पीएम किसान की 6 क़िस्त किस दिन आएगी
pm kisan ki 6 kist kis din aayegi:पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।यह 1.12.2018 से चालू हो गया है।इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 6 हेक्टेयर / – प्रति वर्ष की आय सहायता 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि जोत / स्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसान परिवारों को प्रदान की जाएगी।योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं।फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा।1.12.2018 से 31.03.2019 की अवधि के लिए पहली किस्त वित्तीय वर्ष में ही प्रदान की गयी थी और अब आगे भी छठी किस्त वित्तीय वर्ष 2020-2021 में आएगी .

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि छठी क़िस्त कब जारी कि जायगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan ki 6 kist )– इस योजना में किसानो को एक वर्ष में 6000रु तीन किस्तों में दी जाते है चार महीने से किसानो को 2000रु दीए जाते है किसान योजना के अभी तक किसानो के खातो में 5 किस्तों डाल दी गई है किसान योजना कि शुर आत 2018 में कि गई थी लेकिन 24 फ़रवरी 2019 को किसानो के खातो में पहली क़िस्त डाली गई किसान योजना कि अगली क़िस्त कब तक आयगी के इंतजार में बैठे किसानो को बता दे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दुसरे साल कि दूसरी क़िस्त किस तारीख को जारी कि जायगी बता दे कि किसान योजना कि पांचवी क़िस्त अप्रैल 2020 को जारी की गई थी यानी प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए हर चार महीने से 2000रु कि एक क़िस्त जारी जाती है.
किसान सम्मान निधि 6 किस्त कब आएगी?
1- किसान योजना पहली क़िस्त – किसानो के लिए pm किसान योजना कि पहली क़िस्त फ़रवरी 2019 में जारी कि गई थी
2- Pm किसान योजना दूसरी क़िस्त – pm किसान योजना कि दूसरी क़िस्त अप्रैल 2 अप्रैल 2019 को जारी कि गई थी
3- किसान योजना तीसरी क़िस्त – किसानो के लिए Pm Kisan yojana कि तीसरी क़िस्त अगस्त में जरी कि गई थी
4 – पीएम किसान योजना चोथी क़िस्त – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि चोथी क़िस्त जनवरी 2020 में जारी कि गई
5- प्रधानमंत्री किसान योजना 5वी क़िस्त -किसानो के खातो में 1 अप्रैल से दी गई
6- किसान योजना कि 6th क़िस्त – pm किसान सम्मान निधि की 6 वी किस्त जल्द ही इस अगस्त महीने में किसानो के बैंक खातो में आ सकती है मोदी सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री किसान योजना लॉकडाउन के चलते तीन महीने लगातार बैंक खातो में दी जा सकती है.
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना 6th क़िस्त कैसे चेक करें
किसानों को अब जल्द ही इस साल की तीसरी किस्त मिलने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)के तहत मिलने वाली इस साल की तीसरी किस्त में किसानों को 2000 रुपये अगस्त महीने से मिलना शुरू यानी 1 अगस्त के बाद से मोदी सरकार इस योजना से जुड़े किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.तो चिलये हम आप को step by step नीचे प्रधान मंत्री की छठी क़िस्त कैसे चेक करे बता रहे है .
- दोस्तों सबसे पहले आप प्रधान मंत्री की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा चाहे तो आप यहाँ से डायरेक्ट जा सकते है कृपया नीचे क्लिक करे pm kisan samman nidhi screen shot में देखे कुछ इस तरह से दिखायी देगा .

2.अब वेबसाइट के दाए कोने पर formar corner दिखेगा ,अब इसमें कई सरे आप्शन मिल जायेंगे सिर्फ आप Benificiary Status पर एक बार क्लिक करे स्क्रीन शॉट देखे इस तरह से दिखायी देगा .आप चाहे तो डायरेक्ट यहाँ से जा सकते है नीचे click करे Benificiary Status

3.अब बेनिफिसिअरी स्टेटस ओपन होने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे स्क्रीन फोटो देखे .

- तीनों मे से किसी एक का डिटेल्स भर सकते है –
कोरोना वायरस क्या है ? कोरोना वायरस के लक्षण
- बेनिफिसिअरी स्टेटस आप तीन प्रकार से अपने स्टेटस चेक कर सकते है जिसमे आप अपने
a.आधार नम्बर b.अकाउंट नम्बर c.मोबाइल नम्बर 3.आधार नम्बर ,खाता नम्बर या मोबाइल नम्बर किसी एक को डालने के बाद आप GET DATA पर एक बार click करे
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List 4.क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से आप की पूरी डिटेल्स खुल जायेगा नीच स्क्रीन फोटो देखे .
kisan samman nidhi Update your Data Record 5.आप इसको प्रिंट आउट निकाल सकते है
दोस्तों pm kisan ki 6 kist ,PM Kisan Samman Nidhi scheme’s sixth instalment,PM Kisan Samman Nidhi scheme’s sixth instalment,पीएम किसान किसान योजना 6 वीं किश्त latest अपडेट,pm किसान की अगली क़िस्त कब आएगी,pm किसान की क़िस्त २००० कब आएगा ,pm किसान में आधार कार्ड कैसे संसोधन करे .आदि की जानकारी हमने आप को बताया है अगर कोई दिक्कत है तो कृपया नीचे कमेंट करे .
11 thoughts on “PM Kisan ki 6 Kist Kis Din Aayegi – पीएम किसान की छठी क़िस्त”