PM Kisan Beneficiary List Village Wise : अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि का बेनिफिशियरी (लाभार्थी) लिस्ट अपने ग्राम के अनुसार देखना चाहते है तो आप जरूर देख सकते है और अगर आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि का बेनिफिशियरी स्टेटस देखना चाहते है तो उसको भी आप देख सकते है . और अगर आप अपने पीएम किसान का E-KYC का स्टेटस देखना चाहते है .
उसको भी अप देख सकते है उसके साथ – साथ अगर आप पीएम किसान में अपना मोबाइल नम्बर जोड़ना या अपडेट करना चाहते है उसको भी बहुत ही आसानी से देख सकते है , ये सब आप पीएम किसान के वेबसाइट या पीएम किसान मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते है .
PM Kisan Beneficiary List Village Wise
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का 18th Installment का भुगतान आज 05/10/2024 को हो गया है , आप अपने पीएम किसान का भुगतान हुआ है या नहीं उसकी जानकारी को बेनिफिशियरी स्टेटस के माध्यम से देख सकते है . पीम किसान का भुगतान हर चौथे महीने 2 हज़ार और साल में छः हजार पीएम किसान में रजिस्टर्ड किसान भाई के खाते में भेजे जाते है .
ऐसे में अगर आप अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन PM Kisan में नहीं किया है तो आप पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ कर सकते है . आने वाले पीएम किसान की अगली क़िस्त का लाभ ले सकते है . और ये सब काम आप अपने मोबाइल से कर सकते है .
PM Kisan Beneficiary List Village Wise Check
PM Kisan का लाभ किस – किस को मिल रहा है अगर इसकी जानकारी आप को पता करना है तो बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते है . और आपका नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में सामिल है या नहीं उसको भी देख सकते है . नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करें –
- सबसे पहले पको PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा . या आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान एप्प डाउन लोड करके कर सकते है .
- वेबसाइट के डैशबोर्ड पर नीचे Beneficiary List पर क्लिक कर देना होगा .
- खुले हुए पेज में अपना राज्य , जिला , उपजिला , ब्लाक , गाँव की जानकारी को सेलेक्ट कर लेना होगा .
- उसके बाद Get Report पर क्लिक कर देना होगा .
ऐसा करते ही आपके ग्राम के जितने लोग पीम किसान का लाभ ले रहे है उन सभी का नाम आ जायेगा , आप चाहे इसको डाउनलोड कर सकते है .
PM Kisan Beneficiary Status Check Online
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान आज कर दिया गया है , पीएम किसान की 2 हजार का भुगतान किसान के खाते में आधार BDT के माध्यम से 18वीं क़िस्त का पैसा सभी लाभार्थी को भेज दिया गया है . आप का पैसा आया या नहीं उसकी जानकारी चेक करने के लिए निम्न तरीके से चेक कर सकते है .
- सबसे पहले पीम किसान के अधिकारिक वेबसाइट :- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ .
- पीएम किसान के डैशबोर्ड पर Know Your Status पर क्लिक करें .
- अपना Registration Number की जानकारी दिए गए बॉक्स में भरें .
- साथ में दिया हुआ कैप्चा कोड को भर कर Get Mobile OTP पर क्लिक करें .
- पीएम किसान में रजिस्टर्ड मोबाइल पर छः अंक का प्राप्त OTP को भरें .
- अंत में Get Data के बटन पर क्लिक कर दें .
इस प्रकार से आपका पैसाआया है या नहीं उसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है . और अगर कोई दिक्कत है जिसकी वजह से आप का पीएम किसान का इन्सटॉलमेंट नहीं आया है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी .
PM Kisan Name Correction as Per AAdhaar
अगर आपका नाम पीएम किसान में आवेदन करते समय गलत हो गया है जिसके कारण से आपका पैसा रुका हुआ है और आप अपना नाम सही करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर फेस-ऑथेंटिकेशन या सीएससी केंद्रों के माध्यम से बायो-ऑथेंटिकेशन-आधारित ई – केवाईसी करवाना पड़ेगा .
तभी जाकर आपका पीएम किसान में नाम सुधार या सही हो सकता है . या फिर आप पीएम किसान का मोबाइल एप्प डाउनलोड करके अपने खुद ही अपना नाम सही कर सकते है . जिसमे आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा .
PM Kisan Update Mobile Number Online
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि जब शुरू किया गया था तो उस समय बहुत लोग अपना मोबाइल नम्बर नहीं डाल पाए थे , या फिर उस समय किसी और का मोबाइल नम्बर डाल दिए थे . उससे किसान भाई को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था . लेकिन अब पीएम किसान की वेबसाइट के माध्यम से .
आप अपना मोबाइल नम्बर को ऑनलाइन ही जोड़ या अपडेट कर सकते है . इसके लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट या पीएम किसान के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल नम्बर का बदलाव कर सकते है .
इसे भी जाने : PM Kisan 18th Installment Status : 5 अक्टूबर 2024 को आ रही है 2 हज़ार की क़िस्त ,अपना स्टेटस चेक कर लो वरना नहीं मिलेगी क़िस्त
सारांश : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा 05 अक्टूबर 2024 को 18वीं क़िस्त न्हेजी जा चुकी है , आज के पोस्ट के माध्यम से हमने पीएम किसान सम्बंधित जानकारी को जाना है . अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है . धन्यवाद …/