WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan 19th Installment Update 2025 : पीएम किसान की 19वीं किश्त 19 जनवरी को आना तय , जल्दी से अपना फार्मर रजिस्ट्री करवा लें वरना नहीं आएगी किश्त

PM Kisan 19th Installment Update 2025 : पीएम किसान की 19वीं किश्त 19 जनवरी को आना तय हो गया है , जल्दी से अपना फार्मर रजिस्ट्री करवा लें वरना नहीं आएगी किश्त और बाद में पछताते रह जायेंगे .इस साल की शुरूआत में ही केंद्र सरकार की तरफ से बहुत ही बड़ी राहत सभी किसान भाइयों के लिए प्रधान मंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त 19 जनवरी 2025 को दिन में 12 बजे सभी के खाते में पैसा भेजगें .

PM Kisan 19th Installment Update 2025
PM Kisan 19th Installment Update 2025

ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाया है तो आपको आने वाले 19 जनवरी 2025को 19वीं किश्त का पैसा नहीं मिलेगा . इसलिए समय रहते आपको सब काम छोड़ कर सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री करवा लेना है .

PM Kisan 19th Installment Update 2025?

पीएम किसान की 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को सभी किसान भाइयों के खाते में भेज चुकी है , और आने वाले 19 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त यानि 19वीं किश्त 19 जनवरी 2025 को दिन में 10 से 12 बजे के बीच सभी पात्र किसान के खाते में भेज दी जाएगी .

इसे भी जाने : UP Ration Card E-KYC Online : यूपी राशन कार्ड में E-KYC नहीं तो राशन नहीं , अब राशन कार्ड E-KYC करवाएं दिसम्बर तक

पीएम किसान सम्मान निधि में साल में तीन बार दो -दो हजार की किश्त यानि सालीना छः हजार रूपये सभी किसान को आर्थिक मदद के रूप में दी जाती है . जिससे उनको अपने खेत के लिए समय से बुवाई , सिचाईं और दावा समय – समय पर कर सके और उनको कोई भी आर्थिक समस्या न हो सके .

PM Kisan Update 2025 Beneficiary Status Check

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त 19 जनवरी 2025 को आने वाली ऐसे में सबसे पहले आपको अपने पीएम किसान की स्थिति को जांच कर लेना होगा , क्योंकि अगर आपके पीएम किसान में कोई गड़बड़ी हो तो समय रहते उसको चके कर सके और अपने आने वाले क़िस्त की जानकारी पा सके .

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा .
  • पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट के डैशबोर्ड पर “Know Your Status” आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आपको अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर , कैप्चा कोड भरना होगा .
  • उसके तुरंत बाद आपको Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा .
  • रजिस्टर मोबाइल पर छः अंक का कोड आया होगा उसको दिए गए बॉक्स में भरना होगा .
  • OTP भरने के तुरंत बाद आपको “Get Details” पर क्लिक करना होगा .

इस तरह से आपके बेनिफिशियरी स्टेटस का पता चल जायेगा और आपकी 19 वीं किश्त किस दिन आएगी उसकी जानकारी मिल जाएगी .

PM Kisan Farmer Registry Through CSC Centre

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में केंद्र सरकार के द्वारा बहुत बड़ा बदलाव किया गया है , अभी तक आपको ekyc ,आधार सीडिंग ,लैंड सीडिंग आदि ही करना होता था लेकिन इसमें एक नया वेरिफिकेशन को लाया गया है , नया वेरिफिकेशन “Farmer Registry” आपको करवाना अनिवार्य है .

अगर आप अपना फार्मर रजिस्ट्री|(Farmer Registry) करवाना चाहते है तो देर न करते हुए अपने किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करवा लेना होगा , जिसमे आपको सिर्फ 50 रुपया का शुल्क देना पड़ेगा . जो इस फार्मर रजिस्ट्री को नहीं करवाएगा उसको पीम किसान की एक भी किश्त नहीं दी जाएगी .

Farmer Registry eSign Error Solution

जब से सरकार की तरफ से फार्मर रजिस्ट्री|(Farmer Registry) करवाने के लिए खबर आया है तब से सभी किसान भाग – भाग कर अपना फार्मर रजिस्ट्री|(Farmer Registry) जन सेवा केंद्र पर करवा रहे है . लेकिन फार्मर रजिस्ट्री|(Farmer Registry) करवाते समय एक काफी दिक्कत आ रही है .\

इसे भी जाने : Farmer Registry 2025 : फॉर्मर रजिस्ट्री के नाम पर किसान हो रहे परेशान , फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं किया तो पीएम किसान की अगली क़िस्त में संकट

क्योंकि सर्वर और वेबसाइट नहीं चल पा रही है और किसान काफी परेशान है , ऐसे में आप रात में 10 बजे के बाद फार्मर रजिस्ट्री|(Farmer Registry) को करवाए आपका सफलता पूर्वक हो जायेगा . और एक बार अगर न हो तो आपको कई बार कोशिश करते रहना होगा .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.