PM Kisan Online E KYC Kaise Kare – आधार कार्ड से ई – के.वाई.सी कैसे करें

PM Kisan Online E KYC Kaise Kare : दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है कृपया इस जानकारी PM Kisan Online E KYC Kaise Kare को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े तभी आप के समझ में आएगा की PM Kisan Online E KYC Kaise Kare होता है , जैसा की यह जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित है जैसा की आप सभी को जानकारी होगी कि बिना आधार को पीएम किसान सम्मान निधि से लिंक किये आप का दो हज़ार रूपया आप के खाते में जो आता था हर तीसरे माह में वह नहीं आएगा , दोस्तों कैसे लिंक करना है आइये जानते है .

पीएम किसान योजना ऑनलाइन E-KYC कैसे करें
पीएम किसान योजना ऑनलाइन E-KYC कैसे करें

पीएम किसान ऑनलाइन ई-के वाई सी कैसे करे ?

ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करे : दोस्तों सरकार का कहना है की जिसका रजिस्ट्रेशन PM KISAN के पोर्टल पे हो गया है और वह पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहा है , उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी किसानो के लिए यह नियम लागू किया है ,आपको देर न करते हुए आपको अपना आधार नम्बर pm किसान सम्मान निधि के वेबसाइट से लिक कर लेना है , लिंक करने का तरीका इस पोस्ट के माध्यम से आप खुद ही कर सकते है आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , तो दोस्तों कैसे करना है आगे हम विस्तार से समझेंगे .

पीएम किसान योजना ऑनलाइन E-KYC क्या होता है ?

पीएम किसान में  अपना kyc कैसे करे : दोस्तों आगे बढने से थोडा जान और समझ लेते है कि ये पीएम ई – के वाई सी होता क्या है और इसकी जरूरत क्यूँ पड़ी , दोस्तों देश के सभी किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ किया जा चुका है, तथा पंजीकृत किसानभाई योजना का लाभ भी प्राप्त कर रहे है , किन्तु कुछ लोग ऐसे भी है, जो फर्जीवाड़ा कर फर्जी किसान बनकर योजना की क़िस्त प्राप्त कर रहे है , ऐसे फर्जीवाड़े को समाप्त करने के लिए ही PM Kisan e KYC करावाना जरूरी किया गया है .

आधार कार्ड से ई – के.वाई.सी कैसे करें?

Pm Kisan e kyc Onlie Kaise Kare : मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है, कि वह सभी किसान जो इस योजना में आवेदन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तों को प्राप्त कर रहे है , उन्हें पीएम ई-केवाईसी कराना जरूरी है , इसका अर्थ यह है, कि देश के तक़रीबन सभी किसानो को ई-केवाईसी करवाना ही होगा, अन्यथा वह योजना की किस्तों को नहीं प्राप्त कर सकेंगे , जो किसान पहले अपने केवाईसी करवा चुके थे , वो भी दोबारा केवाईसी करवा ले , केवाईसी पूर्ण होने के बाद आपकी अगली क़िस्त सरलता से आ जाएगी .

पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई – के.वाई.सी प्रक्रिया ?

आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें : दोस्तों जैसा की आप अच्छे से समझ गए की यह पीएम किसान को आधार से क्यूँ लिंक करना पड़ेगा , दोस्तों आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है की आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक किया जा सकता है –

  • सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा ।
  • होम पेज ओपन होने पर आपको  eKYC (New) के विकल्प पर क्लिक करना होगा अथवा आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है|
  • अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर करनें के साथ ही कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा । (आधार कार्ड नंबर दर्ज करते समय पूरी सावधानी और बिल्कुल सही भरे)
  • आप आपको सर्च (Search) के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि आपको अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है|
  • इसके पश्चात आपको गेट ओटीपी (Get OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा और प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करने के पश्चात Submit of Auth पर क्लिक करे |
आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें ?
  • यदि आप ऑनलाइन ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना चाहते है, तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाना होता है |
  • आप इस पीएम किसान पर क्लिक कर पीएम किसान के होम पेज पर जा सकते है .
  • अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा .
  • इस होम पेज में आपको Farmer’s Corner के टैब में eKYC का विकल्प देखने को मिल जायेगा , इस पर क्लिक कर देना है .
PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan e KYC Kaise Kare
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा | इसके बाद सर्च/Search के बटन पर क्लिक कर देना है .
PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan e KYC Kaise Kare
  • इसके बाद आप आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बॉक्स में भरना है , और Get Mobile OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है .
PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan e KYC Kaise Kare
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा , इस ओटीपी को दर्ज कर ‘Submit OTP ’के विकल्प पर क्लिक करे |
PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan e KYC Kaise Kare
  • पुनः AADHAR OTP पर क्लिक करे , आया हुआ छः अंक का कोड को डाले और Submit For Auth पर क्लिक कर देना है .
PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan e KYC Kaise Kare
  • Submit For Auth के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाता है |
  • इस तरह से आपका योजना में ई-केवाईसी वेरिफिकेशन सफलता पूर्वक हो जाता है |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी PM Kisan Online E KYC Kaise Kare आप को बेहद पसंद आया होगा , इससे सम्बंधित आप के मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमें जरूर दें , हम आप के सवाल का जबाब तुरंत देने की कृपया करेंगे आज हमने जाना PM Kisan e KYC Kaise Kare , आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें,पीएम किसान योजना ऑनलाइन E-KYC क्या होता है आदि ,आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!