PM Kisan 18th Installment Status :18वीं क़िस्त जारी होने की दिन और तारीख घोषित

PM Kisan 18th Installment Status : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि से हर साल सभी गरीब किसान भाइयों को छः हजार रूपये दिए जाते है जो की हर तीसरे माह में दो दो हजार की तीन किस्तों में किसान के खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजे जाते है .

PM Kisan 18th Installment Status
PM Kisan 18th Installment Status

आज के पोस्ट PM Kisan 18th Installment Status के जानकारी में सभी स्टेप बाई स्टेप जानकारी जानेंगे आप से निवेदन है आप हमारे बताए गए तरीको को फोलो करके आसानी से अपने PM Kisan 18th Installment का Status जान सकते है .

कैसे पता करें PM Kisan 18th Installment Status?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त आने वाली है , सभी पात्र किसान भाई काफी दिनों से अपने आने वाले अगले 18वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है , बीते दिनों 18 जून 2024 को 17 वीं क़िस्त सभी किसान भाइयों के खाते में DBT के माध्यम से भेज दी गयी है .

इसे भी पढ़ें : – Mobile Se Online Ticket Kaise Book Kare – अपना रेलवे टिकट कैसे बुक करें

अगर आप अपने पीम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त का स्टेटस पता करना चाहते है जो की जरूरी है उसके लिए जल्दी से मेरे द्वारा बताये गए तरीको को अपना कर आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते है . आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी .

पूरा तरीका PM Kisan 18th Installment Status चेक करने का?

पीएम किसान की 18वीं क़िस्त जल्द ही अक्टूबर माह से दिसम्बर माह के बीच में कभी भी आ सकती है , ऐसे में आपको जल्दी से अपना पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त का स्टेटस का पता लगा लेना चाहिए . आइये जानते है क्या है पूरा तरीका पीएम किसान का स्टेटस जानने का –

नोट : इसके लिए आपको अपना पीम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर होना आवश्यक है , अन्यथा आप नहीं चेक कर सकते है .

पहला चरण : सबसे पहले आप अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र में गूगल को ओपन करना होगा .

दूसरा चरण : इस दिए गए वेबसाइट : – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा , जो की पीएम किसान की सरकारी वेबसाइट है .

तीसरा चरण : पीएम किसान वेबसाइट पर पहुचने पर “Know Your Status” पर क्लिक करना होगा .

चौथा चरण : आगे आप अपना “रजिस्ट्रेशन नम्बर” डालना होगा , और बगल में दिया गया कैप्चा कोड बॉक्स में भरना होगा .

पांचवा चरण : “Get OTP” पर क्लिक करना होगा , रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ.टी.पी को भरना होगा .

अंत में सबमिट के बटन “Get Data” पर क्लिक करते ही आपके पीम किसान के 18वीं क़िस्त का स्टेटस का पता चल जायेगा .

कैसे पता करें PM Kisan Registration नम्बर 2 मिनट में?

बहुत से किसान भाई अपने पीएम किसान में किये गए आवेदन का रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं जानते है , जिससे वो काफी परेशान हो जाते है . आपको बता दें पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर बहुत ही जरूरी है जानना क्योंकि इसके बिना आप अपने आने वाले 18वीं क़िस्त का पता नहीं लगा सकते है .

नोट : पीम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता लगाने के लिए आपके पास आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर का होना जरूरी है .

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की अधिकारी वेबसाइट या फिर पीम किसान के मोबाइल एप्प पर जाना होगा .
  • उसके बाद आपको Know Your Status पर क्लिक करना होगा .
  • वहां पर आपको Know your registration no. लिखा मिल जायेगा , उसपर आपको एक बार क्लिक कर देना होगा .
  • अब यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर या अपना आधार नम्बर में से किसी एक की जानकारी भरनी होगी .
  • Get Mobile OTP के बटन पर क्लिक कर देना होगा , रजिस्टर मोबाइल मोबाइल पर प्राप्त OTP को बॉक्स में भरना होगा .
  • अंत में Get data पर क्लिक करना होगा .

ऐसा करते ही आपके पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता चल जायेगा .

PM Kisan में क्यों जरूरी है e-KYC करवाना ?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में अगर आप e-KYC नहीं करवाते है तो आपके पीएम किसान की एक भी किस्तें नहीं मिल सकती है , इसका कारन बहुत ही साधारण और जरूरी भी है , बीते दिनों जब यह eKYC नहीं था तो बहुत से लोग इसका गलत फायदा उठा रहे थे .

जो पात्र किसान थे उनको पीएम किसान का लाभ नहीं मिल पा रहा था , इसी फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए यह e-KYC को सभी किसान भाइयों के लिए जरूरी कर दिया गया है . जिससे गरीब किसानो को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके .

e-KYC हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

आपका e-KYC हुआ है या नहीं उसका पता लगाना आवश्यक है , अगर आप e-KYC नहीं करवाते है तो भी आपका दो हजार वाली एक भी क़िस्त आपके खाते में नहीं आने वाली है . उसके लिए आपको पीएम किसान के वेबसाइट पर जाकर उसका पता लगा सकते है . जो की एक दम फ्री है .

e-KYC करवाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है , आप e-KYC पीएम किसान की वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते है . और आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना e-KYC करवा सकते है .

इसे भी पढ़ें : – Land Seeding Problem Sahi Kaise Kare – Land Seeding – No का समाधान क्या है

सारांश : दोस्तों ऊपर में दी गयी जानकारी के मुताबिक आप अपने आने वाले पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त के स्टेटस का पता लगा सकते है , और e-KYC करवाना कितना जरूरी है उसके बारे में और e-KYC न करने पर क्या दिक्कत होगा के बारे में विस्तार से बताया है . इस पोस्ट की जानकारी “PM Kisan 18th Installment Status” से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करते पूँछ सकते है . धन्वाद ?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!