PFMS Se 2024 Ka Scholarship Kaise Dekhe : उत्तर प्रदेश के सभी छात्र को मेरा प्रणाम है , भाइयों आप सभी के लिए अच्छी खबर आ गयी गई , यूपी में अध्यनरत सभी छात्र/छात्रों के लिए बड़ी खबर है अब अपनी आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है . और इस माह मार्च में अंत तक आपके खाते में आपका स्कालरशिप आने वाला है .
अगर अभी तक अपना स्कालरशिप का स्टेटस नहीं देखा है तो आप जल्दी से चेक कर लें . आज के पोस्ट PFMS Se 2024 Ka Scholarship Kaise Dekhe के माध्यम से मै आप सबको ऑनलाइन , बैंक जाकर , ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर ऑफलाइन कैसे अपने स्कालरशिप 2024 का भुगतान देख सकते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ .
PFMS Se 2024 Ka Scholarship Kaise Dekhe Online?
यूपी स्कॉलरशिप 2024 का स्टेटस चेक करें : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा बीते दिनों से लोग काफी परेशान थे अपने स्कालरशिप की स्टेटस को लेकर , अभी कुछ ही दिन बीता है यूपी स्कालरशिप स्टेटस का लिंक असिवाते कर दिया गया है जिसे आप कभी भी अपने स्कालरशिप आवेदन की स्थिति की जाँच आसानी से कर सके .
इसे भी पढ़ें : NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check – कैसे करना है यहाँ देखें?
और आपका स्कालरशिप 2024 का भुगतान कब तक खाते में भेजे जाएगी उसका भी पता लगा सकते है और साथ में अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती हुआ होगा वो भी पता चल जायेगा , जिससे आप समय रहते स्कालरशिप 2024 फॉर्म को समाज कल्याण बिभाग से सही करवा सके जिससे जब भी स्कालरशिप का भुगतान हो आपके खाते में तुरंत पहुँच जाये .
2024 Ka Scholarship Kaise Dekhe PFMS Se?
UP Scholarship Payment Status 2024 : यदि आप भी इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो इस पेज पर दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े , यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस/ स्थिति का पता लगाने के लिए आपको UP Scholarship 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन कर अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता लगा सकते हैं , दोस्तों अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता ऑनलाइन माध्यम से खुद ही चेक कर सकते है , और अगर नहीं अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता लगा पा रहे है तो नीचे मेरे द्वारा बताये गए स्टेप तो फालो करके आप अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता आसानी से लगा सकते है .
UP Scholarship 2024 Kaise Check Kare Step By step?
यूपी छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कैसे करें : यूपी स्कॉलरशिप आवेदन और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है और स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2024 को जान सकते है , दोस्तों कैसे जानेगें नीचे देखें स्टेप बाई स्टेप आपको समझाने की कोशिश किया हूँ.
- यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस/ स्थिति का पता लगाने के लिए आपको स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- चाहे तो आप यहाँ पर दिए लिंक पर क्लिक करके UP Scholarship की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते है .
- अब आपको STUDENT वाले सेक्शन पर क्लिक करना है ,आगे तीन प्रकार के आप्शन दिख रहा होगा .
- पहला – Registration Server 1/2/3 – इस सेक्शन में केवल कक्षा 10/12/स्नातक/परास्नातक के छात्र अपना स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन कर सकता है .
- दूसरा – Fresh Login Server 1/2/3 – इस सेक्शन में कक्षा 10/12/स्नातक/परास्नातक के छात्र रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी पूरा आवेदन फॉर्म को भरता है .
- तीसरा – Renewal Login Server 1/2/3 – इस सेक्शन में कक्षा 10/12/स्नातक/परास्नातक के छात्र अपना रजिस्ट्रेशन संख्या , जन्मतिथि , पासवर्ड और दिए हुए कैप्चा कोड भर कर अपने UP Scholarship आवेदन की जाँच कर सकते है .
- दोस्तों हमें यहाँ Renewal Login Server 1 वाले सेक्शन में अपने अनुसार Prematric Student Login/Intermediate Student Login/Postmatric Other Than Inter Student Login/ Postmatric Other State Student Login वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है .
- उदाहरण के लिए Postmatric Other Than Inter Student Login को मै यहाँ सेलेक्ट करके बता रह हूँ . इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज आ जायेगा .
- नए पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या , जन्मतिथि ,पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड को भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपका पूरा डिटेल्स दिख रहा होगा , दाहिने तरफ आपको आवेदन पत्र की स्तिथि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपके आवेदन की स्तिथि दिख गयी होगी , जिसमे आपको हर स्तर की जानकारी मिल जाएगी .
Know Your Payment Se Scholarship Kaise Dekhen?
यूपी स्कालरशिप का पेमेंट कैसे पता करें : दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर में बताये गए प्रोसेस से आपने अपने आवेदन की जाँच कर लिया होगा , और अब जानते है कि आपका भुगतान कब होगा इसके विषय में pfms की वेबसाइट पर आपको पता चलेगा या फिर आप UMANG मोबाइल एप्प से भी अपना यूपी स्कालरशिप का पैसा देख सकते है .
- सबसे पहले आपको https://pfms.nic.in/ के वेबसाइट पर जाना होगा .
- PFMS के वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए यहाँ पर Know Your Payment क्लिक करें .
- दोस्तों PFMS के होमपेज पर पहुँचने के बाद नीचे KNOW YOUR PAYMENT लिखा दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर देना है .
- उम्मीद करता हूँ PFMS के वेबसाइट पर पहुँच गए होंगे इसमें पूँछी गयी सारी जानकारी जैसे – बैंक का नाम ,बैंक खाता नम्बर भरना है और Send OTP On Registerd Mobile No पर क्लिक करना होगा .
- आया हुआ OTP को बॉक्स में डालें और Submit/View बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपका पेमेंट अगर आया होगा तो यहाँ पर दिखाई देगा , अन्यथा Error दिखाई देगा .
- अगर Error दिखाई दे रहा है तो आपका स्कालरशिप कुछ दिन बाद आयेगा , आप कुछ दिन के बाद इस वेबसाइट पर चेक करते रहें .
UP Ka Scholarship Kab Aayega 2024?
UP Scholarship Kab Aayega 2024 : आपको बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार सभी पात्र विद्यार्थियों को उनकी छात्रवृति का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट खाते में 15मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच में आधार से लिंक बैंक खाते में DBT के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेगी .
अगर अभी तक आपने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आप जल्दी से अपने बैंक जाकर खाते को आध्हर से मैपिंग करवा ले अन्यथा की स्थिति में आपको यूपी स्कालरशिप का पेमेंट नहीं मिलेगा .
इसे भी जाने : Aadhar Ko Bank Khata Se Kaise Link Kare-घर बैठे आधार से जोड़े अपना बैंक खाता , इन स्टेप्स करें फोलो
तो दोस्तों हमने जाना PFMS Se 2024 Ka Scholarship Kaise Dekhe ,Up Scholarship Status 2024 की जाँच कैसे करें अगर इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे आप का अपना साथी www.pleaseindia.com /////आजकी जानकारी हमने जाना Up Scholarship 2024 Ka Status Kaise Dekhe,यूपी स्कालरशिप 2024 का पेमेंट कैसे पता करें ,यूपी स्कालरशिप 2024 का पेमेंट कैसे चेक करें .
People also ask :
1.Pfms छात्रवृत्ति कैसे चेक करें?
पी एफ यम यस की वेबसाइट पर जाकर अपना छात्रवृति चेक कर सकते है .
2.मैं अपनी पीएफएमएस छात्रवृत्ति की जांच कैसे कर सकता हूं?
पीएफएमएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक खाते को , और अपना बैंक चुनकर कर आप आसानी से छात्रवृत्ति की जांच कैसे कर सकते है .
3.छात्रवृत्ति का पैसा कैसे चेक किया जाता है?
यूपी की छात्रवृति का पैसा आप अपने बैंक जाकर या फिर PFMS की साईट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी भरकर पता लगा सकते है .
4.2023 का स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?
अगर आप 2023 और 2024 में किये गए छात्रवृति का आवेदन किये है तो आप Scholarship की वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म की स्थिति की जांच और वहीँ पर अपने स्कालरशिप के भुगतान की स्थिति का पता लग सकते है .
Related searches :
Pfms se scholarship kaise check kare status,
Pfms se scholarship kaise check kare login,
pfms scholarship,
pfms bank balance check,
pfms scholarship status,
pfms payment status,
pfms know your payment by aadhaar number,
pfms nic in,