PM Kisan Ki 13 Kist Kab Aayegi : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में , आज की पोस्ट की समस्त जानकारी देश के सभी किसान भाई बंधुओ को समर्पित है , जैसा की आप सभी जानते होंगे प्रधानमंत्री अभी हाल ही में सभी किसान भाइयों के लिए 12 वीं क़िस्त 17 अक्टूबर २०२२ को सभी के खाते में भेज दिया गया था , कुछ किसान भाइयों के खाते में Land Seeding-No के कारण नहीं आ पाया था , दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में लैंड सीडिंग – नो को कैसे सही करना है और आपकी 13 वीं क़िस्त कब आने वाली है , ये सब आज के पोस्ट में जानेंगे .
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?
पीम किसान का पैसा कब आएगा : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले ये जानलेना जरूरी है कि यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या होता हो , इसमें कितना पैसा मिलता है , और इसको कौन कौन से लोग आवेदन कर सकते है , दोस्तों साल २०१४ में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना को चलाया आया था , और यह योजना वर्तमान समय में चालू है , इसमें हर साल सभी किसान भाइयों को चार महीने के अंतराल पर 2000 रुपया की साल में तीन क़िस्त दी जाती है , अब तक कुल 12 क़िस्तों को जारी कर दिया गया है , अब दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 महीने में 13 वीं क़िस्त आने वाली है .
पीएम किसान सम्मान निधि में कौन आवेदन कर सकता है ?
PM Kisan की अगली क़िस्त कब तक : दोस्तों पीएम किसान सामान निधि में सभी किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , जिनके पास खुद की खतौनी है , पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने न्यूनतम जमीन की सीमा निर्धारित की है , इसके तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो . अधिकतम जमीन की कोई सीमा निर्धारित नहीं किया या है . आपको बता दे जो सरकारी नौकरी करता है और जो बड़ा व्योसाय करता है अर्थात जो हर साल इनकम टैक्स भरता है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है .
PM Kisan योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
पीएम किसान में कौन सा डाक्यूमेंट्स लगता है : दोस्तों जो लोग अभी भी इस योजना में लाभ लेने की लिए आवेदन नहीं किया है , वह जल्दी से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन करवा लें , आने वाले अगले 13 वीं क़िस्त में आपका पैसा आ जायेगा .
- बैंक पासबुक – किसी भी बैंक का
- मोबाइल नम्बर – किसी भी कंपनी का
- खेत की खतौनी या किसान बही
- आधार कार्ड – किसान भाई – बहन का
नोट : आपके बता दे आवेदन करने के बाद आपको जनसेवा केंद्र पर जाकर ekyc करवाना जरूरी है और लैंड सीडिंग अपने लेखपाल या पटवारी से करवाना न भूलें अन्यथा आपका पैसा नहीं आयेगा .
PM Kisan 13 वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें ?
13 Installment Benificiary Status 2022 : दोस्तों अगर आपने पहले से इस योजना का लाभ ले रहे है या आपने अभी तुरंत इस पीएम किसान सम्मान निधि में आवेदन किया है या फिर जिनका 12 वी क़िस्त आ चुकी है और अपने आने वाले अगले क़िस्त का स्टेटस की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो नीचे में मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया है .
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में या लैपटॉप / कंप्यूटर में कोई सा वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा .
- उसके बाद आपको “PM Kisan” लिख कर सर्च करना होगा , अब सबसे ऊपर में दिए गए लिंक – https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना होगा .
- जैसे ही क्लिक करेंगे आप पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .[नीचे फोटो देखें]
- उसके बाद आपको थोडा नीचे आ जाना है , यहाँ पर आपको Farmers Corner लिखा मिल जायेगा .
- Farmers Corner के नीचे कई सारे सेक्शन दिखाई दे रहे होंगे जैसे – e kyc /New Farmer Registration/ Beneficiary Status / Beneficiary List / Online Refund आदि .
- आपको क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए Beneficiary Status वाले पर क्लिक कर दें है .
- अब आप अगले चरण पर पहुँच कर अपना मोबाइल नम्बर और दिया या कोड भर कर नीचे में लिखा Get Data पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपका जो भी स्टेटस होगा , यहाँ पर पता चल जायेगा .
पीएम किसान की तेरहवीं क़िस्त कब आने वाली है ?
पीएम किसान योजना २०२२ की 13 वीं क़िस्त : दोस्तों ऊपर में मैंने सारी जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में अच्छे से बता दिया है , आपको आवेदन करने के कुछ दिन इंतज़ार करना है , इसके बाद आपका पैसा आपके खाते में सीधे आ जायेगा , आपको बाते दे पहली किस्त किसानों के बैंक खाते में 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच , दूसरी किस्त किसानों के बैंक खाते में 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त किसानों के बैंक खाते में 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों को दी जाती है . हर क़िस्त पर दो हज़ार रुपया और एक साल में 6 हज़ार रूपये सभी पात्र किसानो को दिए जाते है .
इस तरह से आज हमने प्रधानमंत्री की समस्त जानकारी इस पोस्ट PM Kisan Ki 13 Kist Kab Aayegi,Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi 13th InstallmentPm Kisan 13th Installment,PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त,PM Kisan 13th Installment, के माध्यम से जान लिया है , अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है . आप जब चाहे तब इस पोस्ट के माध्यम से अपने पीम किसान का स्टेटस चेक कर सकते है , आज का हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद .