Phone Pe Par Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Phone Pe Par Account Kaise Banaye में आज हम सभी नए तरीके से फ़ोन पे पर अपने मोबाइल से ऑनलाइन अकाउंट बनाना सीखेंगे , आप से एक अनुरोध है इस जानकारी को पोर शुरू से अंत तक जरूर पढियेगा तभी आप अच्छे से फ़ोन पे पर अपना अकाउंट बना सकते है , नीचे मै Phone Pe Par Account Kaise Banaye की स्टेप्स बाई स्टेप जानकारी बताया हूँ इसे आपको पूरा मदद मिलेगा तो देर न करते हुए आइये जानते है .
फोन पे पर अकाउंट बनाने का Step by Step तरीका ?
- सबसे पहले अपने फोन में फोन पे एप्प को इंस्टॉल कर लिजिए. यदि आपने पहले ही एप्प को इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इसे दुबारा डाउनलोड करने की कोई जरुरत नही.
- और अगर नही है तो इसे अभी प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर लिजिए.
- अब इस फ़ोन पे एप्प के ऊपर हल्का सा टैप करके लॉच कीजिए. और REGISTER NOW पर टैप कीजिए.
- ऐसा करने पर आपके सामने Create PhonePe Account फॉर्म खुल जाएगा. इसमे आपको तीन जानकारी भरनी हैं. जैसे –
- Phone Number – यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर लिखिए. ध्यान रहे ये नंबर चालु होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से जुडा हुआ होना चाहिए. जैसे ही आप नंबर लिखेंगे आपको एक SMS आएगा. जिसमें OTP होगा. यदि ये नम्बर आपके मोबाiल फोन में लगा होगा तो इसे एप स्वत: पढ लेगा. और यदि किसी दूसरे मोबाiल फोन में सिम कार्ड लगा हुआ है तो फिर आपको खुद ओटीपी लिखकर वेरीफिकेशन करना होगा.
- Full Name – मोबाइल नम्बर वेरीफाई कराने के बाद अपना पूरा नाम इस बॉक्स में लिखें.
- Passcode – इस बॉक्स में एप्प की सुरक्षा के लिए चार अंको का एक पासकोड बनाए. यह पासकोड एप्प को चलाने के लिए जरूरी हैं.
- सारी जानकारी भरने के बाद CONTINUE पर टैप करके आगे बढें.
- अब आपसे एप्प में भाषा चुनवाई जाएगी. यदि आप अंग्रेजी भाषा में एप्प रखना चाहते है तो OK पर टैप करके आगे बढ जाए. नही तो हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाएँ भी आप चुन सकते हैं. अपनी भाषा चुनने के बाद ok पर टैप कर दें.
- इस तरह से आपने सफलतापूर्वक अपना फोन पे पर अकाउंट बना लिया हैं.
- इसके बाद केवाईसी तथा प्रोफाइल अपडेट करके डिजिटल दुनिया में शामिल हो सकते हैं , और आप किसी को भो फ़ोन पे एप्प से पैसा भेज और मंगवा सकते है .
Phone Pe Account Kaise Banaye In Hindi ?
दोस्तों फ़ोन पे उन सभी UPI Payment Apps में से एक सबसे अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक एप्प है। PhonePe Account आपके पास होने से आसानी से किसीभी शोपिंग Mall , Bakery Shop, Mobile Shop, किराना Shop पर फ़ोन पे एप्प से पेमेंट कर सकते है। NPCI ने नियमित रूप से कई सेवाओं की शुरुआत की है ताकि ग्राहक यूपीआई का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकें, अगर आप भुगतान करने के लिए फोनपे का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं तो अच्छी बात है। फ़ोन पे , गूगल पे आदि जैसे किसी भी UPI एप्प का उपयोग करना अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है।
फोन पे एप्प क्या है और फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे PhonePe एक मोबाइल पेमेंट एप्प हैं. जिसका इस्तेमाल हम सभी मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जाता हैं. यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं. जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं. फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं. यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिंक होता हैं. मगर, इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं. जब आपके मोबाइल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे एप्प पर अपना अकाउंट भी बनाया होगा .
Phone Pe पर Account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
दोस्तों Phone Pay पर Account बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजे होना आवश्यक है , फ़ोन पर अकाउंट बनाने के लिए अप को कही जाने की जरूरत नहीं यह काम आप घर पर कर सकते है अपने मोबाइल से , दोस्त जो जरूरी दस्तावेज है नीचे मैंने लिस्ट बना दिया है इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो आपके पास नहीं होगा जैसे –
- Mobile Number(रिचार्ज होना चाहिए)
- Bank Account
- PAN Card
- Gmail Account
- PhonePe KYC करने के लिए Aadhar Card
- Internet
दोस्तों ऊपर में बताये गया सभी दस्तावेज होना चाहिए तभी आपका सुरक्षित अकाउंट बनेगा .
अपने मोबाइल से Phone Pay पर KYC कैसे करें ?
Phone pe KYC Online ही करना है, Phone pey पर KYC Online Verification के लिए नीचे की सभी प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से Phone pe पर KYC कर सकते है , kyc से आपका बहुत फायदा होगा आप हर वो फायदा उठा सकते है जो अलग एप्प पे नहीं मिलेगा .
Step-1: Phone Pe KYC करने के लिए Phone Pe profile पर क्लिक करे,
Step-2: अब यहाँ पर आपकी PhonePe अकाउंट की सारी डिटेल्स आएगा, निचे स्क्रोल करे और Verify पर क्लिक करे,
Step-3: वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद Phone Pe KYC क्यों करे और क्या Benefits मिलता है जानकारी देगा, Complete KYC पर क्लिक करे,
Step-4: अब यहाँ पर आपके पास जो डॉक्यूमेंट है सेलेक्ट करे और उसकी डिटेल्स डाले
Step-5: डिटेल्स डालने के बाद Verify पर क्लिक करे,
Step-6: अब आपकी Phone Pe KYC complete हो चुकी है।
अगर आपको PhonePe KYC Kaise Kare जानकारी में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेन्ट बॉक्स मे कमेंट करे, उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है .
फ़ोन पे अकाउंट में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें ?
दोस्तों फ़ोन पे एप्लीकेशन पर बैंक खाता जोड़ना बहुत ही आसान है नीचे मैंने कुचे आसान सा तरीका बताया हूँ आप उसको देख कर ऑनलाइन माध्यम से फ़ोन पे एप्प पर अपना अकाउंट जद सकते है कैसे करना है आइये जानते है .
- दोस्तों सबसे अपने फ़ोन पे एप्प को ओपन करना हो और Bank Account Add करने के लिए Add Bank Account पर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी जो आपका बैंक है उसको इसमें से सेलेक्ट करे .
- अब सिम 1 अथवा सिम 2 में से अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे जो आपके बैंक खाते से लिंक है और Continue पर क्लिक करे .
- याद रहे मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए अब आपके मोबाइल पर Phone Pay द्वारा एक OTP आया होगा उसको जल्दी से बॉक्स में भर दे या फिर ऑटोमेटिक भी आया otp ले सकता है .
- उसके बाद आपकी बैंक अकाउंट फ़ोन पे अकाउंट से जुड़ जायगी .
- इस तरह से आप अपना बैंक खाता जोड़ दिए होंगे आगे आप UPI PIN सेट कर लीजिये .
फ़ोन पे अकाउंट में UPI PIN कैसे बनाये ?
दोस्तों जैसा की ऊपर में हमने बताया की आप कैसे फ़ोन पे अकाउंट में अपना बैंक खाता कैसे ऐड या जोड़ सकते है आगे हम समझेगे की आप कैसे फ़ोन पे एप्प का UPI पिन बना सकते है .
STEP 1: फोनपे UPI पिन रिसेट करने के लिए फोनपे एप्लीकेशन को ओपन करें अब होम पेज में में नीचे दिए हुए MY MONEY विकल्प का चयन करें
STEP 2: MY MONEY में UPI BANK ACCOUNT का चयन करें .
STEP 3: आप यहाँ देखेंगे की आपका फोनपे से लिंक्ड बैंक अकाउंट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा साथ ही CHANGE BHIM UPI PIN तथा RESET BHIM UPI PIN का विकल्प डिस्प्ले पर होगा जिसमे आपको RESET BHIM UPI PIN का चयन करना है |
STEP 4: जैसा की हमने पहले ही बताया है BHIM UPI PIN रिसेट करने के लिए एटीएम की जरुरत होगी आप यहाँ पर अपने एटीएम नंबर के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करें आउट एटीएम की वैधता दिनांक दर्ज करें .
STEP 5 : CONTINUE बटन पर टैप करें अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा OTP दर्ज कर कहते को वेरीफाई करते ही आपका BHIM UPI PIN रिसेट हो जायेगा और आप पुनः सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे