्रेजी भाषा में जानने के लिए मैसेज का फॉर्मेट है। अगर हिंदी में SMS मंगाना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN लिखें। अन्य भाषा में जानने के लिए, मैसेज के अंत में उस भाषा का कोड लेखना चाहिए। जैसे कि-
- Punjabi के लिए- PUN
- Gujarati के लिए – GUJ
- Marathi के लिए – MAR
- Kannada के लिए- KAN
- Telugu के लिए – TEL
- Tamil के लिए- TAM
- Malayalam के लिए- MAL
- Bengali के लिए- BEN
- अब टाइप किए हुए मैसेज को EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेज दीजिए।
- आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें, आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance जानकारी शामिल होगी।
3 – कम्पनी द्वारा पीएफ जमा होने का मैसेज के द्वारा –
अगर आपके PF Account में आपका मोबाइल नंबर दर्ज है और हर महीने जब कंपनी की ओर से आपके PF Account में पैसा जमा होगा तो उसकी सूचना आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है। इन मैसेज में आपका UAN या PF नंबर भी दर्ज होता है।
मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ?
दोस्तों पीएफ बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते है . PF खाते का बैलेंस जानने के लिए एसएमएस, मिस्ड कॉल, ईपीएफओ ऐप या उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल की मदद से बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि घर बैठे ऑनलाइन PF खाते का बैलेंस जान सकते है .
SMS से कैसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कमें यह मैसेज ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट में लिखना है .
- इसके बाद पीएफ खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नम्बर पर 7738299899 पर भेजें देना है .
- इस तरह से SMS kके माध्यम से पीफ बैलेंस जान पाएंगे .
मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस –
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के फोन नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा .
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें .
- मिस्ड कॉल करने के बाद, आपको अपने पीएफ विवरण के साथ एक एसएमएस मिलेगा , जसमें बैलेंस की पूरी जानकारी दी गयी होगी .
आधार नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ?
आधार नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें : दोस्तों आपको बता दें सरकार ने अब सभी EPF खाता धारकों/UAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है , बिना आधार लिंक वाले अकाउंट से पीएफ या पेंशन संबंधी काम ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे। यहां तक कि कंपनियां भी बिना आधार लिंक वाले खातों में पैसा जमा नहीं कर पाएंगी , इसलिए अगर आपने भी अभी तक अपना पीएफ अकाउंट, आधार से लिंक नहीं किया हो तो ये काम तुरंत पूरा करा लीजिए . जब भी आपके पीएफ खाते से आधार लिंक हो जायेगा तब आप अपने पीएफ का नम्बर और पीएफ़ का बैलेंस ऑनलाइन बहुत ही आसानी से कर सकते है .
- पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करके .
- रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 पर EPFOHO UAN HIN लिखकर एसएमएस करें
यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें : दोस्तों ये बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका माना जाता है , इसके लिए ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी , मिस्ड कॉल के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिसमें पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी और साथ में यदि आप अपना UAN नम्बर भूल गएँ है तो इस एसएमएस में आपको आपका UAN नम्बर या पीएफ नम्बर की जानकारी लिखी हुई मिल जायेगी
उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें ?
Umang app se PF kaise Check Kare : दोस्तों आप भी एंड्राइड मोबाइल चलाते होंगे , और बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन आपके फ़ोन में दिख रहा होगा उसी प्रकार से पीएफ खाते का बैलेंस की जानकारी और UAN नम्बर से सम्बंधित और साथ में EPFO से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस उमंग एप्प में मिल जाएगी .
- पीएफ खाते का बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले UMANG ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा .
- UMANG ऐप आपको मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेगा . आपको इस एप्प को इस्न्ताल करना होगा .
- UMANG एप्प को ओपन करना होगा , फिर इसमें EPFO ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा .
- इसके बाद “Employees Services” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद “View Passbook” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
- आगे अपना यूएएन नंबर दर्ज करके फिर Get OTP पर क्लिक करना होगा .
- आपके पीएफ खाते से रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक EPFO की तरफ से OTP आएगा .
- इसके बाद ओटीपी को दर्ज करना होगा और आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी .
ऑनलाइन पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से ?
पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से : दोस्तों अगर आपके पीएफ खाते की केवाईसी अपडेट हो तो नीचे बताए गए दो स्टेप में मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें
- मिस्ड कॉल करने के बाद, आपको अपने पीएफ विवरण के साथ एक एसएमएस मिलेगा , इसमें बैलेंस की पूरी जानकारी होगी .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “PF Number Kaise Pata Karen” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा कि “पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से,आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें,यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें,उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें,मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करे”,अगर इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है , हम और हमारी टीम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे .