PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे पोस्ट की जानकारी PM-Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status कैसे देख सकते है , के बिषय में बताने जा रहे है , दोस्तों भारत सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी थी ,और वर्तमान समय में चल रही है , लगभग सभी राज्यों के किसान को मुहैया करा रही है ,जैसे आप सभी जानते होंगे हर तीसरे माह में दो -दो हजार रुपया दी जाती है , दोस्तों इस मार्च और अप्रैल महीने में किसानो के खाते में अगली दो हजार की क़िस्त आने वाली है , आइये जानते है कैसे आपना स्टेटस चेक कर सकते है .
पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस की जानकारी कैसे देखें ?
दोस्तों आपको ऊपर में बताया प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा पिछले 24 फ़रवरी 2019 से किसान के खाते में दो दो हजार क़िस्त के रूप में दिया जा रही है , अब तक दस क़िस्त 15 दिसम्बर 2021 तक किसानो के खाते में सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है , दोस्तों अगर आप एक किसान है , और अभी तक आपने अपने पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जल्दी से आप अपना ऑनलाइन PM KISAN सम्मान निधि में आवेदन करा ले , जिससे की अगली आने वाली क़िस्त आपके बैंक खाते में आ जाये जिससे आप अपने जरूरत को पूरा कर लें .
ऑनलाइन कैसे PM KISAN SAMMAN NIDHI में आवेदन करें ?
दोस्तों अब तक पीएम किसान का दस क़िस्त सरकार द्वारा किसान के खाते में दो दो हजार भेजी जा चुकी है , आप अगर इसका लाभ लेना चाहते है तो आप जल्दी से अपना PM KISAN SAMMAN NIDHI में आवेदन करवाले , या फिर आप खुद अपने मोबाइल से इसका ऑनलाइन पीएम किसान के वेबसाइट से खुद ही कर सकते है , आइये जानते है PM KISAN में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है .
- सबसे पहले आपको PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- इसके बाद PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट पर दाहिने तरफ FARMERS CORNER/किसानो के लिए का सेक्शन दिख रहा होगा .
- उसके नीचे New Farmer Registration/नया किसान पंजीकरण दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करना है . आपके सामने नया पेज खुल जायेगा .
- नए पेज में यदि आप ग्रामीण/गाँव से है तो Rural Farmer Registration पर टिक करें , और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban Farmer Registration पर टिक करेगे .
- आगे खुले हुए फॉर्म में आप अपने आधार कार्ड नम्बर , मोबाइल नम्बर ,डालेंगे और आप जिस राज्य से है उसको दिए गए लिस्ट से सेलेक्ट कर लेंगे और दिए गए टेक्स्ट कोड को भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है .
- अब मोबाइल पर आये हुए कोड को बॉक्स में डालना है और Continue/Submit पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको नीचे अपने सभी जानकारी को सही सही अच्छे से भरना है और सेव/Save पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा , और अब आने वाली अगली क़िस्त आपके बैंक खाते में आ जाएगी .
पीएम किसान सम्मान निधि में आवेदन सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज ?
दोस्तों PM Kisan samman Nidhi के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है, उन सभी दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है, सभी उम्मीदवार दी गयी सूची के माध्यम से दस्तावेज सम्बन्धित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- खाता खतौनी की नकल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट नम्बर और बैंक पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
पीएम किसान सम्मान निधि का Beneficiary status कैसे देखें ?
- सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपने पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन किया है या नहीं , अगर किया है तो ये जानकारी आप के लिए है , आगे देखें .
- दोस्तों अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में PM KISAN लिख कर सर्च करें , या अप यही से सीधे पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है .
- आपको नीचे Farmers Corner वाले सेक्शन में Beneficiary Status लिखा दिखाई दे रहा होगा , इसपर क्लिक कर देना है .
- खुले हुए नए पेज में दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमे पहला – Aadhar Number और दूसरा Account Number दिखाई दे रहा होगा .
- आप कोई भी जानकारी जैसे – आधार नम्बर या फिर बैंक खाता संख्या को डाल कर Get Data पर क्लिक करदे .
- अब आपके सामने आपका पूरा जानकारी खुल के आ जाएगी , कि आपका अगला और पिछला क़िस्त सम्बंधित जानकारी दिखाई दे देगा .
- इस तरह से आपका पीएम किसान का स्टेटस जान पाएंगे . अगर कोई क़िस्त नहीं आया होगा या फिर आपके आवेदन फॉर्म में कोई error दिखाई दे रहा है तो आप अपने नजदीकी कृषि भवन में जाकर इसका हल निकाल सकते है .
PM Kisan eKYC कैसे करें – PM Kisan KYC Process ?
- सबसे पहले लाभार्थी किसान को PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- नीचे Farmers Corner के सेक्शन में “ekyc” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Aadhar e kyc का विकल्प खुल जाएगा ।
- अब अपना Aadhar Number और Captcha Code डाल कर Search विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे OTP बॉक्स मैं डाल कर vairify करना होगा।
- इतना करते ही आपका E KYC Complete हो जाएगा।
- इस प्रकार आप अपना pm kisan e kyc process पूरा कर सकते हैं .
तो दोस्तों आज जी जानकारी PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status आपको कैसे लगी , उम्मीद करता हूँ अच्छी लगी होगी इस पोस्ट की जानकारी ऑनलाइन कैसे PM KISAN SAMMAN NIDHI में आवेदन करें ? सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय कमेन्ट करके जरूर दे आज हमने जाना PM Kisan eKYC कैसे करें ,पीएम किसान सम्मान निधि का Beneficiary status कैसे देखें ? आपका अपना साथी www.pleaseindia.com //////////////